![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker
नई दिल्ली: भारत में तीसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown 3.0) को कुछ रियायतो के साथ खोला गया है। साथ ही सरकार ने देशवासियों से अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu app) डाउनलोड करने की अपील की है ताकि कोरोना (COVID19) के मामलों की ट्रैकिंग हो सकें
…लेकिन अब इसी आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) में एक बड़ी खामी का पता चला है, जिसके कारण 9 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी खतरे में है।
इस बात का दावा फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैटिस्ट (Robert Baptiste) ने किया है। उन्होंने न केवल आरोग्य सेतु एप से भारतीयों की प्राइवेसी के खतरे के बारे में ट्वीट किया (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है
बल्कि साथ ही यह भी कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस एप के बारे में जो बात कही थी वो सही है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 3.0 खोलने के साथ ही यह गाइडलाइन भी दी है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों व दुकानदारों
और अन्य जरूरी सर्विस प्रदाताओं को काम पर जाने से पहले अपने-अपने मोबाइल में भारत सरकार के कोरोना ट्रैकिंग एप (COVID-19 tracking app Aarogya Setu) को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।
ऐसे में इस एप के अंदर एक बड़ी खामी का पता लगाने वाले फ्रेंच हैकर के दावे से यूजर्स के बीच अपनी प्राइवेसी की चिंता होना स्वाभाविक है।
कौन है फ्रेंच हैकर रॉबर्ट बैटिस्ट (who is Robert Baptiste) ?
दरअसल, आरोग्य सेतु एप में एक बड़ी खामी का दावा करने वाले फ्रेंच हैकर Robert Baptiste काफी लोकप्रिय हैकर है।
इन्होंने ही आधार लीक (Aadhaar leak) का भी खुलासा किया था। इतना ही नहीं इन्होंने विश्वभर के कई डाटा लीक्स के बारे में भी खुलासे किए है।
अब फ्रेंच हैकर ने दावा किया है कि Aarogya Setu में एक बड़ी सिक्योरिटी खामी है और इससे 9 करोड़ भारतीयों की प्राइवेसी को खतरा (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है।
फ्रेंच हैकर ने अपने ट्वीट में आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) को टैग करते हुए कहा है कि ‘आरोग्य सेतु (AarogyaSetu) की सुरक्षा में खामी मिली है। 9 करोड़ भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है, क्या आप प्राइवेट में कॉन्टैक्ट कर सकते है’
ट्वीट के अंत में उन्होंने यह भी लिखा है कि राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) के बारे में जो कहा था वो सही है।
Hi @SetuAarogya,
A security issue has been found in your app. The privacy of 90 million Indians is at stake. Can you contact me in private?
Regards,
PS: @RahulGandhi was right
— Baptiste Robert (@fs0c131y) May 5, 2020
ध्यान दें कि अभी कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट करके आरोग्य सेतु एप (Aarogya Setu) को भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी के खिलाफ बताया था, जिसे केंद्र सरकार ने सिरे से नकार दिया था।
अपने इस ट्वीट के तकरीबन एक घंटे बाद रॉबर्ट ने दोबारा से ट्वीट करके कहा कि ‘उनके ट्वीट के 49 मिनट के बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है। अपने दूसरे ट्वीट में फ्रेंच हैकर ने लिखा कि
‘मेरे ट्वीट के 49 मिनट के बाद कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT और नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की टीम ने मुझसे संपर्क किया और मैंने इस एप की खामी के बारे में उन्हें बता दिया है।‘
Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker
दरअसल आरोग्य सेतु एप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने ही तैयार किया है। CERT और NIC दोनों ही भारत सरकार की संस्थाएं है।
आरोग्य सेतु एप में सिक्योरिटी की बड़ी खामी का दावा करने और भारत की दोनों संस्थाओं के द्वारा फ्रेंच हैकर से संपर्क साधने के बाद एक
और ट्वीट करके रॉबर्ट ने लिखा कि भारत के 9 करोड़ यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए उन्होंने इस एप की खामी को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया (Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker) है।
वे इस खामी के ठीक किए जाने का इंतजार कर रहे है और फिर इसके बाद वह आरोग्य सेतु एप की इस खामी के बारे में बताएंगे।
इसके बाद Aarogya Setu app टीम की ओर से एक स्टेटमेंट जारी करके कहा गया कि ‘उन्होंने फ्रेंच हैकर के साथ बातचीत कर ली है और सबकुछ परखने के बाद पता चला है कि फ्रेंच हैकर के दावे के अनुसार किसी भी यूजर की प्राइवेसी को कोई खतरा नहीं है।
हम अपने सिस्टम को की निरंतर टेस्टिंग और अपग्रेडिंग कर रहे है। आरोग्य सेतु एप यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी यूजर का डाटा और सिक्योरिटी खतरे में नहीं है।
Statement from Team #AarogyaSetu on data security of the App. pic.twitter.com/JS9ow82Hom
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) May 5, 2020
हम इस नैतिक फ्रेंच हैकर का धन्यवाद करते है। अगर किसी भी अन्य यूजर को इस एप में कोई खामी मिलती है तो वह हमें बताएं।’
आरोग्य सेतु एप के इस दावे के बाद फ्रेंच हैकर ने तुरंत ट्वीट करके कहा कि तो इसका मतलब है कि ‘आप कहना चाहते है कि ‘आपको यहां देखने के लिए कुछ नहीं मिला
हम देख लेंगे।
मैं कल वापस आपसे बात करूंगा।‘
Basically, you said "nothing to see here"
We will see.
I will come back to you tomorrow. https://t.co/QWm0XVgi3B
— Baptiste Robert (@fs0c131y) May 5, 2020
इसके बाद फ्रेंच हैकर ने तकरीबन दो घंटे बाद फिर से ट्वीट में आरोग्य सेतु को टैग करके पूछा कि ‘क्या आप ट्राइएंगुलेशन (triangulation) के बारे में जानते है?’
Do you know what triangulation is @SetuAarogya?
— Baptiste Robert (@fs0c131y) May 5, 2020
Aarogya Setu app users privacy at risk claim by French hacker