Alert..! कोरोना EMI फ्रॉड से बचकर रहियें
आपके बैंक अकाउंट पर भी कोरोना वायरस की आच, बैंक अकाउंट पल में हो जाएगा खाली
Alert Corona EMI Fraud
नई दिल्ली,(समयधारा) : दोस्तों एक बार फिर हम आपको सतर्क करने आये है l
आप सभी जानते है की देश में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है l
जिसके चलते जिंदगी चार दीवारों के बीच थम सी गयी है l इन सब के बीच बहुत से लोगों ने बैंकों से लोन लिया है l
उन्हें अपनी ईएमआई(EMI) की काफी चिंता होगी l
सरकार ने बैंकों से EMI 3 महीने के लिए टालने को बैंक को कहा है l
RBI की देशवासियों को बड़ी सौगात, तीन महीने EMI का टेंसन ख़त्म
अब यह 3 महीने की EMI का एक नया फ्रॉड सामने आया है l
इस फ्रॉड के तहत आपका पूरा बैंक बैलेंस आपके अकाउंट से एक झटके में गायब हो जाएगा l
और इसका आपको पता भी नहीं चलेगा l जब तक पता चलेगा तब तक आप लूट चुके होंगे l
इस समय एक नया तरीका फ्रॉड करने का कुछ लोगों ने निकाला है l
वह आपको बैंक से कॉल किया है और आपको बताते है कि आपकी EMI टालनी के लिए कॉल है,
अगर EMI टालनी है तो OTP शेयर करें l लोग झांसे में आ जाते है और वह अपना ओटीपी(OTP) शेयर कर देते है,
जैसे ही OTP शेयर होता है वो लोग आपका पूरा बैंक बैलेंस एक झटके में खाली कर देते है l
और जब तक आपको कुछ पता चलता है तब तक आप शिकारी के शिकार बन जाते है l
इसलिए आप अलर्ट हो जाएँ सावधान हो जाएँ l Alert Corona EMI Fraud
कोई भी बैंक कभी भी आपको कॉल नहीं करता और कॉल करके वो कभी OTP नहीं मांगते l
OTP आपके बैंक अकाउंट के ताले की चाभी हें l भूलकर भी OTP किसी के साथ शेयर न करें l
चाहे कोई कितना भी आपको घुमाएं आप अपना OTP किसी के साथ शेयर न करें l
कृपया उपरोक्त धोखाधड़ी के बारे में अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को बताकर
जागरूकता पैदा करें / बनाएं और किसी भी परिस्थिति में ओटीपी(OTP) साझा न करें।
Alert Corona EMI Fraud