![sharemarket uper gold me teji stock market updates, सेंसेक्स 98 अंक निफ्टी 11 अंक बैंकनिफ्टी 216 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है (9.37am)](/wp-content/uploads/2020/07/stock-market-down....png)
gold up stock-market-close-down share-bazar-niche
मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद l
निफ्टी बैंक 930 अंक सेंसेक्स 889 अंक वही निफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। 6 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,000 के नीचे बंद है।
सेसेंक्स 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,011.74 के स्तर पर बंद हुआ।
Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल
Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल
इससे पहले,
शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक बैंकनिफ्टी 348 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) (gold up stock-market-close-down share-bazar-niche )
जिसके चलते BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 64.96 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57,790.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.14 फीसदी गिरकर 17,225.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) gold up stock-market-close-down share-bazar-niche
Union Budget 2022-23 : जानियें इस बार क्या-क्या है सीतारमण के पिटारे में
सेसेंक्स 13.04 अंक यानी0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 57914.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
कैसे रही थी कल बाजार की चाल (16/12/2021)
बैंकिंग शेयरों में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद हुआ l
सेंसेक्स 113 अंक निफ्टी 27 अंक ऊपर चढ़कर जबकि बैंकनिफ्टी 241 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। जिसके चलते निफ्टी बैंक 241 अंक गिरकर 36,549 पर के स्तर पर बंद हुआ ।
4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी आज हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
इससे पहले,
देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख हैl वीकली एक्सपायरी में मार्केट ऊपर चढ़कर ट्रेड कर रहा है l
market-ki-khabre gold-silver-price stock-market-news-updates-in-hindi
देश में अब लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने का प्रस्ताव,कैबिनेट ने दी हर झंडी:सूत्र
सेंसेक्स 120 अंक निफ्टी 35 अंक बैंकनिफ्टी 47 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l (10.00am)