गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत पर WHO का अलर्ट,देश में 4 भारतीय कफ सिरप की जांच शुरू
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)की ओर से चार भारतीय कफ सिरप(Indian-Cough-Syrups) पर उंगली उठाई गई है और उनका लिंक गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत से हो सकता है,इसका अंदेशा जताया गया है
Indias-Drug-regulator-probes-4-Indian-Cough-Syrups-after-WHO-alert-on-66-Children-Deaths-in-Gambia
नई दिल्ली:विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)की ओर से चार भारतीय कफ सिरप(Indian-Cough-Syrups) पर उंगली उठाई गई है और उनका लिंक गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत से हो सकता है,इसका अंदेशा जताया गया है
जिसके बाद इन चार भारतीय कफ सिरप की जांच भारत में भी शुरू हो गई(Indias-Drug-regulator-probes-4-Indian-Cough-Syrups-after-WHO-alert-on-66-Children-Deaths-in-Gambia)है।
सूत्रों के मुताबिक, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(CDSCO)ने तुरंत मामले को हरियाणा रेगुलेटरी अथॉरिटी के सामने उठाया और इसपर जांच शुरू कर दी है।
कफ सिरप को हरियाणा के सोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड(Maiden Pharmaceuticals Limited) ने बनाया है।
Omicron healthy diet plan:ओमिक्रोन से बचने के लिए क्या खाएं,जानें WHO की सलाह
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने 29 सितंबर को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (CDSCO) को कफ सिरप के बारे में अलर्ट किया(Indias-Drug-regulator-probes-4-Indian-Cough-Syrups-after-WHO-alert-on-66-Children-Deaths-in-Gambia)था।
सूत्रों ने कहा कि कफ सिरप का निर्माण हरियाणा के सोनीपत में मेसर्स मेडेन फार्मास्युटिकल लिमिटेड ने किया है।
इस मामले पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ऐसा लगता है कि फर्म ने इन उत्पादों को केवल गाम्बिया को भेजा था। कंपनी ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है।
Omicron के बढ़ते केस और ज्यादा खतरनाक,घातक वेरिएंट को जन्म दे सकते है: WHO की चेतावनी
WHO ने नहीं बताया मौत का कारण
इस मामले में डब्ल्यूएचओ(WHO)ने चेतावनी दी है कि हो सकता है कि सिरप पश्चिम अफ्रीकी देश के बाहर वितरित किए गए हों, जिससे एक वैश्विक जोखिम की भी संभावना (Indias-Drug-regulator-probes-4-Indian-Cough-Syrups-after-WHO-alert-on-66-Children-Deaths-in-Gambia)है।
हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने भी अभी तक कफ सिरप से मौत को जोड़े जाने के कारणों के बारे में नहीं बताया है।
Corona की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा प्रभाव-WHO-AIIMS सर्वे
इन चार भारतीय कफ सिरप को लेकर WHO का अलर्ट
WHO के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बीते दिन (5 अक्टूबर) बताया कि यह चार भारतीय कफ सिरप गुर्दे को नुकसान और गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत मामले से जुड़ी है।
डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के अनुसार इसमें चार उत्पाद प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप, मकॉफ़ बेबी कफ सिरप और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हैं।
Monkeypox Vaccine की वैक्सीन 100फीसदी सुरक्षा नहीं देती-WHO ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Indias-Drug-regulator-probes-4-Indian-Cough-Syrups-after-WHO-alert-on-66-Children-Deaths-in-Gambia