![Petrol-Diesel-Price-hike-today-rate-increase-4-time-in-5-days-know-your-city-rate](/wp-content/uploads/2021/02/petrol-diesel-price.jpg)
jaane petrol-diesel ki kimte know todays Petrol diesel prices in hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गयी l
जहाँ एक और करीब 137 दिनों तक तेल के दाम नहीं बढ़े थे l पर अब जैसे वह सारी कसर निकलने वाली है l
पिछले दो दिनों से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ, पर आने वाले दिनों में इनमे इजाफा तय है l
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
Petrol-Diesel price hike:आज दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों फिर लगी आग,जानें अपने शहर में रेट
इससे पहले,
एक ओर देश में गर्मी का ताप बढ़ रहा है तो वहीं लगातार सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएं(Petrol-Diesel-price-hike)जा रही है।
वैसे भी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022(Assembly Elections 2022)खत्म होने के बाद से ही कयास लगाएं जा रहे थे कि सरकार चुनावों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएंगी
और सरकार ने भी जनता और विपक्ष की उम्मीदों को पूरा करते हुए फिर से पेट्रोल-डीजल(Diesel)के दाम बढ़ा दिए(petrol-diesel-rate-today)है।
इतना ही नहीं,तेल कंपनियां अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है।कल के बाद आज फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में(Petrol-diesel-rate-hike)बढ़ोतरी कर दी गई है।
लगातार दूसरे दिन दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई(Petrol-Diesel-price-hike-by-80paise) है।
दिवाली से पहले मार्केट में तेजी, Petrol-Diesel के दामों में फिर लगी आग
अब बढ़ी कीमतों के साथ दिल्ली में डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी अब बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है।
jaane petrol-diesel ki kimte know todays Petrol diesel prices in hindi
मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत मंगलवार से बढ़ी हैं।पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं।
इतना ही नहीं,रसोई गैस की कीमत भी बढ़ा दी गई है।
अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत(LPG Cylinder price hike)में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे। इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है।
सरकार का बड़ा झटका..! 1-2….10 नहीं 25 रुपये बढ़ाये डीजल के दाम, जानियें क्या होगा इसका असर
इन शहरों में पेट्रोल और डी़जल के नए रेट
jaane petrol-diesel ki kimte know todays Petrol diesel prices in hindi
- दिल्ली – पेट्रोल 97.01 और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई – पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई – पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता – पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर
गौरतलब है कि सरकार ने अभी मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा महंगा होकर 96।21/लीटर हो गया था। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 110।82/लीटर हो गया था।
कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 105।51/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसा महंगा होकर 102।16 /लीटर हो गया था।
दिल्ली में डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 87।47 प्रति लीटर हो गया था।
4 नवंबर 2021 को जब पिछली बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई थी उस दौरान कच्चा तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 118 डॉलर तक पहुंच गयी है। इसके बावजूद 137 दिन तक कीमत नहीं बढ़ाई गई।
आज से Mother Dairy ने दिल्ली/NCR में महंगा किया दूध,जानें नया रेट