breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

अब बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के, करें ऑनलाइन पेमेंट, RBI ने शुरु की सेवा

ऑनलाइन पेमेंट(Online Payment)के लिए यूपीआई 123पे (UPI123Pay) सुविधा आपको फीचर फोन (Feature Phone) पर उपलब्ध होती है।

UPI-123-pay-for-online-payment-without-smartphone-and-internet 

RBI एक ऐसी सर्विस लाया है जिसकी मदद से अब आप बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। इसकी नई सर्विस का नाम है-यूपीआई 123पे (UPI123Pay).

ऑनलाइन पेमेंट(Online Payment)के लिए यूपीआई 123पे (UPI123Pay) सुविधा आपको फीचर फोन (Feature Phone) पर उपलब्ध होती है।

यानि आपको इसके लिए किसी स्मार्टफोन की जरुरत नहीं पड़ती।बस सिंपल से बेसिक फोन पर आप आराम से बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट (UPI payment) कर सकते(UPI-123-pay-for-online-payment-without-smartphone-and-internet) है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने कहा है कि फीचर्स फोन के लिए यूपीआई 123पे (UPI123Pay) लॉन्च कर रहे है।

यह बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के भी ऑनलाइन पेमेंट करने में मदद करेगी।

आज से आपकी जेब पर पड़ेगा असर,बदल रहे है ये अहम नियम,जान लें

 

 

जानें किसे मिलेगा फायदा?

रिजर्व बैंक(Reserve Bank of India)के अनुसार, यूपीआई 123पे लॉन्च(UPI-123-pay-for-online-payment-without-smartphone-and-internet)होने से भारत के करीबन 40 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा जो कि फीचर फोन का यूज कर रहे हैं।

इससे गांवों-कस्बों या फिर छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा।

लॉन्चिंग के मौके पर गवर्नर दास ने कहा कि फीचर फोन के लिए यूपीआई से ग्रामीण इलाकों के वैसे लोगों की मदद होगी, जो स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते हैं जिसके चलते यूपीआई पेमेंट नहीं कर पाते हैं।

1st January 2022 rules change:आज 1 जनवरी से महंगा हुआ ATM कैश निकालना,ऑनलाइन फूड,फुटवियर की खरीद,जानें नए नियम

 

 

UPI123Pay कैसे करेगा काम?-how UPI123Pay works

आरबीआई के मुताबिक, यूपीआई123पे सुविधा से फीचर फोन यूजर्स तीन आसान स्टेप्स ‘कॉल करो, सेलेक्ट करो और पे करो’ में पेमेंट कर सकते हैं।

इस सुविधा के तहत लेनदेन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना होगा।

यूजर्स अपने डेबिट कार्ड(Debit Card)की डिटेल्स देकर यूपीआई पिन (UPI Pin) जनरेट कर पेमेंट कर पाएंगे। 

Online Fund Transfer (IMPS) : आपके मोबाइल से निकलेगा कैश, Mobile Wallet की लिमिट अब 5 लाख रुपये

 

 

जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी?
फीचर फोन यूजर के पास चार फीचर फोन बेस्ड पेमेंट समाधान भी होंगे। पहला- आईवीआर आधारित भुगतान समाधान, दूसरा- फीचर फोन पर ऐप बेस्ड पेमेंट, तीसरा- मिस्ड कॉल पे और चौथा- ध्वनि आधारित डिवाइस पर भुगतान। 

Aadhar pan link last date है नजदीक, ऐसे करें online लिंक, जानें linking स्टेट्स

 

क्या UPI123Pay  से जरूरी बिलों को कर सकते है पेमेंट
जी हां! बिल्कुल कर सकते हैं।आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, UPI123Pay की सुविधा के तहत फीचर फोन के जरूरी बिलों का भी भुगतान कर सकते(UPI-123-pay-for-online-payment-without-smartphone-and-internet) हैं।

वे अपने वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज भी कर सकते हैं।

मोबाइल बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स अपने अकाउंट में बैलेंस भी चेक कर पाएंगे। यहां तक की ग्राहक अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से लेकर यूपीआई पिन सेट करने और बदलने में भी सक्षम होंगे।

 

Waoo! मात्र 138 रुपये में मिल रहा ये Mini AC या Portable AC,बर्फ सी देता है कूलिंग

 

अगर कोई समस्या हुई तो क्या करें
बता दें कि आरबीआई ने आज ही डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन भी लॉन्च की है। इसका नाम डिजीसाथी है।

‘डिजीसाथी’ नाम की हेल्पलाइन वेबसाइट और चैटबॉट के माध्यम से कॉल करने वालों/यूजर्स को डिजिटल भुगतान पर उनके सभी प्रश्नों में सहायता करेगी।

यूजर्स डिजिटल भुगतान और शिकायतों पर अपने प्रश्नों के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या अपने फोन से 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं। 

 

 

क्या होता है फीचर फोन?
फीचर फोन का मतलब एक बेसिक फोन से होता है। इस फोन में केवल कॉल करने, कॉल रिसीव करने और SMS भेजने और मंगाने की सुविधा होती है।

भारत में आज भी एक बड़ी आबादी इस फोन का इस्तेमाल करता है। खासकर गांवों में लोग फीचर फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

 

UPI-123-pay-for-online-payment-without-smartphone-and-internet 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button