breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार गुलजार, LIC की लिस्टिंग कमजोर, निवेशकों को लगा करंट

सेंसेक्स 608 अंक निफ्टी 188 अंक वही निफ्टीबैंक 259 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock market india up  lic listing down life india corporation ipo listing

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है l  कल की तेजी आज भी जारी है l 

सेंसेक्स 608 अंक निफ्टी 188 अंक वही निफ्टीबैंक 259 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

LIC के IPO की सुस्त लिस्टिंग हुई है। 8% से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ 867 पर लिस्ट हुआ है।

हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में रिकवरी आई है। गौरतलब है कि इश्यू करीब 3 गुना भरा था l

सरकार ने इनवेस्टर्स को 949 रुपये के प्राइस पर शेयर अलॉट किए हैं। एलआईसी ने रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 45 रुपये का डिस्काउंट दिया था।

Tuesday thoughts: दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं

पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया था।

डिस्काउंट के बाद पॉलिसीहोल्डर्स को कंपनी ने प्रति शेयर 889 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए,

जबकि रिटेल इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 904 रुपये पर।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई l BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 262.08  की तेजी यानी 0.49 फीसदी के साथ 53235.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी आज 87.20  की तेजी यानी के 0.55 फीसदी के साथ  15929.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

Highlights PBKSvsDC – पंजाब को हरा दिल्ली टॉप-4 में शामिल

stock market india up  lic listing down life india corporation ipo listing

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री ओपनिंग में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 340.58 की तेजी यानी 0.64 फीसदी के साथ  53314.42  के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 20.10  की गिरावट यानी 0.13फीसदी के साथ 15822.20  के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वैश्विक बाजारों के संकेत 

ग्लोबल मार्केट संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। एशिया की MIXED शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY और DOW FUTURES में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। DOW कल बढ़त पर बंद हुआ था लेकिन NASDAQ में करीब सवा परसेंट की गिरावट दिखी थी।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button