breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Bam Bam Bhole Song Out:सलमान खान-रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ के इस गाने पर बिखेरा होली का रंग

बम बम भोले गाने की रिलीज ने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस गाने में शेखस्पेयर, वाई-एश और हुसैन का पॉवरफुल रैप भी शामिल है,जो फैंस को थिरकने को मजबूर करता है।

Bam Bam Bhole Song Out from Sikandar-सलमान खान और रश्मिका मंदाना(Salman Khan-Rashmika Mandanna)की बहुप्रतीक्षित अपकमिंग फिल्म सिंकदर(Sikandar 2025)का गाना बम बम भोले मंगलवार को धूमधाम से रिलीज हो गया।

होली की हुड़दंग को दोगुना करने के लिए सलमान खान ने अपने फैंस के लिए सिकंदर के मस्ती से सराबोर गीत बम बम भोले को रिलीज(Bam Bam Bhole Song Out from Sikandar)किया।

आपको बता दें कि इस गाने का टीज़र सोमवार को ही रिलीज हुआ था। अब होली से महज कुछ ही दिन पहले ही मेकर्स ने सलमान खान के फैंस को होली का गिफ्ट देते हुए बम बम भोले गाने को रिलीज कर दिया।

Bam Bam Bhole Song Out from Sikandar-featuring Salman Khan-Rashmika Mandanna-to enjoy Holi
बम बम भोले गाना रिलीज

सलमान खान और रश्मिका मंदाना अभिनीत सिकंदर का यह नया गीत होली के सेलिब्रेशन(Sikandar song Bam Bam Bhole release)पर पूरी तरह से फिट बैठता है और फैंस अपने फेवरेट स्टार के गीत पर होली(Holi 2025)की मस्ती में झूमने को पूरी तरह से तैयार है।

सिकंदर के निर्माता साजिद नादिदवाला द्वारा यह दर्शकों के लिए होली पर भव्य उपहार है।

सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर इस साल ईद 2025(Eid 2025) पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।


 

बम बम भोले गाने की रिलीज ने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंडिग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस गाने में शेखस्पेयर, वाई-एश और हुसैन का पॉवरफुल रैप भी शामिल है,जो फैंस को थिरकने को मजबूर करता है।

SaifAliKhan पर चाकू से 6 वार, खतरे से बाहर, ICU में शिफ्ट, आरोपी की शिनाख्त-जाने सब कुछ

इस रैप में ‘द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट’ से जुड़े किड रैपर्स भीम राव जोगु,सरफराज शेख, और फैसल अंसारी ने भी शिरकत की है,जोकि इस गाने को एकदम एनर्जेटिक और दमदार वाइब प्रदान कर रहे है।

म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है और सलमान खान-रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna)के डांस मूव ने इस गाने को होली सेलिब्रेशन का खास हिस्सा बना दिया है।

सिकंदर के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदोस(Armurugadoss)ने किया है। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला(Sajidnadiadwala )है। अब सलमान खाने कै फैंस ईद 2025(SIKANDAREID2025 )पर उनके दीदार को बेताब है।

अपकमिंग सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

आप भी ..यहां देखें सिकंदर के इस नए बम बम भोले गाने में सलमान और रश्मिका होली की हुड़दंग मचाते दिख रहे(Bam Bam Bhole Song Out from Sikandar watch) है। 

इन दोनों के अलावा इस गाने में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की झलक देखने को मिल रही है। गाने के बोल बम बम भोले में होली का रंग-गुलाल भी जमकर उड़ रहा है।

गाने की बीट्स जबरदस्त हैं जो होली के लिए परफेक्ट है। 

इस गाने को सिंगर शान और देव नेगी ने गाया है। प्रीतम ने इसे कंपोज किया है। फैंस को पहली ही धुन में ये गाना पसंद आ रहा है। यूजर्स कमेंट कर इस गाने की तारीफें कर रहे हैं।

पूनम पांडे ने खुद फैलाई झूठी मौत की खबर,वीडियो शेयर कर दी जानकारी,फैंस,सेलेब्स का फूटा गुस्सा

 

 

Bam Bam Bhole Song Out from Sikandar

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button