धनतेरस पर मार्केट में आया भूचाल, बाजार नीचे : Stock Market Live
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 40 अंक बैंक निफ्टी 66 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l

Stock Market Live Dhanteras Market Trading Down
मुंबई (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl
सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 40 अंक बैंक निफ्टी 66 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l
आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)
10 नवंबर यानी धनतेरस को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई।
सेंसेक्स 182.61 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,662.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के यह फाडू टोटके..! दिवाली से पहले ही करेगें धन की बरसात
वहीं निफ्टी 44.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 19350.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के यह फाडू टोटके..! दिवाली से पहले ही करेगें धन की बरसात
10 नवंबर को जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं उसमें ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया,
हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन, बायोकॉन, ब्लू जेट हेल्थकेयर, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, ग्लेनमार्क फार्मा,
एचएएल, हिंदुस्तान कॉपर, इप्का लैब, ज्यूपिटर लाइफ लाइन, राष्ट्रीय कैमिकल्स, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सन टीवी नेटवर्क, और टाटा कैमिकल शामिल हैं।
प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)
प्री- ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली।
सेंसेक्स 103.89 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 64,707.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Dhanteras 2023:धनतेरस की ये है सही तिथि,जानें पूजा विधि,इस शुभ मुहूर्त में खरीदारी से होगा धनलाभ
Dhanteras 2023:धनतेरस की ये है सही तिथि,जानें पूजा विधि,इस शुभ मुहूर्त में खरीदारी से होगा धनलाभ
वहीं निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19356.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Stock Market Live Dhanteras Market Trading Down
वैश्विक बाजारों का हाल-चाल
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे है। एशिया में 1% तक की गिरावट आई है।
गिफ्ट निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है। महंगाई पर फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिका में लगातार 8 दिनों से चल रही तेजी पर ब्रेक लगा है।
डाओ जोंस 220 प्वाइंट फिसला है जबकि नैस्डैक भी करीब एक फीसदी गिरा है।
कल कैसे रही थी बाजार की चाल
9 नवंबर को सेंसेक्स-निफ्टी उठापटक भरे कारोबार के बाद लाल निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी 19400 के थोड़ा नीचे बंद हुआ है।
दिवाली कब है 12 या 13 को, जानें धनतेरस सहित दिवाली के शुभ मुहूर्त
दिवाली कब है 12 या 13 को, जानें धनतेरस सहित दिवाली के शुभ मुहूर्त
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.41 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 64,832.20 पर और निफ्टी 48.20 अंक या 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,395.30 पर बंद हुआ है।
आज लगभग 1588 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1979 शेयर गिरे हैं। जबकि 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Stock Market Live Dhanteras Market Trading Down