
what is anticipatory bail.. all fact about Agrim Zamanat
कभी कभी हमें यह पूर्वानुमान होने लगता है कि हमारा विरोधी पक्ष हमें परेशान करने या हमसे बदला लेने के लिए
हमें किसी न किसी झूठे मुकदमें में उलझा सकता हैl ऐसी स्थिति में हम परेशान हो जाते हैं
और किसी न किसी तरह से मामले को नैतिक अनैतिक तरीके से मैनेज करने की कोशिश करने लगते हैंl
शायद आप जानते होंगे कि ऐसी परिस्थिति में अग्रिम जमानत एक बेहतर विकल्प होता हैl
भारत का कानून हर नागरिक को यह अधिकार देता है कि वो किसी भी मुकदमे के दायर होने के पूर्व गिरफ्तारी से बचने के लिए
अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकता हैl मेरिट के आधार पर कोर्ट उसकी याचिका को स्वीकारती है या खारिज करती हैl
अग्रिम जमानत क्या होता है ?
अग्रिम जमानत किनअपराधों के लिए दिया जाता है ? अग्रिम जमानत की प्रक्रिया क्याहोती है ?
अग्रिम जमानत की याचिका कौन दायर करता है ?
इसतरह के सवाल अक्सर आपके दिमाग में आते होंगेl आज हम इसकीविस्तार से चर्चा कर रहे हैंl
गिरफ्तारी से बचने के लिए होता है इस्तेमाल
what is anticipatory bail.. all fact about Agrim Zamanat
वैसी परिस्थिती में जब किसी मामले के आरोपी को यह एहसास होता है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है
तब वह अपने वकील के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 438 में दिए गए अधिकार काप्रयोग करता हैl
इस धारा के तहत आरोपी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर करता हैl
कोर्ट अगर इस याचिका को स्वीकृत करते हुए अग्रिम जमानत को मंजूरी दे देती है
तो अगले आदेश तक उसे कोई भी गिरफ्तार नहीं कर सकताl
अग्रिम जमानत याचिका एफआईआर दर्ज होने के पहले भी दायर की जा सकती है
अगर किसी भी व्यक्ति को यह आशंका है कि उसे फंसाने के लिए झूठा मुकदमा दायर होने वाला हैl
इसके बाद कोर्ट पुलिस को आदेश देती है कि आरोपी को सात दिनों के भीतर अगर एफआईआर हुआ है
तो उसकी कॉपी मुहैया कराई जाए ताकी वो अपने नियमित जमानत के लिए प्रयास कर सकेl
what is anticipatory bail.. all fact about Agrim Zamanat
मुकदमा दायर करने वाले को भी अधिकार
जब कोई भी आरोपी अग्रिम जमानत याचिका दायर करता है तो उसकी सूचना विरोधी पक्ष यानी अभियोजन पक्ष को भी दी जाती है
ताकी जिस दिन इस याचिका पर सुनवाई शुरु हो तो वो भी आकर अपना पक्ष प्रस्तुत रखे या इसका विरोध करेl
कोर्ट दोनों पक्षों की बात सुनती हैl अग्रिम जमानत के पक्ष में कानूनविदों द्वारा एक तर्क यह भी दिया जाता है कि
इससे फर्जी मुकदमों पर अंकुश लगता हैl इसमें कोई शक नहीं कि रंजिश की वजह से फर्जी मुकदमे भी खूब दायर किए जाते हैंl
अंतिम फैसला कोर्ट का
अग्रिम जमानत के मामले में कोर्ट याचिकाकर्ता को कई शर्तों में बांध देता है
जिसमें सबसे प्रमुख होता है कि वो बिना कोर्ट के आदेश से भारत नहीं छोड़ सकताl चूंकि अंतिम फैसला कोर्ट को ही करना होता है
इसलिए कोर्ट याचिकाकर्ता के रिकॉर्ड की भी समीक्षा करता है कि
इसके पूर्व भी उसके विरुद्ध कभी इस तरह का या कोई भी संज्ञेय अपराध का आरोप लगाया गया है अथवा नहींl
सभी बिंदुओं पर गहनतापूर्वक विमर्श के बाद ही कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाता हैl
what is anticipatory bail.. all fact about Agrim Zamanat