
stock market news updates in hindi share bazar uper band gold down
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी का रुख रहा l बड़ी गिरावट के बाद आज शेयर मार्केट ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
सेंसेक्स 1329 अंक निफ्टी 410 अंक निफ्टीबैंक 1203 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l 7 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बाउंसबैक देखने को मिला है।
शानदार बढ़त के साथ मार्च सीरीज का आगाज हुआ और सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुए।
BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। मेटल, रियल्टी, पावर शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं बैंकिंग, IT, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।
Russia-Ukraine War:पीएम मोदी ने पुतिन से की बात-रूस-यूक्रेन युद्ध-हिंसा को रोकने की अपील
Russia-Ukraine War:पीएम मोदी ने पुतिन से की बात-रूस-यूक्रेन युद्ध-हिंसा को रोकने की अपील
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1328.61 अंक यानी 2.44 फीसदी की बढ़त के साथ 55,858.52 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं निफ्टी 410.45 अंक यानी 2.53 फीसदी की मजबूती के साथ 16,658.40 के स्तर पर बंद हुआ है l
सोने चांदी के दाम (25 फरवरी 2022) stock market news updates in hindi share bazar uper band gold down
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
गिरावट के बाद भी सर्राफा बाजार में सोना 50 हजार और चांदी 65 हजार के पार कारोबार कर रहा है।
10 ग्राम सोने का भाव आज 1620 रुपये गिरकर 50,868 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी 65,165 रुपये किलो पर खुली।
24 कैरेट सोने का भाव 50,868 रुपये पर खुला। कल गुरुवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,540 रुपये पर बंद हुआ।
आज दाम में 1620 रुपये की गिरावट आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50664 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,595 रुपये रहा।
वहीं, 18 कैरेट का भाव 38151 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29758 रुपये रहा l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 264.60 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 16480.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं सेंसेक्स 1012.22 अंक यानी 1.86 फीसदी की मजबूती के साथ 55,542.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
प्री-ओपनिंग में स्टॉक मार्कट (9.01am) stock market news updates in hindi share bazar uper band gold down
प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
निफ्टी 233.00 अंक यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 16480.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं सेंसेक्स 374.96 अंक यानी 0.69 फीसदी की मजबूती के साथ 54,904.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
वैश्विक बाजारों का हाल चाल (25 फरवरी 2022)
NATO- रूस के बीच सैन्य टकराव टलने की उम्मीद में बाजारों ने राहत की सांस ली। DOW निचले स्तरों से 1000 प्वाइंट सुधरा है।
इधर एशिय़ाई बाजारों में भी 2 परसेंट तक उछाल है। SGX NIFTY भी 350 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।
इस बीच रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन के साथ खड़े अमेरिका और पश्चिमी देश हुए ।
US राष्ट्रपति बाइडेन ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने का एलान किया । लेकिन सेना नहीं भेजेंगे । उधर, फ्रांस, ब्रिटेन ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है l
कैसी रही थी कल शेयर बाजार की चाल (24 फरवरी 2022)
सेंसेक्स-निफ्टी में आज पिछले 2 सालों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है।
24 फरवरी यानी आज के कारोबार में बाजार लगातार 7वें दिन लाल निशान में बंद हुआ है।
यूक्रेन पर रशिया के आक्रमण के साथ दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में आज सबसे काला दिन रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कल फरवरी मंथ की एफएंडओ एक्सपायरी और ब्रेंट क्रूड में आए उबाल ने भी बाजार पर प्रतिकूल असर डालाl
Nawab Malik 3मार्च तक ED की हिरासत में,गिरफ्तार मलिक ने कहा-हम ‘लड़ेंगे और जीतेंगे,झुकेंगे नहीं’