5G स्पेक्ट्रम की बोली है जारी…कौन मारेगा बाजी..?
5G Spectrum Auction : सरकार को पहले ही दिन मिलें 1.45 लाख करोड़ रुपये
5g spectrum auction updates in hindi government gets bids worth rupees 1 lakh 45 thousand crore on day1
नयी दिल्ली (समयधारा) : केंद्र सरकार को 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (5G Spectrum Auction) से पहले दिन 1.45 लाख करोड़ रुपये मिले हैं।
केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंगलवार 26 जुलाई को यह जानकारी दी।
बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू हुई है और पहले दिन चार राउंड की नीलामी हुई है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने तेजी से काम करके नीलामी की पूरी प्रोसेस को रिकॉर्ड समय में पूरा किया।
दिन के अंत तक 4 राउंड पूरे हुए हैं। अभी तक की नीलामी को देखकर लग रहा है कि इस बार सरकार को सबसे ज्यादा आय मिलेगी।
एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड फोटोशूट को लेकर मुंबई में FIR दर्ज
एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड फोटोशूट को लेकर मुंबई में FIR दर्ज
सबसे पहले बताते है कौन सी चार कंपनिया नीलामी में शामिल है l
- जियो (JIO)
- एयरटेल (AIRTEL)
- वोडाफोन-आईडिया (VODAFONE IDEA)
- अडानी (ADANI DATA)
अब जानते है की किस टेलिकॉम कंपनी ने कितने रुपये डिपाजिट के रूप में सरकार को दिए l
L
- जियो (JIO) – 14,000 करोड़ रुपये
- एयरटेल (AIRTEL) – 5500 करोड़ रुपये
- वोडाफोन-आईडिया (VODAFONE IDEA) – 2200 करोड़ रुपये
- अडानी डाटा नेटवर्क (ADANI DATA NETWORK) – 100 करोड़ रुपये – 100 करोड़ रुपये
सरकार ने नीलामी शुरू होने से पहले 80,000 से 1 लाख करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू मिलने की उम्मीद जताई थी।
ऐसे में 1.45 लाख करोड़ रुपये की आय, सरकार के पिछले अनुमानित आय से करीब डेढ़ गुना अधिक है।
सरकार को इससे पहले 2015 में स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1.09 लाख करोड़ रुपये मिले थे, जो अब तक उसे मिली सबसे अधिक रेवेन्यू है।
हमारे सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 24 गीगाहर्ट्ज के मीडियम और हाई बैंड के लिए बोली में सबसे अधिक दिलचस्पी देखी गई।
वहीं 720 मेगाहर्ट्ज के निचले बैंड के लिए भी पहली बार बोली मिली है।
साल 2019 और 2021 की नीलामी में इस बैंड के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई थी।
(इनपुट एजेंसी से भी)