Stock Market में जोरदार तेजी, बाजार नयी रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर बंद
शेयर बाजार: सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 148 अंक बैंकनिफ्टी 313 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद.
Stock Market Close At All Time High Market Updates In Hindi
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में जोरदार तेजी का माहौल बना हुआ हैl
शेयर बाजार नईं ऊँचाइयों पर जाकर नए रिकॉर्ड पर हुआ बंद l कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384 अंक निफ्टी 148 अंक बैंकनिफ्टी 313 अंक ऊपर चढ़कर हुआ बंद l
निफ्टी के टॉप गेनर : M&M, ONGC, Bajaj Auto, SBI Life Insurance, SBI रहे।
निफ्टी के टॉप लूजर Eicher Motors, Divis Labs, ICICI Bank, Tech Mahindra और IndusInd Bank रहे।
बाजार क्लोजिंग बेल (Closing Bell)
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 84,928.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 148.10 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 25,939.05 के स्तर पर बंद हुआ।
पीएसयू बैंक इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो, एनर्जी, एफएमसीजी ,
मेटल, फार्मा, मीडिया इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। हालांकि आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
बाजार ने आज कारोबारी दिन के दौरान नया रिकॉर्ड स्तर छुआ और बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद होने में कामयाब रहा।
Stock Market Close At All Time High Market Updates In Hindi
PSU बैंक और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। तेल-गैस, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।
कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स ने 84,980.53 का नया रिकॉर्ड बनाया जबकि निफ्टी बैंक ने 54,197.95 का नया रिकॉर्ड बनाया ।
मिडकैप ने 60,759.45 का नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं निफ्टी ने 25,956 का नया रिकॉर्ड बनाया ।
आज सुबह शेयर बाजार (9.18am)
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 221.71अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 84,766.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 80.70 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 25,871.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
Stock Market Close At All Time High Market Updates In Hindi
सोना-चांदी के दाम :
इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में तेजी जारी है। COMEX पर सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। COMEX पर शुक्रवार को $2651 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे।
अमेरिका में सोने का स्पॉट भाव 2625 डॉलर तक पहुंचा। 1 जनवरी 2024 से अब तक सोने के दाम 27% चढ़ चुके हैं। मिडिल ईस्ट संकट गहराने से कीमतों में तेजी आई है।
प्री ओपनिंग में बाजार (9.01am) :
प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 143.41 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 84,673.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं निफ्टी 38.10 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 25,857.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।
20 सितम्बर को बाजार का क्या रहा था हालचाल
सेंसेक्स, निफ्टी और निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी तेजी आई ।
वहीं रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ। बैंक, ऑटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पावर , मेटल , टेलीकॉम और रियल्टी इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
सेंसेक्स 1359.51 अंक यानी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 84,544.31 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 375.15 अंक यानी 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 25,790.95 के स्तर पर बंद हुआ।
Stock Market Close At All Time High Market Updates In Hindi