Indian-railway-to-be-provide-blankets-and-sheets-again-to-passengers-in-train
नई दिल्ली:अगर आप रेल में सफर करते रहते है तो अब आपके लिए गुड न्यूज है।
भारतीय रेलवे(Indian-railway)ने घोषणा की है कि अब वे यात्रियों को ट्रेनों में फिर से चादर,कंबल और पर्दे मुहैया कराने की सुविधाएं शुरु करने जा रही(Indian-railway-to-be-provide-blankets-and-sheets-again-to-passengers-in-train)है।
दरअसल, रेलवे ने यात्रियों को गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया।
कोरोनावायरस(Coronavirus) महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी।
अब इमरजेंसी में घर बैठे बुक करा सकेंगे कंफर्म Tatkal टिकट, IRCTC ने लॉन्च किया Confirm tatkal एप
रेलवे बोर्ड(Railway Board)ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए।
भारतीय रेलवे ने दिया तोहफा, ढ़ेरों होली स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, जानियें पूरी लिस्ट
भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है।
एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है।
Indian-railway-to-be-provide-blankets-and-sheets-again-to-passengers-in-train