Happy Hindi Diwas 2023:हिंदी को आगे बढ़ाना है,उन्नति की राह ले जाना है,भेजें ऐसे ही हिंदी दिवस शुभकामना संदेश
अपने करीबियों को हिंदी दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश (Hindi Diwas wishes)
Happy-Hindi-Diwas-2023-wishes-in-hindi-message-Hindi-Divas-quotes-shayari
हिंदी हमारी राजभाषा है। प्रतिवर्ष भारत में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है।
हिंदी दिवस के दिन सरकारी संस्थानों, स्कूलों में कहानी, निबंद और कविताओं की प्रतियोगता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
इस दिन कई कर्मचारी, शिक्षक,छात्र-छात्राएं हिंदी दिवस 2023 (Hindi Diwas 2023) पर हिंदी की महत्ता बताते हुए भाषण देते है।
कई यूजर्स सोशल मीडिया पर हिंदी दिवस शायरी(Hindi Diwas Shayari), हिंदी दिवस मैसेजेस (Hindi Diwas wishes in Hindi), हिंदी दिवस कोट्स (Hindi Diwas Quotes) एक-दूसरे को शेयर करते है।
क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस-Why celebrated Hindi Diwas
हिंदी दिवस पर अक्सर लोग अपने व्हाट्सएप स्टेट्स(Hindi Diwas Whatsapp status) को अपडेट करते है।
गौरतलब है कि स्वतंत्रता मिलने के पश्चात 14 सितंबर,1949 को संविधान सभा में हिन्दी को राजभाषा (Hindi Rajbhasha) बनाने का निर्णय लिया गया था।
यही कारण है कि प्रतिवर्ष 14 सिंतबर (14 September) को हिन्दी दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है ताकि हम अपनी राजभाषा हिंदी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और स्वंय को गौरवान्वित महसूस करें।
हालांकि इसमें भी दो राय नहीं की वर्तमान में हिंदी (Hindi) केवल हिंदी दिवस पर दिखावे के लिए रह गई है और अंग्रेजी ने इसके महत्व को आज भी कमतर ही कर रखा है
लेकिन हम सभी को मिलकर हिंदी दिवस पर ही नहीं बल्कि हमेशा हिंदी के उपयोग, हिंदी के प्रचार-प्रसार के प्रति अग्रसर रहना चाहिए।
इसलिए इसकी शुरूआत आज और अभी से करें।
अपने करीबियों को हिंदी दिवस पर भेजें ये शुभकामना संदेश (Hindi Diwas wishes).
Happy-Hindi-Diwas-2023-wishes-in-hindi-message-Hindi-Divas-quotes-shayari:
हिन्दी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह ले जाना है।
केवल इक दिन ही नहीं हमने, नित हिन्दी दिवस मनाना है।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।
हिन्दी मेरा ईमान है,
हिंदी मेरी पहचान है,
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिंदुस्तान है।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।
हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है।
‘हिंदी दिवस’ पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी,
भारत देश की शान है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !
हिंदी दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं!
Happy-Hindi-Diwas-2023-wishes-in-hindi-message-Hindi-Divas-quotes-shayari