Trending

Russia-Ukraine-war:रूस ने यूक्रेन पर किया हमला,यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला जारी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के आदेश दे दिए,यूक्रेन से हथियार डालने को कहा

Russia-Ukraine-war-Russia-attacks-Ukraine-putin-announces-a-military-operation-in-ukraine

मास्को:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ गया(Russia-Ukraine war) है।रूस ने यूक्रेन पर आज(भारतीय समयानुसार)हमला कर दी दिया(Russia attacks Ukraine) है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin)ने यूक्रेन पर हमले के आदेश दे दिए (putin-announces-a-military-operation-in-ukraine)है।रूसी सेना(Russian Army) ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला करना शुरू कर दिया है। यूक्रेन-रूस संकट(Russia-Ukraine conflict)अब युद्ध में तब्दील हो चुका है।

रूसी सेना क्रीमिया (Crimea) के रास्ते यूक्रेन में घुसी है।रूस ने यूक्रेन से हथियार डालने को कहा है। फिलहाल पुतिन ने स्पष्ट किया है कि हम यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे(Russia-attacks-Ukraine) है।

Russia Ukraine conflict latest update:रूस पर अमेरिका ने लगाया आर्थिक प्रतिबंध,पश्चिमी देशों से व्यापार के रास्ते बंद

आम नागरिकों के ठिकानों पर नहीं। लेकिन युद्ध में हालात बद-से बद्तर हो सकते है।हजारों की संख्या में अभी भारतीय छात्र भी यूक्रेन में फंसे है।

ऐसे में रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया(Russia-Ukraine-war)है।

हालांकि भारत(India)लगातार अपने फंसे नागरिकों को लाने का काम कर ही रहा था कि अब रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है।भारतीय विमान बीच रास्ते में फंस गया है।

 हालांकि, पुतिन ने कहा है कि उनका कब्जे का इरादा नहीं है। वहीं संयुक्त राष्ट्र(UNSC) ने रूस से हमला रोकने की अपील की है। पुतिन ने आज टीवी पर एक बयान मे कहा कि मैंने मिलिट्री ऑपरेशन निर्णय लिया(Ukraine-putin-announces-a-military-operation-in-ukraine)है।

रूस के हमले के बाद यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि ‘पुतिन ने अभी यूक्रेन पर एक बड़ी चढ़ाई शुरू कर दी(Russia-Ukraine-war-Russia-attacks-Ukraine-putin-announces-a-military-operation-in-ukraine)है।

यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहर हमलों का सामना कर रहे हैं। यूक्रेन खुद की रक्षा करेगा और जीतेगा भी। दुनिया पुतिन को रोक सकती है और उसे रोकना चाहिए। एक्शन लेने का यही वक्त है।’

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) ने गुरुवार को कहा था कि रूस आने वाले दिनों में “यूरोप में एक बड़ा युद्ध” (War in Europe) शुरू कर सकता है। 

Russia ukraine conflict:पुतिन का दांव,बाइडन चित,बिना हमला रूस ने यूक्रेन को तोड़ा,UNSC में आपात बैठक,जानें पूरा खेल

वहीं युद्ध की आंशकाओं के बीच हाल ही में अमेरिका (US) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दिया था।

साथ ही ब्लिंकन ने कहा था कि दुनिया को, रूस (Russia) को उन अपराधों के लिए दंडित करने के लिए अपनी पूरी आर्थिक शक्ति (Economic Power) के साथ जवाब देना चाहिए, जो उसने पहले ही किए हैं या जिन्हें करने की वह योजना बना रहा(Russia-Ukraine-war-Russia-attacks-Ukraine-putin-announces-a-military-operation-in-ukraine) है।

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन(U.S.President Joe Biden)ने यूक्रेन के खिलाफ रूस (Russia) के कदम को देखते हुए नए प्रतिबंधों (New Sanctions) की घोषणा की है।

जो बाइडेन ने कहा, “हम रूस के दो बड़े वित्तीय संस्थानों पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा करते हैं। रूस अब पश्चिम से पैसा नहीं जुटा सकेगा और ना ही नए कर्ज लेकर हमारे बाजार या यूरोपीय बाजार में व्यापार कर सकेगा।

गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्सक और लुहांस्क को स्वतंत्र देशों का दर्जा दे दिया था और रूसी सेना को वहां जाने का आदेश दिया था। वहीं बाइडेन ने पुतिन के इस कदम की आलोचना की थी।
Russia-Ukraine-war-Russia-attacks-Ukraine-putin-announces-a-military-operation-in-ukraine
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button