astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-July-2023 starsigns-zodiacsigns
23 जुलाई 2023 राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन, रविवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज आपको लाभ और भाग्यवृद्धि का योग है। बंधु-स्वजनों से लाभ होगा। सम्बंधो में प्रेम और सन्मान की प्रधानता रहेगी। परंतु मध्याहन के बाद आप चिंतातुर रहेंगे जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
दिन उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-July-2023 starsigns-zodiacsigns
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
अपनी कोशिशों से प्रसन्नता मिलेगी। कोई खास काम निपटाने पर आपको शांति मिलेगी। कोई पुरस्कार भी आपको मिल सकता है।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
दिन शुभ फलदायी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं। धन-वृद्धि तथा पदोन्नति होने के योग हैं। व्यापार में किए गए सौदे में सफलता मिल सकती है। परिजनों तथा मित्रों के साथ सुखद क्षणों का आनंद प्राप्त कर सकेंगे।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
आज अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-July-2023 starsigns-zodiacsigns
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। जिसके साथ आप रहते हैं, उससे वाद-विवाद करने से बचें।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी। परिवार के साथ कलह होने की भी संभावना है। कोई पूंजी-निवेश करते समय सावधानी बरतें।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-July-2023 starsigns-zodiacsigns
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज बातचीत से कुशलता आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है।
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आज वरिष्ठ से आपको पदोन्नति या लम्बे वक़्त से लटके किसी काम के पूरे होने का तोहफ़ा मिल सकता है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज आलस्य से बचकर सक्रिय हो जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा। मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे। महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा।
astrology-in-hindi want-to-know-your-daily-horoscope 23rd-July-2023 starsigns-zodiacsigns
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
नोट : यह राशिफल आपके नाम के पहले अक्षर से बताया गया है जिन जातकों को अपनी जन्म तारीख या राशि का नाम नहीं मालूम वो जातक अपने नाम के पहले अक्षर से राशिफल जान सकते है l यह राशिफल सिर्फ और सिर्फ आपके भविष्य की जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है यह सही हो हम इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं करते
(इनपुट सोशल मीडिया से)