25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
Weekly Horoscope 25th September to 1st October-मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है।
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
25 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
सप्ताह में परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। इस सप्ताह निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। संभव है आप अपने प्रिय को टॉफ़ी-चोकलेट वग़ैरह दें। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें इस सप्ताह अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अगर आप किसी विवाद में उलझ जाएँ तो तल्ख़ टिप्पणी करने से बचिए। आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरुवार और तारीख : 27,28
वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
यह सप्ताह ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं। दफ़्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी पर क्रोध ज़ाहिर करेंगे, तो आपको तुरन्त प्रतिक्रिया मिल सकती है। इसलिए ख़ुद पर क़ाबू रखेंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 25,25
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। हर निवेश को सावधानीपूर्वक अंजाम दें और ग़ैर-ज़रूरी नुक़सान से बचने के लिए उचित सलाह लेने में न हिचकिचाएँ। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से यह सप्ताह बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। कामकाज में आपको काफ़ी फ़ायदा हो सकता है। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।
यह सप्ताह आपके लिए 66 % शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार व शनिवार और तारीख : 29,30
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
शारीरिक लाभ के लिए,यह सप्ताह विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें।इस सप्ताह आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। रोमांस के लिए अच्छा सप्ताह है। इस सप्ताह आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। इस सप्ताह काफ़ी दिमाग़ी कसरत मुमकिन है। इस सप्ताह अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। रविवार/सोमवार आपक अच्छा समय नहीं है l संभल कर चलें l
यह सप्ताह आपके लिए 62% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार व गुरूवार और तारीख : 27,28
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
अनुभवी लोगों से इस सप्ताह जुड़कर यह जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जीवनसाथी की वजह से आपकी कोई योजना या कार्य गड़बड़ हो सकता है; लेकिन धैर्य बनाए रखेंl इस सप्ताह लगता है कि आपके वरिष्ठ आपके साथ देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए इस सप्ताह काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।यह सप्ताह आपको ख़ुश रखने के लिए माता-पिता और दोस्त पूरी कोशिश करेंगे। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है। आपका सप्ताह मंगलमय हो l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 25,26
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगी l पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है lअपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप बुधवार का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। घर से जुड़ी योजनाओं पर विचार करने की ज़रूरत है। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है।
यह सप्ताह आपके लिए 77% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है रविवार,सोमवार,गुरुवार और तारीख : 25,25,28
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके सप्ताह को ख़ुशनुमा बना देगा। ज़िद्दी बर्ताव न करें- इसके चलते दूसरे आहत महसूस कर सकते हैं। मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है।इस सप्ताह आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। शायद आपकी परेशानियों का अंत नजदीक आ गया है lआपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें lक्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l सप्ताह की शुरुआत अच्छे समाचारों के साथ होंगी l ऑफिस घर सभी जगह आपके लिए सुख करक होंगी l अगर नए काम की शुरुआत करना चाहते है तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है l
यह सप्ताह आपके लिए 58% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार व शनिवार और तारीख : 28,30
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद वाला सप्ताह है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है।
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 26,27
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहेगा। आर्थिक रूप से दिन लाभदयक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। कार्य व्यवसाय में अन्य लोगो की अपेक्षा कम मेहनत से लाभ अर्जित कर लेंगे। महिला वर्ग नई-नई फरमाइशें करके घर का बजट बिगाड़ेंगी। पारिवारिक संबंधो को जोड़ कर रखने का प्रयास करें। किसी अपने से दुःख और सुख दोनों ख़बरें मिल सकती है l आपके लीये विशेष यह है की आप अपने जिंदगी को किस तरफ लेकर जाना चाहते है l आपका नजरिया आपका अगला कदम ही आपके भविष्य का फैसला करेगा l
यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 25,26
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l सप्ताह के आरंभ से ही किसी विशेष कार्य को लेकर दौड़-धूप करनी पड़ेगी लेकिन आज की गई मेहनत व्यर्थ नही जाएगी देर अबेर ही सही परिणाम लाभदायक रहेंगे। सरकारी क्षेत्र से आश्चर्यजनक परिणाम मिलने से उत्साह बढेगा लेकिन अधिकारी वर्ग से बना कर रहें अन्यथा परिणाम उल्टे हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर स्थिति आपकी पकड़ में रहेगी मनचाहा लाभ मिलने से उत्साह वृद्धि होगी। घर-परिवार से आपको सहयोग मिलेगा l पर कुछ दूर के रिश्तेदार आपके कामों में अड़चन पैदा कर सकते है l अपने घर वालों के अलावा किसी पर भरोसा न करें l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व शनिवार और तारीख : 25,30
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। परोपकार की भावना भी बनी रहेगी मांगने वालों को मना नही कर सकेंगे इससे आपको आर्थिक परेशानी भी हो सकती है परन्तु कुछ समय के लिए ही। पारिवारिक जीवन उत्तम रहेगा लेकिन किसी सदस्य की मांग समय पर पूरी ना करने से नाराजगी का सामना करना पड़ेगा। सेहत सामान्य रहेगी। कहते है उस रब के घर देर है अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l यह सप्ताह नई उम्मीदों को लेकर आयेगा l जिस काम में अड़चन काफी दिनों से आ रही थी अब वो सारे काम पूरे होने लगेंगे l
यह सप्ताह आपके लिए 63% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और गुरुवार व तारीख : 25,25,
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
इस सप्ताह आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। किसी भी कार्य मे एक बार मे निर्णय नही ले सकेंगे। धर्म कर्म अथवा टोन टोटके में रुचि लेंगे। सप्ताह के आरंभिक भाग में घरेलू कार्यो की व्यस्तता रहेगी मध्यान बाद का समय व्यावसायिक गतिविधियों के कारण व्यस्त रहेगा जिसका फल धन लाभ के रूप में अवश्य मिलेगा।गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा है l
यह सप्ताह आपके लिए 68% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और मंगलवार व तारीख : 25,26
astrology-in-hindi-want-to-know-your-weeklyhoroscopes-25th-September-to-1st-October-saptahik-rashifal
Weekly Horoscope – 25 से 30 सितंबर साप्ताहिक राशिफल
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से )