![iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and-iPhone-14-Pro-Max-here-details](/wp-content/uploads/2022/09/iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and-iPhone-14-Pro-Max-here-details.webp)
iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-here-details
टेक जाइंट कंपनी एपल(Apple)ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित नए iPhone 14 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है।
कैलिफोर्निया बेस्ड Apple ने iPhone 14 लॉन्च इवेंट में इस सीरीज के चार फाडू प्रीमियम स्मार्टफोन्स iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स को पेश किया (Apple-launched-iPhone-14-iPhone14-Plus-iPhone-14 Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-launched-here-details)है।
काफी लंबे समय से iphone यूजर्स इस लॉन्च इवेंट (iPhone-14-launch-event)का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और एपल ने भी अपने यूजर्स को निराश नहीं किया और इस वर्ष लॉन्च किए गए iphone14 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स शामिल जोड़े है।
विशेष रूप से 14 प्रो मॉडल्स में काफी सारे नए और आकर्षक बदलाव लाएं गए है और साथ ही इसके हार्डवेयर को भी दुरुस्त किया गया है।
iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स के डिजाइन और कैमरा में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से भी प्रो मॉडल्स बहुत धांसू है।
इतना ही नहीं, iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल्स को भी एपल ने अपग्रेड किया है।
iPhone 14 प्रो के लिए 9 सितंबर तक प्री ऑर्डर किया जा सकता है और यह 16 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
![iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and-iPhone-14-Pro-Max-here-details-2](/wp-content/uploads/2022/09/iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and-iPhone-14-Pro-Max-here-details-2-300x197.webp)
iPhone 14 में अपडेटेड iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होगा,जोकि आधिकारिक तौर पर 12 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
#AppleEvent #iOS16
Mark the date pic.twitter.com/jExKLEq0qt— thatnetworkguy (@rohanarsenalfc) September 7, 2022
हालांकि वर्ष 2022 में एपल ने कॉम्पैक्ट साइज वाला मिनी मॉडल नहीं लॉन्च किया है। नए मॉडल्स में कंपनी सुरक्षा फीचर्स के तौर पर क्रैश-डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी लेकर आई है।
चलिए अब बताते है iPhone 14 सीरीज के सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत:
iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-here-details
बेहद सस्ते में मिल रहा iPhone 12,यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट,फाडू डील
आईफोन 14-iPhone 14
एपल आईफोन 14 में पहले की तरह नॉच मिलती रहेगी और आईफोन 13(iPhone 13) जैसा डिजाइन दिया गया है।
इसका डिस्प्ले साइज 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा के साथ दिया गया है और iOS 16 अपडेट के साथ नए फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। नए डिवाइस में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिससे यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
Apple is releasing iOS 16 to iPhones on September 12th #iOS16 #ios pic.twitter.com/YxjC627Roy
— Ryan Ngala (@RyanNgala) September 7, 2022
कैमरा फीचर्स की बात करें तो आईफोन 14 के रियर पैनल पर दो कैमरा लेंस दिए गए हैं। इसमें 12MP का बेहतर कैमरा सेंसर दिया गया है और इसकी लो-लाइट परफॉर्मेंस 49 प्रतिशत बेहतर हुई है।
दूसरे अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ वाइड शॉट्स लिए जा सकते हैं। आईफोन 14 में फ्रंट पैनल पर 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है।
5G से लैस Apple iPhone 12 सीरीज हुई लॉन्च,जानें फीचर्स और दाम
WhatsApp लाया धांसू फीचर, Android से iPhone में अपने व्हाट्सएप डाटा को कैसे करें ट्रांसफर?
आईफोन 14 प्लस-iPhone 14 Plus
आईफोन 14 प्लस का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच रखा गया है और यह भी सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाला सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। आईफोन 14 प्लस मॉडल में कंपनी बेहतर बैटरी देने का वादा कर रही है।
इसके बाकी फीचर्स आईफोन 14 जैसे ही हैं और दोनों में केवल चुनिंदा अंतर ही हैं। सभी नए आईफोन मॉडल्स 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आए हैं और यूजर्स को ई-सिम का आसान विकल्प दे रहे हैं।
दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता
आईफोन 14 प्लस में भी डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है, जिसमें 12MP मेन सेंसर के अलावा दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है।
लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए अब एपल का फोटॉनिक इंजन काम करेगा, जिससे फ्रंट और अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ दोगुनी और मेन कैमरा से 2.5 गुना बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलेगी। यूजर्स को वीडियोज में बेहतर स्टेबलाइजेशन दिया गया है।
iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-here-details
Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message
आईफोन 14 प्रो-iPhone-14-Pro
नए प्रो मॉडल्स में एपल ने नॉच हटाते हुए इसकी जगह एक पिल-शेप का कटआउट दिया है और इस स्पेस को डायनमिक आईलैंड कह रही है।
सॉफ्टवेयर की मदद से इससे कटआउट पर खास तरह से नोटिफिकेशंस और कंट्रोल्स दिखाए जाएंगे। आईफोन 14 में 6.1 इंच का डिस्प्ले ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ दिया गया है।
नए फोन में एपल A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जिसे किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे तेज प्रोसेसर कहा जा रहा है।
आईफोन 14 प्रो में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 48MP कैमरा क्वॉड पिक्सल सेंसर और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दिया गया है।
कंपनी यूजर्स को प्रोरॉ (ProRAW) मोड में फोटोग्राफी का विकल्प इसके साथ दे रही है, जिसे 48MP में कैप्चर किया जा सकेगा और सारा डाटा स्टोर होगा।
आईफोन 14 प्रो यूजर्स को बेहतर जूम का विकल्प भी मिलेगा। ऐक्शन वीडियो फीचर के साथ यूजर्स स्टेबल 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
आईफोन 14 प्रो मैक्स-iPhone-14-Pro-Max
आईफोन 14 प्रो मैक्स में 2000nits की पीक आउटडोर ब्राइटनेस वाला 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) के साथ यूजर्स अब बिना डिवाइस अनलॉक किए टाइम और दूसरी जरूरी जानकारी देख सकेंगे।
यह डिवाइस एपल A16 चिपसेट के साथ आया है, जिसके साथ बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस और पावर बैकअप मिलने का दावा किया गया है। A16 में नया डिस्प्ले इंजन मिलता है, जिसके साथ बैटरी लाइफ कहीं ज्यादा बढ़ाई जा सकेगी।
एपल का दावा है कि नए 48MP ट्रिपल कैमरा के साथ सामान्य यूजर्स से लेकर प्रोफेशनल्स तक सभी हाई-क्वॉलिटी फोटोग्राफी कर सकेंगे।
लो-लाइट में दोगुना तक बेहतर आउटपुट मिलने की बात कही गई है। यूजर्स को नया 2X टेलीफोटो विकल्प भी दिया गया है।
अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ बेहतर मैक्रो फोटोग्राफी की जा सकेगी और कंपनी ने फ्लैश हार्डवेयर में भी सुधार किए हैं। एपल ने सिनेमैटिक वीडियोग्राफी का विकल्प भी यूजर्स को दिया है।
iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-here-details
लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज के चारों स्मार्टफोन्स की कीमत
आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 63,640 रुपये) और आईफोन 14 प्लस की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) रखी गई है।
इन डिवाइसेज के लिए 9 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर्स लिए जाएंगे और जल्द ये ग्लोबली पांच कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे।
वहीं, आईफोन 14 प्रो की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (करीब 79,570 रुपये) और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (करीब 87,540 रुपये) रखी गई है।
इन डिवाइसेज के लिए भी प्री-ऑर्डर्स 9 सितंबर से शुरू हो जाएंगे और 16 सितंबर से चार कलर ऑप्शंस में ये मार्केट में उतारे जाएंगे।
अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका
iPhone-14-launch-event-Apple-launched-iPhone-14-iPhone-14-Plus-iPhone-14-Pro-and- iPhone-14-Pro-Max-here-details