breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

वैश्विक बाजारों के चलते भारतीय बाजारों में रौनक, शेयर मार्केट ऊपर

सेंसेक्स 489 अंक निफ्टी 150 अंक वही बैंक निफ्टी 421 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

stock market india up sharemarket uper

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज बढ़त बनती दिख रही है l 

सेंसेक्स 489 अंक निफ्टी 150 अंक वही बैंक निफ्टी 421 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार(9.19am)

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 442.07 अंक यानी 0.81 फीसदी चढ़कर 54,694.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.30 अंक यानी 0.86 फीसदी चढ़कर 16308.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

Highlights RCBvsLSG-पाटीदार ने खोला बैंगलोर के लिए फाइनल का द्वार, RR से फाइनल खेलने के लिए भिड़ेगी

Highlights RCBvsLSG-पाटीदार ने खोला बैंगलोर के लिए फाइनल का द्वार, RR से फाइनल खेलने के लिए भिड़ेगी

पेट्रोल डीजल की कीमतें 

देश भर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में न तो कोई कटौती हुई है और न ही इजाफा हुआ हैl

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है l सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

stock market india up sharemarket uper

तेल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। 21 मई को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी थी।

जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे। सरकार ने पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर 7 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई थी।

Pakistan में बवाल:Imran Khan का आजादी मार्च हिंसक,आगजनी-तोड़फोड़,प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में मेट्रो स्टेशन फूंका,Red Zone में आर्मी

उसके बाद मार्च-अप्रैल में तेल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई थी। 

केरल और राजस्थान के बाद महाराष्ट्र ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये वैट कम किया है।

बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है।

जानिए अपने शहर में तेल के भाव

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

Thursday Thoughts:परीक्षा से पहले मन में प्रश्न आना स्वाभाविक है कि सफल होंगे या नहीं…

कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं।

चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी का असर दिख रहा है,  stock market india up sharemarket uper

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 359.18 अंक यानी 0.66 फीसदी चढ़कर 54,669.03 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 126.45 अंक यानी 0.69 फीसदी चढ़कर 16296.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

यासीन मलिक को उम्रकैद,टेरर फंडिंग केस में मिली सजा,घाटी में बिगड़े हालात

वैश्विक बाजारों के संकेत 

रूसी तेल को बैन करने की EU की धमकी के बाद कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है।

कच्चा तेल 2 महीने की ऊंचाई पर नजर आ रहा है। ब्रेंट क्रूड117 डॉलर के पार चला गया है।

विदेशी बाजारों से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY करीब 100 ऊपर दिख रहा है। एशिया भी मजबूत दिख रहा है।

कल अमेरिकी बाजारों में भी 2 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।

लेकिन आज DOW FUTURES में मामूली दबाव देखने को मिल रहा है, कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे।

बेहतरीन Q1 नतीजों से US मार्केट में हरियाली देखने को मिली है। Dow में लगातार 5वें दिन तेजी रही। कल Dow में 517 और S&P में 79 अंकों की तेजी रही।

वहीं, Nasdaq में 306 अंकों की जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कल के कारोबार में रियल्टी को छोड़ S&P के सभी मुख्य इंडेक्स ऊपर दिखे।

कल कैसा रहा था बाजार stock market india up sharemarket uper

लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद भारतीय इक्विटी बाजारों में कल तेजी देखने को मिली।

मेटल, आईटी, पावर, रियल्टी और बैंकिंग स्टॉक में आई खरीदारी के चलते सेंसेक्स-निफ्टी आज हरे निशान में बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.27 अंक यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 54,252.53 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 144.35 अंक यानी 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 16,170.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Monkeypox क्या है? जानें इसके लक्षण और कैसे फैलता है ये वायरल संक्रमण?

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button