breaking_newsहेल्थ
Trending

जानियें विश्व भर में कोरोना वायरस के कितने केस..? कितनी मौतें..? सब कुछ

चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, भारत आदि देशों में कोरोना वायरस का कहर

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में दहशत का माहौल बना दिया है l
हो भी क्यों नहीं  दिन ब दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l \
वही दुनियाभर में  मौतों का आकड़ा  5000 को पार कर गया है l
शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 30000 के नीचे, निफ्टी में ट्रेडिंग बंद 
लगभग 125 देशों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले चुका है l इन्ही देशों में अपना भारत भी है l
यहाँ अभी तक 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है वही 2 लोगों की मौत भी हो गयी है l
चलियें दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खुनी जाल के बारें में l

  • चीन : 3176 लोगों की मौत और 80,800 लोग  संक्रमण के शिकार
  • इटली : 1266 लोगों की मौत, 17,660 लोगों में इसका संक्रमण
  • ईरान :   514 लोगों की मौत, 11,364 लोग इससे संक्रमित
  • फ्रांस : 79 लोगों की मौत, 

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
ऐतिहासिक गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 2919 निफ्टी 868अंक नीचे 

  • दक्षिण कोरिया :  67 लोगों की मौत, 7979 लोग इससे संक्रमित 
  • अमेरिका :  43 लोगों की मौत, जबकि 2034 लोगों में संक्रमण 
  • भारत : 2 लोगों की मौत, 85 लोग संक्रमित 

शुक्रवार को महज 24 घंटों के अंदर ही इटली में 250 लोगों की मौत हो गई।

कोरोना वायरस की वजह से एक दिन मरने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है, चीन से भी बड़ी।

ऐसा लग रहा है मानो कोरोना वायरस के लिए इटली नया वुहान बन गया है।

इटली में पिछले 24 घंटों में 250 लोगों की मौत ने इसलिए भी सबको चिंता में डाल दिया है,

क्योंकि पिछले 24 घंटों का ये आंकड़ा चीन से भी बड़ा है। इतना ही नहीं, एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है।

भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, मार्केट में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे 

बता दें कि अब तक इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1266 हो चुकी है और 17,660 लोगों में इसका संक्रमण फैल चुका है।

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 79 पहुंच गई।
चीन के बाद इटली कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित देश l 
IPL 2020 : कोरोना वायरस से आईपीएल टला अब 15 अप्रैल से होगा शुरु
कोरोना वायरस से पूरे विश्व में हाहाकार,इटली के बाजार खाली,अमेरिका में चिंता गहराई
इससे पहले, अमेरिका ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर कई गंभीर कदम उठाये है l
पहली बार अमेरिका ने यूरोप देशों के वीसा रोक दिया है l इंग्लैंड को छोड़ अमेरिका ने पूरे यूरोप के वीसा पर बैन लगा दिया है l
वही इटली में हालात काफी बदतर होते जा रहे है l  कोरोना वायरस का बड़ा  खतरा इटली में मंडरा रहा है।
इटली में इस समय तकरीबन 10,149 लोग वायरस से संक्रमित हैं। तकरीबन 630 लोगों की मौत हो चुकी है।
इटली में कुल संक्रमित लोगों में से 6.21 फीसदी लोगों की मौत हुई है। यानी चीन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली है।
corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, मार्केट में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे 
इटली की सड़कें, मॉल, रेस्टोरेंट सब खाली पड़े हैं।  चीन से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है।
चीन में तकरीबन 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
Holi Exclusive : कोरोना वायरस से लड़ाई केजरीवाल ने आप का बीजेपी में किया विलय..! शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित..!! 
इटली के शहर मिलान से बुधवार को एयर इंडिया का एक विमान बिना कोरोनोवायरस जांच के भारत पहुंचा।
एयर इंडिया का AI-138 विमान मिलान से दिल्ली तक बिना Covid-19 स्क्रीनिंग के आया। फ्लाइट में 80 यात्री सवार थे। हालांकि,
भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों और उनके सामान की स्क्रीनिंग की और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं।
सोशल मीडिया में वायरल कोरोना वायरस के फाडू वीडियो देखें बस एक क्लिक में 
पूरी दुनिया में अब तक लगभग 117,751 लोग संक्रमित हैं। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 4300 से ज्यादा  लोगों की मौत हो चुकी है।
corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
यानी कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में 3.64 फीसदी लोगों की मौत हो गई है। जबकि इटली में यह मौत का आंकड़ा दोगुना है।
इधर भारत में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।
भारत पहुंचा कोरोनावायरस, जानें लक्षण और सुरक्षित रहने के उपाय
मंगलवार को केरल में 8 महाराष्ट्र के पुणे में 3 और कर्नाटक में 3 लोगों में Covid-19 की पुष्टि हुई है।
इस तरह से भारत कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 62 पहुंच गई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बताया कि 6 अधिकारियों को ईरान भेजा गया हैं,
जहां वे सैंपलिंग और टेस्टिंग केंद्र बनाएंगे। 7 मार्च तक भारत में ईरान से 108 सैंपल आए थे।
जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी उन्हें कल भारत लाया गया है। 529 और भारतीयों का टेस्ट पुणे की लैब में चल रहा है।
corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona

जानियें कोरोना वायरस से बचने के उपाय,( Coronavirus symptoms and safety tips)

स्वास्थ्य वो बीमा (health insurance) है जो ताउम्र आपके साथ रहता है। आपकी सेहत को प्रभावित करने अब कोरोनावायरस (Coronavirus) दस्तक दे चुका है। कोरोनावायरस पहले ही विश्व में महामारी का रूप ले चुका है और अब भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है।

पूरे भारत वर्ष में कोरोनावायरस (Coronavirus) के अभी तक 6 मामले सामने आ चुके है, जिसमें दिल्ली, जयपुर और तेलंगाना भी अब शामिल हो चुका है।

कोरोनावायरस दक्षिण कोरिया, अमेरिका, भारत समेत 60 से ज्यादा देशों में संक्रमण के रूप में फैल चुका है। फिलहाल कोरोनावायरस से बचाव की कोई दवाई नहीं है। इसलिए कोरोनावायरस को रोकने का सबसे उत्तम उपाय है बचाव।

जी हां, बचाव और थोड़ी सी सावधानी की बदौलत ही आप कोरोनावायरस के संक्रमण (infection) से बच सकते है।

Coronavirus symptoms and safety tips (विश्व स्वास्थ्य संगठन –World Health Organisation)

किसी भी बीमारी के बचाव के लिए जरूरी है कि आपको उसके लक्षण पता हो। इसलिए आज हम आपको  पहले कोरोनावायरस के लक्षण बताने जा रहे है।

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona

ये है कोरोनावायरस के संक्रमण के लक्षण:

Coronavirus symptoms

नाक बहना

सिरदर्द

खांसी

गले में ख़राश

बुखार

अस्वस्थता का अहसास होना

निमोनिया, फेफड़ों में सूजन

छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना

थकान महसूस करना

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड और नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) ने कोरोनावायरस से बचने या सुरक्षित रहने के कुछ उपाय बताए है ताकि इसके संक्रमण के खतरे से बचा जा सकें।

चलिए बताते है कोरोनावायरस से बचने के क्या है उपाय:

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona

Coronavirussebachnekeupay_optimized

1.सबसे पहले प्रभावित इलाकों या लोगों के संपर्क में जाने से बचें। इसके लिए हाथ बार-बार साबुन से धोएं या हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। ख़ासकर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के फौरन बाद हाथ जरूर धोएं।

2.मास्क पहनें।

3.जिन लोगों को सांसों की परेशानी से संक्रमित मरीजों के नजदीक जाने से बचें।

4.पालतू या फिर जंगली जानवरों से दूर रहें और अधपका या कच्चा मांस न खाये।

5.छींकते समय नाक पर कपड़ा या टिशू रखें। साथ या सामने खड़े व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।

6.अपने  घर, शरीर और कपड़ो की नियमित साफ-सफाई रखें और बीमार पड़ने पर घर में ही रहे।

7.स्वास्थ्य कर्मी खुद संक्रमण से ग्रस्त न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किए जाएं।

8.गाउन, मास्क, दस्तानों के इस्तेमाल के अलावा अस्तपाल में संक्रमित मरीज़ों की गतिविधि पर नियंत्रण करने की भी सलाह दी गई

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) को ऐसे सबूत मिले हैं जिनमें क़रीब के लोगों के संक्रमित होने के मामलों की पुष्टि हुई है।

इसका कारण यह भी है कि परिवार में अगर एक व्यक्ति संक्रमित हुआ है तो उसकी देखभाल करने वाले दूसरे सदस्य को भी कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा बन जाता है।

भारत में नेशनल सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह के मुताबिक़, यह वायरस मर्स और सार्स वायरस की तरह जानवरों से ही आया है।

दस से बीस दिनों के भीतर ही यह वायरस 40 से 550 लोगों को संक्रमित कर चुका है। जो वायरस अब तक चीन तक ही सीमित था वो अब 5-6 देशों तक भी पहुंच चुका है।

हां, भारत ने एक ट्रैवल अडवाइज़री जारी की है। चीन और ईरान के लिए जारी सभी वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं।

सरकार ने इटली, कोरिया और सिंगापुर जाने को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। सरकार हालात को देखते हुए अन्य देशों को लेकर भी ऐसे क़दम उठा सकती है।

corona-virus-worldwide-effect-in-countries-like-china-italy-iran-south-korea-america-india-etc-all-news-updates-of-corona
https://www.youtube.com/watch?v=c-Zcax80gEM

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button