26 जुलाई से 1 अगस्त साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
साप्ताहिक राशिफल 26 जुलाई से 1 अगस्त 2020 : इस सप्ताह अपने आप को बिखरने से बचाए, स्वास्थ्य नरम रहने से शारीरिक क्षमता कम रहेगी.
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
26 जुलाई से 1 अगस्त 2020 साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह
(1) मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries)
आशाओं के विपरीत रहने वाला सप्ताह है ये । सोची हुई योजनाए आरम्भ में सफल होती नजर आएंगी परन्तु सप्ताह के मध्यान तक इनसे निराशा ही मिलेगी। आप जिससे भी सहायता मांगेंगे वो भ्रम की स्थिति में रखेगा। आप आत्मनिर्भर होकर अपने कार्यो को करें। भागीदारों से धन को लेकर अनबन हो सकती है। मीठा व्यवहार रखने पर भी लोग आपको केवल कार्य निकालने के लिए इस्तेमाल करेंगे। कार्य क्षेत्र की भड़ास घर पर निकालने से घर का माहौल भी बेवजह खराब होगा। पुराने कार्यो को पूर्ण करने की चिंता रहेगी। प्रेम प्रसंगों से निराश होंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 26,27
(2) वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार तारीख 28,29
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
(3) मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
कहते है क्रोध सभी गुणों को हर लेता है और लोगो के सामने आपके छुपे हुए अवगुण आ जाते है l इसलिए आज क्रोध आने की बहुत ही ज्यादा संभावना है l गणेश जी की सेवा करने से मन प्रफुल्लित और आनंदमय रहेगा l इस सप्ताह छोटी-छोटी बातो में उलझने की बजाये कुछ कर गुजरने का है l आपकी इन्ही हरकतों की वजह से आप सफलाता के पास होते हुए भी सफल नहीं हो पा रहे है l अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l
यह सप्ताह आपके लिए 61% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख : 26,31
(4) कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
बिखरने के तो लाख बहाने मिल जायेगे, आओ हम जुड़ने के अवसर ढूंढे….l इस सप्ताह अपने आप को बिखरने से बचाए l स्वास्थ्य नरम रहने से शारीरिक क्षमता कम रहेगी। कार्यो का बोझ बढ़ने से काफी परेशानी अनुभव करेंगे फिर भी आपको व्यर्थ की दौड़-धुप करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम बेकार जाएगा प्रतिस्पर्धी इस सप्ताह आपको प्रलोभन में डालेंगे हानि ना हो जाए इसका भी विशेष ध्यान रखें। अव्यवस्था को सुधारने मे सप्ताह का अधिकांश समय ख़राब होगा। लाभ और खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में संपत्ति सम्बंधित विवाद बन सकता है जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें अन्यथा धन एवं सम्मान दोनों की हानि हो सकती है।व्यवसाय की खीज घर मे उतारने से मतभेद ज्यादा गहरायेंगे। नए कार्यो की शुरुरात अथवा निवेश से दूर रहें। बुधवार बाद से स्थिति सुधरने लगेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 28,30
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
(5) सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l पाक पकवान घर में बनेंगे उनका सेवन करें l यह सप्ताह आपके लिए विशेष हो सकता है अगर आप किसी गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे तो आपके सारे कष्ट दूर हो जायेंगे l गुरु और भगवान में हमेशा से गुरु को पहले पूजा जाता है l
कुल मिलकर यह सप्ताह आपके लिए 64% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 31, 1
(6) कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
यह सप्ताह आपके लिए चौकाने वाला होगा l आपके खुशियों की नई सौगात लेकर आयेगा l कोर्ट कचहरी आदि जगहों से शुभ समाचार मिलने की आशा है l सभी लंबित काम इस सप्ताह आसानी से पूरे हो जायेंगे l विदेशो में रहने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह खुशियां और सफलता से भरा होगा l आपके सभी अशुभता और दरिद्रता का नाश होगा इस सप्ताह l हर काम की सफलता भगवान गणेश जी की कृपा पर निर्भर करती है l आपके लिए विशेष गणेश जी को मंगलवार और बुधवार के दिन पूजा करें l आपका मंगल होगा l
यह सप्ताह आपके लिए 67% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख : 26,1
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
(7) तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
सप्ताह के मध्यान तक आपको किसी भी कार्य ने ज्यादा परिश्रम नही करना पड़ेगा जिस कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे आगे से सहयोग मिलने लगेगा। आपके संपर्क में जो भी आएगा वह कुछ ना कुछ खुशिया ही देकर जाएगा। व्यवहार कुशलता से अपने काम बना लेंगे। आर्थिक रूप से इस सप्ताह के मध्यान तक उलझन बढ़ाएगा इसके बाद धन की आमद होने से स्थिति सुधरेगी। व्यवसायी वर्ग को अनुबंध पाने के लिए खर्च करना पड़ेगा। धन संबंधित उलझने कुछ हद तक शांत रहेंगी। घर के बुजुर्ग अथवा महिलाये अकारण ही क्रोध कर सकते है जिससे वातावरण कुछ समय के लिए अशान्त बनेगा धैर्य बनाये रखें। सेहत बुधवार रात्रि में अचानक नरम बनेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 65% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शुक्रवार-शनिवार और तारीख : 31,1
(8) वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का समय मिला-जुला होगा l सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी परेशानी होगी l हर सुबह गणेशजी का ध्यान कर घर से निकलें l सोमवार का दिन आपके लिए विशेष है l आप हर किसी के साथ घुल मिल जाते है और लोग आप की इसी कमजोरी का फायदा उठाते है l भोले भंडारी की कृपा अगर चाहते है तो सोमवार बुधवार और शुक्रवार को शंकर जी के लिंग पर जा कर गाय का दूध चढ़ाएं l सभी मंगल होगा l इस समय आपका समय उत्तम नहीं चल रहा l नौक्ररी करने वाले जातकों को ऑफिस या काम की जगह पर मेहनत ज्यादा करनी होगी l आपके लिए बुधवार और गुरूवार का दिन सबसे उत्तम है l आपका मंगल हो l इस कृपा को और शुभ करना है तो भोले का ध्यान करें l ‘भोले शंकर-जटाधारी’ सभी कामों में उत्तम सफलता मिलेंगी l संसार की उत्तम से उत्तम सफलता बिना किसी मेहनत के असंभव है l
यह सप्ताह आपके लिए 67%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 29,1
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
(9) धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
इस सप्ताह आपका ध्यान अपने लक्ष्य से भटकेगा इस कारण महत्त्वपूर्ण कार्य अन्य लोगो के भरोसे छोड़ेंगे जिनके लटकने संभावना अधिक रहेगी। मानसिक रूप से चंचल रहेंगे। काम के समय मनोरंजन भारी पड़ सकता है ध्यान दें। आपका ध्यान काम पर कम और सुखोपभोग पर अधिक रहेगा लेकिन कार्य क्षेत्र पर बुधवार बाद स्थिति अनुकूल रहने से धन संबंधित समस्या नही रहेगी। नौकरी वाले लोग अन्य की अपेक्षा अधिक निश्चिन्त रहेंगे। किसी नजदीकी व्यक्ति की जमानत अथवा समझौता भी कराना पड़ेगा जिसमे ना चाह कर भी समय एवं धन की बर्बादी होगी। महिलाये घरेलू वस्तुओ की खरीददारी के साथ ही व्यक्तिगत कार्यो पर अधिक खर्च करेंगी। किसी परिजन के नखराले व्यवहार से परेशान भी रहेंगे। घर में मांगलिक कार्यक्रम की रूप रेखा बनेगी।
यह सप्ताह आपके लिए 66%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख : 29,30
(10) मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
सप्ताह मिश्रित फलदायी वाला रहेगा। आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदयक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर इस सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। व्यवसायी वर्ग की मानसिकता जोखिम वाले कार्यो से शीघ्र पैसा बनाने की रहेगी इसमे सफल भी रहेंगे। भाई-बंधुओ का सहयोग अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। सन्तानो की प्रगति से संतोष होगा। सरकारी कार्यो में धन खर्च होगा लेकिन कुछ लाभ नही मिलेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। मित्र मंडली में खर्च करने पर खुशामद होगी। गुरवार रात्रि में किसी से कलह होगी सावधान रहें।
यह सप्ताह आपके लिए 67%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख : 28,30
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
(11) कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा यह सप्ताह। धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक सुलझने पर प्रसन्नता रहेगी। कार्य व्यवसाय से प्रारंभिक परिश्रम के बाद बुधवार से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो शुक्रवार तक रुक रुक कर चलती रहेगी। मितव्ययी रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे धन कोष में वृद्धि होगी। महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगी। महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा मना नही कर सकेंगी। दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी। पर्यटन की योजना बनेगी।मन दुविधा में फंसने के कारण निर्णय क्षमता गवां देंगे। मेहनत का सार्थक फल नहीं मिलने से निराशा होगी। कोई भी अनैतिक कार्य करने से पहले परिणाम ध्यान में रखें। धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन की इच्छा व्यस्तता के चलते निरस्त करनी पड़ सकती है। गृहस्थ जीवन में भावनात्मक सम्बन्ध बनेंगे।
इस सप्ताह घर परिवार आपको यश दिलाएं
यह सप्ताह आपके लिए 69%शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है सोमवार व मंगलवार और तारीख : 28,29
(12) मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
यह सप्ताह भी आशानुकूल रहेगा। सेहत उत्तम रहने से कार्यो को मन लगाकर करेंगे लेकिन किसी के हस्तक्षेप करने से मन विक्षिप्त हो सकता है। किसी के ऊपर ध्यान ना दें एकाग्र होकर अपने कार्य मे लगे रहे धन एवं सम्मान दोनों मिलने के योग है। लेकिन उधार के व्यवहार बढ़ने से असुविधा भी होगी। व्यावसाय में वृद्धि के लिए निवेश करना शुभ रहेगा। भाई-बंधुओ का सहयोग अपेक्षाकृत कम ही रहेगा। महिलाओं को छोड़ घर के अन्य सदस्य आपसे ईर्ष्यालु व्यवहार रखेंगे। स्त्री से सुखदायक समाचार मिलेंगे।सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे सामाजिक मेलजोल बढेगा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विरोधियो से थोड़ा संभल कर चलें आपका हंसना भी किसी के दिल को अखरेगा परिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि अधिक रहेगी परिजन कामना पूर्ति के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा नाराज होंगे।
यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l
आपके लिए विशेष दिन है शनिवार तारीख : 31,1
Astrology-in-Hindi want-to-know-your-WeeklyHoroscopes 26th-july-to-1st-August-2020 SaptahikRashifal
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
इस हफ्ते जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
(इनपुट सोशल मीडिया से)