Trending

भारत-कनाडा टेंशन गहराया-जस्टिन ट्रूडो ने आरोप दोहराया-निज्जर की हत्या में “भारत सरकार के एजेंट” शामिल

भारत ने गुस्से से इस आरोप को खारिज कर दिया है और कनाडा में "राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा" का मुद्दा उठायाl

Canada-India-Tension JustinTrudeau repeated-the-allegation-indian-government-agents-involved-in-murder-of-hardeep-singh-nijjar-khalistani-terrorist

नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत और कनाडा का टेंशन और गहरा गया जब जस्टिन ट्रूडो अपना आरोप दोहराया

कि जून में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में “भारत सरकार के एजेंट” शामिल थे,

जो भारत में वांछित आतंकवादी थाl उन्होंने कहा कि ऐसा मानने के ‘विश्वसनीय कारण’ हैं, लेकिन उन्होंने कोई सबूत नहीं दियाl

भारत ने कल ही  कनाडा के लिए कई सारी एडवाइजरी जारी की वही भारत ने गुस्से से इस आरोप को खारिज कर दिया है

और कनाडा में “राजनीतिक रूप से क्षमा किए जाने वाले हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा” का मुद्दा उठायाl

सरकार ने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की हैl

भारत-कनाडा विवाद-PM जस्टिन ट्रूडो-हम भारत को उकसाना नहीं चाहते

भारत-कनाडा विवाद-PM जस्टिन ट्रूडो-हम भारत को उकसाना नहीं चाहते

भारत ने अपने आंतरिक मामलों में “कनाडाई राजनयिक हस्तक्षेप” का भी आरोप लगाया और देश में काम करने वाले कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम करने की मांग कीl

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में कनाडाई राजनयिक उपस्थिति भारत की तुलना में अधिक है और इसे कम करने की जरूरत हैl

इससे पहले,

Canada-India-Tension JustinTrudeau repeated-the-allegation-indian-government-agents-involved-in-murder-of-hardeep-singh-nijjar-khalistani-terrorist

कनाडा-इंडिया विवाद (Canada India Tensions) तब और बढ़ गया,

जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भारत सरकार पर इस साल की शुरुआत में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया।

इन आरोपों के कुछ ही घंटे बाद भारत ने नई दिल्ली में तैनात एक सीनियर कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया।

भारत में मंगलवार सुबह कनाडा के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के फैसले के बारे में सूचित किया गया।

Happy Ganesh Chaturthi 2023-ओम गं गणपतये नमो नमः,गणेश चतुर्थी पर करीबियों को भेजें शुभकामना संदेश,Quotes

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने का फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता को लेकर भारत की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिन में भारत से जाने का निर्देश दिया गया है।

 इससे पहले, भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘बेबुनियाद’ बताकर सिरे से खारिज कर दिया था कि खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का संभावित हाथ है।

महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी: सूत्र

ट्रूडो द्वारा संसद में निज्जर के संबंध में आरोप लगाए जाने के बाद कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने घोषणा की कि एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया गया है।

Canada-India-Tension JustinTrudeau repeated-the-allegation-indian-government-agents-involved-in-murder-of-hardeep-singh-nijjar-khalistani-terrorist

कनाडाई नागरिक निज्जर की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने इसी साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Canada India Tensions Justin Trudeau Hardeep Singh Nijjar khalistani terrorist

ट्रूडो ने संसद में कहा था कि जून में हुई निज्जर की हत्या और भारत सरकार के एजेंट के बीच संभावित संबंध के पुख्ता आरोपों की कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां पूरी सक्रियता से जांच कर रही हैं।

विदेश मंत्रालय ने भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत की संलिप्तता के आरोप ‘बेतुके’ और ‘बेबुनियाद’ हैं।

  • हरदीप सिंह निज्जर पंजाब के जालंधर जिले में स्थित भारसिंहपुर गांव का रहने वाले था। उसके खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कई मामले दर्ज थे। वह 1997 में कनाडा चला गया और वहां प्लंबर के रूप में काम किया। शुरुआती वर्षों के दौरान वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल में शामिल था। लेकिन बाद में उसने अपना खुद का संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) बनाया, जो कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन है।

महिला आरक्षण बिल – विपक्ष साथ पर क्यों हो रहा है विवाद..? जानें 33% आरक्षण की सभी बातें

  • वह 1984 के बाद पैदा हुए पंजाबी युवाओं की पहचान करने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए कट्टरपंथी बनाने में शामिल था।
  • 2014 में उसने स्वयंभू आध्यात्मिक नेता बाबा भनियारा की हत्या की साजिश रची।
  • हरदीप सिंह निज्जर 2015 में कनाडा के मिशन हिल्स में एक हथियार ट्रेनिंग शिविर के आयोजन में शामिल था।
  • उसने कथित तौर पर मनदीप सिंह धालीवाल नामक व्यक्ति को AK-47 और स्नाइपर राइफल सहित हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए ट्रेनिंग दिया। 2016 में उसने RSS नेताओं को मारने के लिए उसे पंजाब भेजा। हालांकि, मनदीप को योजना को अंजाम देने से पहले जून 2016 में गिरफ्तार कर लिया गया।
  • पंजाब पुलिस के अनुसार, निज्जर ने मोगा के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डाला (अब कनाडा में छिपा हुआ है) के साथ मिलकर 2020 में पंजाब में चार सदस्यीय KTF मॉड्यूल खड़ा किया।
  • 2021 में निज्जर डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मनोहर लाल की हत्या में शामिल था। उसने ही हिंदू पुजारी प्रज्ञा ज्ञान मुनि पर हमले का प्रयास किया था।

Canada-India-Tension JustinTrudeau repeated-the-allegation-indian-government-agents-involved-in-murder-of-hardeep-singh-nijjar-khalistani-terrorist

  • इसके अलावा उसने शक्ति सिंह की भी हत्या करने की कोशिश की, जो बरगारी बेअदबी के संबंध में दर्ज तीन मामलों में आरोपी हैं।

Whatsapp Channels विश्वभर के लिए उपलब्ध,PM Modi ने भी किया ज्वाइन,जानें कैसे बनाएं ?

  • खालिस्तानी आतंकी पर देश भर में हमलों के लिए ‘अर्श दल्ला’ की मदद से टिफिन बम भेजने का भी आरोप लगा, जिन्हें पुलिस ने सिलसिलेवार बरामद किया था।
  • खुफिया एजेंसियों के अनुसार, निज्जर सिख्स फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नून के साथ मिलकर काम कर रहा था। उसे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में सहायता प्रदान कर रहा था।
  • 14 जुलाई, 2022 को सरे में 1985 के एयर इंडिया आतंकवादी बम विस्फोट मामले में बरी किए गए सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के पीछे भी वही था।

Canada-India-Tension JustinTrudeau repeated-the-allegation-indian-government-agents-involved-in-murder-of-hardeep-singh-nijjar-khalistani-terrorist

Wednesday Thoughts: जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने…

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button