breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमनी मंत्रामार्केट

जाने कैसा रह सकता है Share Market में अगला हफ्ता, करें निवेश या थोड़ा ठहरे..? Gold खरीदें या फिर बेचें..?

स्टॉक मार्केट में पिछले दिनों रही 2.5 फीसदी की गिरावट, इस हफ्ते क्या फिर शेयर बाजार में आयेगा गिरावट का तूफ़ान...?

share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  

मुंबई (समयधारा) : पिछले हफ्ते बाजार में रही 2.5 फीसदी की गिरावट l  अब ऐसे में कई निवेशकों के पैसे डूब गएl

कई नए निवेशक असमंजस में है कि वह बाजार की इस गिरावट का फायदा उठायें या फिर शेयर मार्केट अभी थोड़ा और इंतजार करें l

तो चलियें हम दूर कर देते है आपकी इस असमंजस यानी की दुविधा को l 

ऐसे तो बाजार में निवेश करने का इससे अच्छा मौक़ा नहीं है l

पर थोड़ा सा रुकें..!  इस समय बाजार में निवेश करने से पहले यह जान ले की आप को किस स्टॉक को कब खरीदना चाहिए और क्यों..?

Ukraine को नो-फ्लाई जोन की मांग पर NATO का नहीं मिला साथ,भड़के जेलेंस्की ने कहा-आपने रूस की बमबारी को हरी झंडी दे दी

आपको अपने गोल क्लियर करने है l आप शोर्ट टर्म में निवेश करना चाहते है या फिर मीडियम टर्म या फिर लॉन्ग टर्म के लिए l

इस पड़ाव को आप जैसे ही आप पार कर लेंगे वैसे ही आपको अपनी मंजिल नजर आ जायेगी l

अब जब मंजिल सामने है तो इसमें निवेश करने के लिए आप किसी सही एक्सपर्ट की तलाश कर ले l

और अगर एक्सपर्ट से आप पूछना नहीं चाहते है तो कोई बात नहीं पर निवेश करने से पहले कंपनी की प्रोफाइल उसके लक्ष्य व उस कंपनी की सारी जानकारी जरुर ले ले l

किसी के भी कहने से ही आप किसी भी स्टॉक पर दाव न लगायें..? यह आपका अपनी मेहनत का पैसा है सोचे समझे और फिर निवेश करें l

Sunday thoughts:खुद पर भरोसा करना ‘पक्षियों’ से सीखे क्योंकि…

मार्केट में अभी और गिरावट आ सकती है आप सही समय यानी करीब-करीब एक दो दिन बाजार में सकारत्मक रुख को देखें फिर निवेश करें l

जोखिम लेने से अच्छा वेट एंड वाच (Wait n Watch) को अपनाएँ l जल्दबाजी न करें l

अब बात करते है gold की l सोने में अभी निवेश करने से बचें..! 

share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  

इंतजार करे अंतर्राष्ट्रीय बाजार के स्थिर होने की सोना कही रातों रात भाग कर 70-80 हजार नहीं हो जाएगा l

युद्ध की वजह से इसमें तेजी का रुख है जैसे ही युद्ध विराम हुआ सोना फिर नीचे आयेगा l

Russia-Ukraine crisis:पुतिन ने रखी ये तीन शर्ते,कहा-मांगे मानी तो ही यूक्रेन से बातचीत

जब तक सोने के दाम स्थिर नहीं होते तब तक उसमे निवेश करने से बचें l  

चलियें बताते है कैसी रही थी पिछले दिनों बाजार की चाल…. 

रूस-यूक्रेन संकट का बाजार पर दबाव साफ़ नजारा आयाऔर शेयर बाजार लगातार तीन दिनों तक गिरावट पर बंद हुआ है।

पिछले 5 कारोबारी दिनों में स्टॉक मार्केट में करीब 2.5% की गिरावट देखने को मिली।

पीरियड्स आने में देरी या अनियमितता हो तो क्या खाएं?कैसे करें irregular periods treatment

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स में दबावदेखने को मिल रहा है। ऑटो, रियल्टी, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिला।

share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 768.87 अंक यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 54,333.81 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 252.70 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16245.35 के स्तर पर बंद हुआ है l 

 

Share Market धड़ाम से गिरा , Asian Paints-Maruti आदि शेयरों में गिरावट l 

Share Market धड़ाम से गिरा, Asian Paints-Maruti आदि शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में गिरवाट का रुख, सेंसेक्स 809 अंक निफ्टी 240 अंक बैंकनिफ्टी 545 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  

शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिर फिसला, मार्केट में गिरावट

शुरूआती तेजी के बाद बाजार फिर फिसला, मार्केट में गिरावट

 

शुरुआत में शेयर बाजार की चाल (9.19am)

कारोबार के शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स  704.11 अंक यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 54,398.57के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 201.60 अंक यानी 1.21 फीसदी टूटकर 16296.65 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) 

share market trading down gold up crudeoil down from record high 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में गिरावट देखने को मिल रहा है। 

सेंसेक्स 666.69 अंक यानी 1.21 फीसदी की गिरावट के साथ 54435.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 282.10 अंक यानी 1.71 फीसदी टूटकर 16215.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

150 के पार होगा Petrol..! महंगा होगा Diesel..!! एक-दो नहीं 9-10 रुपयें बढ़ेंगे दाम..!

 

पेट्रोल-डीजल के दाम (4मार्च 2022)

Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में आज 3 मार्च 2022 को भी कोई बदलाव नहीं किया है।

share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  

मोहब्बत शायरी : बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी…

लंबे अरसे से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं।

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी आम आदमी की कमाई पर असर डाल रहे हैं। इंटरनेशन मार्केट में कच्चे तेल के दाम में आग लगी हुई है।

Friday thoughts: कष्ट आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं,

इसके दाम 7 साल के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं।

बता दें कि सरकार ने पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है।

इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।

Thursday thoughts:जब जीवन आपको कठिन परिस्थितियों में डालता है…

Highlights SLvsIND 3rd T20i अय्यर के तूफ़ान के आगे फिर उड़ा लंका, भारत की सीरीज में क्लीन स्वीप

जानिए अपने शहर में तेल के भाव share market next week prediction nivesh karen ya fir thoda thahre  

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं।

Ukraine Russia War:UNGA में रूसी हमले पर 141 वोटों के साथ निंदा प्रस्ताव पास,भारत ने रूस के खिलाफ वोटिंग से बनाई दूरी

चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।

Breaking: यूक्रेन ने भारतीय छात्रों के एक समूह को रोककर बंधक बनाया: रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा

 

वैश्विक बाजारों का हाल चाल (4 मार्च 2022)

14 साल की ऊंचाई से कच्चा तेल थोड़ा ठंडा हुआ है। ब्रेंट 120 डॉलर से फिसलकर 114 डॉलर के पास आया है।

ईरान से आगे सप्लाई को सपोर्ट मिलने की उम्मीद से कीमतों में नरमी आई है।

लेकिन सोने में मजबूती बनी हुई है। COMEX GOLD 1950 डॉलर के पास नजर आ रहा हैl

ग्लोबल बाजारों में बिकवाली न्यूक्लियर प्लांट के सुरक्षित होने की खबरों से ग्लोबल बाजारों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है।

दिन के LOW से DOW FUTURES 400 तो SGX NIFTY 300 POINT सुधरा है। एशिया बाजारों पर कम दबाव हुआ है।

Russia-Ukraine war-Russia-and-Ukraine second round talk failed
रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता असफल

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (3 मार्च 2022) 

रूस-यूक्रेन युद्द का असर अभी भी जारी, शेयर बाजार में गिरावट भारी l  

भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआत में कुछ तेजी देखने को मिली थी लेकिन अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स 366 अंक निफ्टी 108 अंक वही निफ्टीबैंक 429 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

Husband Wife Jokes : हँसते-हँसते पत्नी बजाती है जिसका बैंड, साथ ही पति भी करते है ठहाकों की दुनिया पर लैंड, ऐसे ही चुटकुलों का पिटारा

आज के कारोबार में ऑटो, बैकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं मेटल, पावर, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 366.22 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 55,102.68 के स्तर पर बंद हुआ।

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुख

वहीं निफ्टी 107.90 अंक यानी 0.65 फीसदी टूटकर 16,498.05 के स्तर पर बंद हुआ l 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button