breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

ICSI CS की नई Exam तारीख जारी, 10 अगस्त से होगी परीक्षा, जाने Time Table

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 10 से 20 अगस्त तक फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए CS परीक्षा आयोजित करेगा

ICSI CS new exam date released  exam will be held from August 10 know time table

नई दिल्ली (समयधारा) : कोरोना ने देशभर में तहलका मचा रखा है l कई सारे विद्यार्थियों के लिए कोरोना अभिशाप बनकर सामने आया है l 

10वीं 12वीं की परीक्षा लगभग सभी राज्यों में रद्द हो गयी l वही कई एग्जाम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था l 

अब इन्ही में से ICSI CS के एग्जाम की नई तारीख आ गयी है l 

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) 10 से 20 अगस्त तक फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और प्रोफेशनल प्रोग्राम के लिए CS परीक्षा आयोजित करेगा।

CBSE Board Result 2021:किस आधार पर तैयार हो सकता है 12वीं का रिजल्ट,जानें

COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

एग्जाम की अपडेटेड डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट icis.edu पर उपलब्ध है।

ICSI CS new exam date released  exam will be held from August 10 know time table

Board Exams 2021-Corona : लाखों छात्रों ने बोर्ड परीक्षा रद्द कराने की मांग की

पुराने सिलेबस की एग्जीक्यूटिव परीक्षा 10 से 17 अगस्त तक होगी। नए सिलेबस का एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम 18 अगस्त को खत्म होगा।

ICSI CS प्रोफेशनल के पुराने और नए सिलेबस की परीक्षा 20 अगस्त को अगस्त होगी।

परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगी। फाउंडेशन प्रोग्राम के लिए परीक्षा 13 और 14 अगस्त को होगी।

UP Board : 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द, कमिटी तय करेगी रिजल्ट का प्रोसेस

परीक्षा सुबह 9:30 से 11, दोपहर से 1:30, दोपहर 2:30 से शाम 4 बजे, शाम 5 बजे से शाम 6:30 बजे तक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

एक दिन में दो परीक्षाएं होंगी। पहले परीक्षा जून में आयोजित होने वाली थी।

हालांकि, छात्रों को पेपर के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है।

ICSI CS new exam date released  exam will be held from August 10 know time table

CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद्द,मोदी ने कहा-छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, “परीक्षा के जून 2021 सेशन के स्थगित होने के कारण, ये स्पष्ट किया जाता है कि,

जिन छात्रों का रजिस्ट्रेशन जून 2021 सेशन के लिए नामांकन अनुरोध जमा करने के समय वैध था,

उन सभी को डी-नोवो रजिस्ट्रेशन की मांग किए बिना CS जून 2021 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र माना जाएगा, भले ही उक्त परीक्षाएं वास्तव में आयोजित की जा रही हों।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button