Jawan prevue:शाहरूख की ‘जवान’ प्रिव्यू ने 24 घंटे में ही झटके 112 मिलियन व्यूज,फैंस हुए क्रेजी
जवान(Jawan)का रिलीज प्रिव्यू(Jawan-prevue-out)देखकर पता चल रहा है कि इसमें भरपूर एक्शन,सस्पेंस,ड्रामा और थ्रिलर है यानि मनोरंजन का फुल ऑन डोज दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।
Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan-शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को बॉलिवुड(Bollywood)का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता।
उनकी अपकमिंग फिल्म जवान(Jawan Promo)का प्रोमो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ,महज 24 घंटे में ही जवान के प्रिव्यू ने 112 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)डाला।
शाहरूख खान(Shahrukh Khan)और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)स्टारर मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान का प्रोमो 10 जुलाई को रिलीज हुआ और देखते ही देखते यह 112 मिलियन व्यूज ले(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)गया।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाने वाली है।
फिल्म जवान को डायरेक्टर एटली कुमार ने अपने निर्देशन से संवारा है और इसके प्रिव्यू में शाहरुख खान को अलग-अलग लुक्स में देखा गया है।
जवान(Jawan)का रिलीज प्रिव्यू(Jawan-prevue-out)देखकर पता चल रहा है कि इसमें भरपूर एक्शन,सस्पेंस,ड्रामा और थ्रिलर है यानि मनोरंजन का फुल ऑन डोज दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।
Jai Jawan 🙏🏻🙏🏻#JawanPreveu #Jawan pic.twitter.com/0xLe4P3QRY
— Sumit Aroraa 🇮🇳 (@Sumitaroraa) July 11, 2023
रिलीज हुआ जवान का प्रिव्यू 172 सेकंड का है,जिसमें फिल्म के एक्टर्स के बारे में बताया गया है। खास बात यह है कि शाहरुख खान की जवान की प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan)है और यह फिल्म शाहरुख के घरेलू बैनर रेड चिली के तले बनाई गई है।
इसका खुलासा जवान के प्रिव्यू में ही हुआ(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)है।
जवान के प्रिव्यू में शाहरुख खान के विभिन्न लुक्स देखने को मिले-मास्क्ड मैन, डेंजरेस शाहरुख खान, यंग शाहरुख खान और विलेन के रूप में टकला शाहरुख खान सभी लुक्स फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है।
🔥🔥🔥 @anirudhofficial #JawanPreveu
— …. (@ynakg2) July 10, 2023
आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक एटली कुमार साउथ इंडियन फिल्म में अपने अनुभव का लोहा मनवा चुके है और जवान के साथ वह बॉलिवुड में अपने निर्देशन का डेब्यू करने जा रहे है।
जवान के प्रीव्यू ने 24 घंटे में हासिल किए 112 मिलियन व्यूज-Jawan-prevue-get-112M-views-in-24hrs
शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का प्रोमो जैसे ही सोशल मीडिया पर आउट हुआ,इसने देखते ही देखते महज 24 घंटे में 112 मिलियन अर्थात 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)लिए।
फैंस के साथ-साथ फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। यानि किंग खान के फैंस उनकी जवान को सुपर-डुपर हिट बनाने के लिए कमर कस चुके है।
View this post on Instagram
जवान के प्रिव्यू में शाहरुख खान का डायलॉग “जब मैं विलेन बनता हूं न तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं सकता” खासी पंच लाइन साबित हुआ है और तहलका मचा रहा है।
दीपिका पादुकोण हैं फिल्म में लीड हीरोइन
फिल्म जवान में सुपरस्टार शाहरुख खान को अलग-अलग लुक दिखाया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।
इस बीच, नयनतारा और विजय सेतुपति भी इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के प्रोमो में विजय सेतुपति की एंट्री काफी ग्रैंड होती है।
बहरहाल पठान(Pathan)की सफलता के बाद सभी नजरें जवान पर आकर टिक गई हैं। प्रोमो में शाहरूख खान कई अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं।
Entering #Bollywood with #KingKhan @iamsrk 💫 Thank you @Atlee_dir na ❤️🫂 for everything . #JawanPreveu is OUT NOW ! Phir milenge worldwide on September 7th 🫡 @VijaySethuOffl @anirudhofficial @dop_gkvishnu @RedChilliesEnt @deepikapadukone pic.twitter.com/vUPY6TiKBQ
— jaffer sadiq (@JafferJiky) July 10, 2023
Aryan Khan को ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट,NCB की फाइल चार्जशीट में नाम नहीं
पठान की टिकटें नहीं मिल रही..? कोई बात नहीं देखें फिल्म फ्री में यहाँ
Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan