breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

Alert..! कोरोना EMI फ्रॉड से बचकर रहियें

आपके बैंक अकाउंट पर भी कोरोना वायरस की आच, बैंक अकाउंट पल में हो जाएगा खाली

Alert Corona EMI Fraud
नई दिल्ली,(समयधारा) : दोस्तों एक बार फिर हम आपको सतर्क करने आये है l
आप सभी जानते है की देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है l
जिसके चलते जिंदगी चार दीवारों के बीच थम सी गयी है l इन सब के बीच बहुत से लोगों ने बैंकों से लोन लिया है l
उन्हें अपनी ईएमआई(EMI) की काफी चिंता होगी l
सरकार ने बैंकों से EMI 3 महीने के लिए टालने को बैंक को कहा है l
RBI की देशवासियों को बड़ी सौगात, तीन महीने EMI का टेंसन ख़त्म 
अब यह 3 महीने की EMI का एक नया फ्रॉड सामने आया है l
इस फ्रॉड के तहत आपका पूरा बैंक बैलेंस आपके अकाउंट से एक झटके में गायब हो जाएगा l
और  इसका आपको पता भी नहीं चलेगा l जब तक पता चलेगा तब तक आप लूट चुके होंगे l
इस समय एक नया तरीका फ्रॉड करने का कुछ लोगों ने निकाला है l
वह आपको बैंक से कॉल किया है और आपको बताते है कि आपकी EMI टालनी के लिए कॉल है,
अगर EMI टालनी है तो OTP शेयर करें l लोग झांसे में आ जाते है और वह अपना ओटीपी(OTP) शेयर कर देते है,
जैसे ही OTP शेयर होता है वो लोग आपका पूरा बैंक बैलेंस एक झटके में खाली कर देते है l
और जब तक आपको कुछ पता चलता है तब तक आप शिकारी के शिकार बन जाते है l

RBI Allows Banks to Put EMI on Hold, benefit-for-home-loancar-loanpersonal-loan-all-term-loan, RBI की देशवासियों को बड़ी सौगात, तीन महीने EMI का टेंसन ख़त्म
RBI Allows Banks to Put EMI on Hold, benefit-for-home-loancar-loanpersonal-loan-all-term-loan, RBI की देशवासियों को बड़ी सौगात, तीन महीने EMI का टेंसन ख़त्म
इसलिए आप अलर्ट हो जाएँ सावधान हो जाएँ l Alert Corona EMI Fraud
कोई भी बैंक कभी भी आपको कॉल नहीं करता और कॉल करके वो कभी OTP नहीं मांगते l
OTP आपके बैंक अकाउंट के ताले की चाभी हें l भूलकर भी OTP किसी के साथ शेयर न करें l
चाहे कोई कितना भी आपको घुमाएं आप अपना OTP किसी के साथ शेयर न करें l
कृपया उपरोक्त धोखाधड़ी के बारे में अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को बताकर
जागरूकता पैदा करें / बनाएं और किसी भी परिस्थिति में ओटीपी(OTP) साझा न करें।
Alert Corona EMI Fraud
 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button