Trending

Covid-19 World : एशिया में कोरोना से मौत का आकड़ा 15000 के पार, यूरोप में 1,00,000

कोरोना का कहर पूरे विश्व में थमने का नाम ही नहीं ले रहा, US में कोरोना से मरने वालों की संख्या 40702,

covid-19 world-news-updates-in-hindi
नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना का कहर विश्व भर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा l अभी तक पूरे विश्व में कोरोना के कुल 23,66,740 केस दर्ज किये गए है l 
जिसमें से 1,66,352 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 6,23,692 मरीज ठीक भी हुए है l   
वही 15,76,696 एक्टिव केस अभी भी है l अमेरिका में तो यह सबसे ज्यादा अपना भयावह रूप दिखा रहा है l
अमेरिका में अभी तक कोरोना के 7,60,570 संक्रमित व्यक्ति पाए गए है वही इसमे से 40,702 लोगों की मौत भी हो गयी है l
यहाँ विश्व में कोरोना से मरने वाले सबसे ज्यादा व्यक्ति है l  बात करें यूरोप की तो यहाँ भी हालात कुछ कम ख़राब नहीं है l 
इटली-स्पेन-इंग्लैंड और फ्रांस में कुल कोरोना के 1062927 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पायें गए है वही 1,03,311 लोगों की मौत भी हो चुकी है l  देखा जाएँ तो 
दुनिया के अन्य देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है।
covid-19 world-news-updates-in-hindi

  • स्पेन – 2,00,210 केस – मौतें : 20852
  • इटली – 1,81,228 केस – मौतें : 24114
  • फ्रांस – 1,12,606 केस – मौतें : 19718
  • जर्मनी – 1,43,724 केस  
  • चीन – 83,804 केस 
  • यूके – 1,24,743 केस – मौतें : 16,509
  • ईरान – 83,505 केस – मौतें : 5209
  • टर्की – 86,306 केस – मौतें : 2017
  • बेल्जियम – 37,183 केस 
  • इसराइल – 13265 केस – मौतें :  164

वही अपने देश भारत का हाल भी बहुत ही ख़राब होता जा रहा है l 
कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भारत में थमने का नाम ही नहीं ले रही l
मुंबई-इंदौर-जयपुर-दिल्ली आदि बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते केस से हालात चिंताजनक हो गए है l
भारत में कोरोना के अबतक 17,656 मामले सामने आए हैं। इसमें कोरोना के 14,255 एक्टिव केसेज हैं l 
कोरोना से यमलोक जानेवालों लोगों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है l यह मौतें 559 तक जा पहुंची है l वही ठीक होने वाले मरीज 2842 हो गए है l 
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में (शनिवार रत 9 बजे तक) कोरोना के 295 नए मरीज बढ़े हैं। covid-19 world-news-updates-in-hindi

Today Covid19-news-updates 15712-corona-case-in-india 507-death, Covid 19 मौत का आंकड़ा 500 पार, जानियें शहर-शहर,गांव-गांव कोरोना का हाल
Covid 19 मौत का आंकड़ा 500 पार, जानियें शहर-शहर,गांव-गांव कोरोना का हाल
लेकिन हैरत की बात यह है कि कोविड मरीजों की संख्या के लिहाज से राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र के टॉप रहने के बावजूद कुछ लोग सुधर नहीं रहे।
पालघर में तीन लोगों की ह्त्या से आज पूरा दिन महाराष्ट्र की राजनीति गरम रही l
विपक्ष ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला l तो ठाकरें ने भी पलटवार करते हुए कहा की दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा l
हमने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ा l इस पर जातिवाद राजनीति करना गलत बात है l 
देश के 23 राज्यों के 47 जिलों से खुशखबरी आई है, जहां कभी कोरोना मरीज पाए गए थे। वहां पिछले 14 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित कोई केस नहीं आया है l 
covid-19 world-news-updates-in-hindi
कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक़्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है।
हालात ये हैं कि मजदूर दो वक़्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई और समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है
उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं। एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोज़गार नहीं मिल रहा है।
शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं।
मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं।
covid-19 world-news-updates-in-hindi
coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark, Corona ने तोड़ा 8000 का आकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आकड़ा 1000 के पार
 दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button