
नई दिल्ली:Pakistan-two major suicide attacks at Pakistan Army base during Ramadan-इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान(Ramadan 2025)जारी है और ऐसे में पाकिस्तान(Pakistan)से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है।
आतंकवादियो ने मंगलवार को पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर दो बड़े आत्मघाती हमले किए।
खबर लिखने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इन आत्मघाती हमलों में 12 लोगों की मौत और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। यह संख्या आगे भी बढ़ सकती(suicide attacks at Pakistan Army base 12 died more than 30 injured)है।
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों(Terrorists)ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू कैंटोनमेंट के सैन्य ठिकाने की दीवार को विस्फोट से उड़ा दिया और फिर इसके बाद पांच-छह आतंकवादी अंदर घुस गए।
हालांकि पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 आतकंवादियों को मार गिराया है।
Pakistan के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार,समर्थकों का पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन
जानें पाक सैन्य ठिकानों पर कैसे हुआ हमला ?
ये हमला रमजान के दौरान इफ्तार के ठीक बाद हुआ, जब लोग रोजा खोल रहे थे। आतंकियों ने दो गाड़ियों में भरे विस्फोटकों (SVBIEDs) का इस्तेमाल किया, जिससे ध्यान भटकाया और फिर दीवार तोड़कर अंदर घुसे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धमाकों के बाद आसमान में धुआं उठता दिखा और गोलीबारी की आवाजें भी सुनाई दीं।
सूत्रों के मुताबिक, ये हमला जैश-उल-फुर्सान नाम के आतंकी ग्रुप ने किया, जो हाल ही में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ मिला है।
इस ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी भी ली। बन्नू जिला अस्पताल ने 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की, हालांकि सेना ने अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं बताए।
खैबर पख्तूनख्वा पहले से रहा है आतंकियों के निशाने पर
खैबर पख्तूनख्वा(Khyber Pakhtunkhwa)ऐसा इलाका है, जहां पाकिस्तानी तालिबान जैसे आतंकी ग्रुप पहले भी हमले करते रहे हैं। ये जगह पेशावर से 200 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है और सैन्य ठिकानों के लिए अहम है।
पिछले साल नवंबर में भी यहां एक आत्मघाती हमले में 12 सैनिक मारे गए थे। वहीं, 28 फरवरी को इसी इलाके में एक मदरसे में नमाज के दौरान हुए धमाके में 5 लोग मारे गए थे, जिसमें एक बड़ा तालिबान समर्थक मौलवी भी शामिल था।
हमला उस वक्त हुआ, जब रमजान(Ramzan)चल रहा है और लोग शाम की नमाज व रोजा खोलने में व्यस्त थे।
आतंकियों ने इस मौके का फायदा उठाया। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की और सभी को मार गिराया, लेकिन नुकसान हो चुका था।
Pakistan-two major suicide attacks at Pakistan Army base during Ramadan
(इनपुट एजेंसियों से भी)