breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Nawab Malik 3मार्च तक ED की हिरासत में,गिरफ्तार मलिक ने कहा-हम ‘लड़ेंगे और जीतेंगे,झुकेंगे नहीं’

जब नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया तो मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Nawab-Malik-gets-ED-custody-till-March-3-in-money-laundering-case 

मुंबई:मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering)केस में बुधवार को महाराष्ट्र(Maharashtra)के मंत्री और NCP के दिग्गज नेता नवाब मलिक(Nawab Malik) को ED ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया।कोर्ट ने नवाब मलिक को 3 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया(Nawab-Malik-gets-ED-custody-till-March-3-in-money-laundering-case है।

ईडी ने नवाब मलिक(Nawab Malik) को मुंबई के अंडरवर्ल्ड,भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बुधवार तड़के पूछताछ के बाद गिरफ्तार(ED arrested Nawab Malik in money laundering case)कर लिया था।

विशेष पीएमएलए कोर्ट ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा (NCP) नेता नवाब मलिक को अपनी हिरासत की अवधि में दवाएं ले जाने और घर का खाना खाने की अनुमति दे दी(Nawab-Malik-gets-ED-custody-till-March-3-in-money-laundering-case)है।

इससे पूर्व जब नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार किया तो मेडिकल जांच के लिए जाते समय नवाब मलिक ने कहा कि वह झुकेंगे नहीं और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

महाराष्ट्र : NCP के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री भुजबल को जमानत मिली

दक्षिण मुंबई स्थित ED कार्यालय से बाहर निकलते समय कहा, ‘हम लड़ेंगे और जीतेंगे। हम झुकेंगे नहीं।

मालूम हो कि ED ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ की है।

अंडरवर्ल्ड संबंधी गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त तथा हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई।

Big News : पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख गिरफ्तार

 

NCP कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

इससे पहले NCP कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित पार्टी मुख्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि वे राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख मलिक के साथ हैं। कार्यकर्ता ईडी के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने पार्टी कार्यालय के पास उन्हें रोक दिया। इसके बाद वे वहीं धरने पर बैठ गए।

 

 

Nawab-Malik-gets-ED-custody-till-March-3-in-money-laundering-case 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button