Trending

Jawan prevue:शाहरूख की ‘जवान’ प्रिव्यू ने 24 घंटे में ही झटके 112 मिलियन व्यूज,फैंस हुए क्रेजी

जवान(Jawan)का रिलीज प्रिव्यू(Jawan-prevue-out)देखकर पता चल रहा है कि इसमें भरपूर एक्शन,सस्पेंस,ड्रामा और थ्रिलर है यानि मनोरंजन का फुल ऑन डोज दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।

Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan-शाहरुख खान(Shahrukh Khan) को बॉलिवुड(Bollywood)का बादशाह यूं ही नहीं कहा जाता।

उनकी अपकमिंग फिल्म जवान(Jawan Promo)का प्रोमो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ,महज 24 घंटे में ही जवान के प्रिव्यू ने 112 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)डाला।

शाहरूख खान(Shahrukh Khan)और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone)स्टारर मोस्ट-अवेटेड फिल्म जवान का प्रोमो 10 जुलाई को रिलीज हुआ और देखते ही देखते यह 112 मिलियन व्यूज ले(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)गया।

इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर कितना तहलका मचाने वाली है।

फिल्म जवान को डायरेक्टर एटली कुमार ने अपने निर्देशन से संवारा है और इसके प्रिव्यू में शाहरुख खान को अलग-अलग लुक्स में देखा गया है।

जवान(Jawan)का रिलीज प्रिव्यू(Jawan-prevue-out)देखकर पता चल रहा है कि इसमें भरपूर एक्शन,सस्पेंस,ड्रामा और थ्रिलर है यानि मनोरंजन का फुल ऑन डोज दर्शकों के लिए तैयार किया गया है।

रिलीज हुआ जवान का प्रिव्यू 172 सेकंड का है,जिसमें फिल्म के एक्टर्स के बारे में बताया गया है। खास बात यह है कि शाहरुख खान की जवान की प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान(Gauri Khan)है और यह फिल्म शाहरुख के घरेलू बैनर रेड चिली के तले बनाई गई है।

इसका खुलासा जवान के प्रिव्यू में ही हुआ(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)है।

जवान के प्रिव्यू में शाहरुख खान के विभिन्न लुक्स देखने को मिले-मास्क्ड मैन, डेंजरेस शाहरुख खान, यंग शाहरुख खान और विलेन के रूप में टकला शाहरुख खान सभी लुक्स फैंस को क्रेजी करने के लिए काफी है।

आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक एटली कुमार साउथ इंडियन फिल्म में अपने अनुभव का लोहा मनवा चुके है और जवान के साथ वह बॉलिवुड में अपने निर्देशन का डेब्यू करने जा रहे है।

 

Aryan Khan को फंसाने की साजिश,शाहरुख से मांगे थे 25 करोड़:CBI ने NCB के पूर्वाधिकारी समीर वानखेड़े पर दर्ज की FIR

जवान के प्रीव्यू ने 24 घंटे में हासिल किए 112 मिलियन व्यूज-Jawan-prevue-get-112M-views-in-24hrs

शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का प्रोमो जैसे ही सोशल मीडिया पर आउट हुआ,इसने देखते ही देखते महज 24 घंटे में 112 मिलियन अर्थात 11 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर(Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan)लिए।

फैंस के साथ-साथ फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। यानि किंग खान के फैंस उनकी जवान को सुपर-डुपर हिट बनाने के लिए कमर कस चुके है।

 जवान के प्रिव्यू में शाहरुख खान का डायलॉग “जब मैं विलेन बनता हूं न तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं सकता” खासी पंच लाइन साबित हुआ है और तहलका मचा रहा है।

 

 

 

 

दीपिका पादुकोण हैं फिल्म में लीड हीरोइन

फिल्म जवान में सुपरस्टार शाहरुख खान को अलग-अलग लुक दिखाया गया है। इस फिल्म में शाहरुख खान के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी।

इस बीच, नयनतारा और विजय सेतुपति भी इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के प्रोमो में विजय सेतुपति की एंट्री काफी ग्रैंड होती है।

बहरहाल पठान(Pathan)की सफलता के बाद सभी नजरें जवान पर आकर टिक गई हैं। प्रोमो में शाहरूख खान कई अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं।

 

 

 

मास्कमैन बने शाहरुख खान

फिल्म के प्रोमो की शुरुआत शाहरुख खान वॉयस ओवर से शुरू होती है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं- मैं कौन हूं? अगर प्रोमो को देखे तो शाहरुख के रोल के बारे में कोई खास अंदाजा नहीं मिलता है। वो पहले लुक में मास्क लगाए नजर आते हैं।

 

Aryan Khan को ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट,NCB की फाइल चार्जशीट में नाम नहीं

 

 

 

पुलिस-मैन

फ़िल्म के प्रोमो में शाहरुख को एक पुलिस अधिकारी के रूप में पेश किया गया है। एक सेकंड के लिए भीड़ के बीच में चलते हुए उसकी धुंधली तस्वीर सामने आती है। प्रोमो के अंत से पहले उन्हें खाकी टोपी और काले रंग का चश्मा पहने दिखाया गया है।

पठान की टिकटें नहीं मिल रही..? कोई बात नहीं देखें फिल्म फ्री में यहाँ

 

 

 

बैंडेज्ड मॉर्टल लुक

इस फिल्म में शाहरुख खान के सबसे आकर्षक लुक में से एक उनका बैंडेज्ड मॉर्टल अवतार है। उनके पूरे शरीर पर पट्टी बंधी हुई है और क्लोज़-अप फ्रेम में किंग खान की केवल एक आंख दिखाई दे रही है।

 

 

 

 

 

कैज़ुअल लुक

शाहरुख खान के कैज़ुअल लुक लुक के दीवाने करोड़ों लोग हैं। जवान के प्रोमो में वो एक डांस सीन के दौरान काली पतलून और लाल शर्ट में दिखाई देते हैं।

 

 

 

 

Jawan-prevue-out-112M-views-in-24hrs-Shahrukh-Khan

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button