breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

OMG..! क्या आज सौर तूफ़ान(Solar Storm) की वजह से होगी भारी तबाही

मोबाइल ठप्प, लाइट गुल... जाने क्या है यह नईं सौर बला (Solar Storm)

solar storm will hit earth today with the speed of 16lakh km per hour 

नईं दिल्ली (समयधारा) : विदेश ही नहीं देशभर में कोरोना का कहर अभी थमा भी नहीं है कि, 

अब एक और नईं बला से पृथ्वीवासियों का पाला पड़ने वाला हैl 

धरती की तरफ सौर तूफ़ान(Solar Storm) बड़ी तेजी से बढ़ रहा है l

‘मंगल’ ग्रह कर रहा है ‘अमंगल’..? तो आजमायें यह अचूक उपाय

सूरज की सतह से उठा भयंकर सौर तूफान 16 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है।

और यह आज यानी 12 जुलाई 2021 को कभी भी पृथ्वी से तकता सकता है l 

जिसकी वजह से दुनियाभर में घरों में बिजली गुल हो सकती है।

Market live : टाटा-रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी, बाजार ऊपर

इतना ही नहीं इस तूफ़ान का असर अगर गहरा हुआ तो इसका सीधा असर सैटेलाइट्स,

जीपीएस नैविगेशन, मोबाइल फोन सिगनल और सैटेलाइट टीवी में रुकावट आ सकती है। 

यानी की मोबाइल ठप्प, इंटरनेट बंद, सेटेलाइट ठप्प होने के वजह से टीवी भी बंद मतलब की चारों और अंधेरा ही अंधेरा l 

shayari : इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है, दूर रहकर भी कितने करीब होते है

solar storm will hit earth today with the speed of 16lakh km per hour 

वैज्ञानिकों का मानना है कि इसकी वजह से सैटेलाइट सिग्नल में दिक्क्तों आ सकती है।

रेडियो सिग्नल कम्यूनिकेशन और मौसम पर भी असर पड़ सकता है।

thoughts:भगवान कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले…

पृथ्वी के मैग्नेटिक एरिया में तूफान भी देखने को मिल सकता है। धरती का बाहरी वायुमंडल गर्म हो सकता है l 

ये भी माना जा रहा है कि बिजली की तारों में तेज करंट आ सकता है।

हालांकि, धरती पर ऐसा देखने को कम मिलता है क्योंकि पृथ्वी का चुंबकीय एरिया इसके खिलाफ सुरक्षा कवच बनाने का काम करता है।

अब हालात यह है कि आज यह सौर तूफ़ान पृथ्वी से टकराएगा, अब बस देखना यह है कि यह तूफ़ान कितना नुकसान फैलाती है l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button