breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति

Breaking-आतिशी होगी दिल्ली की नईं CM

आप की कद्दावर नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी, आप विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया गया, दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम अपने पद से इस्तीफा देंगे।

Atishi-Will-Be-Next-Chief-Minister-Of-Delhi

नईं दिल्ली (समयधारा) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है l 

आम आदमी पार्टी ने आतिशी मार्लेना (#) को विधायक दल का नेता चुन लिया है l यानी अब आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होगी l 

आप की कद्दावर नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई सीएम होंगी। आप विधायक दल की बैठक में इसका फैसला किया गया। दिल्ली के मौजूदा सीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम अपने पद से इस्तीफा देंगे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक के बाद नए सीएम का ऐलान हो जाएगा। विधायक दल की

दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने की रेस में अब सबसे ऊपर आतिशी का नाम सामने आ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम पद लेने से मना कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली का मुख्यमंत्री तय होने के बाद 26 और 27 सितंबर को विधानसभा सत्र भी बुलाया जाएगा। बता दें कि आतिशी के अलावा सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत का नाम भी सामने आया है।

बैठक की शुरुआत संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने विधायकों को संबोधित करके की है। माना जा रहा है कि मंत्री आतिशी को नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है।

दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान कुछ देर में हो जाएगा। विधायक दल की बैठक दोपहर 12 बजे बुलाई गई है। अभी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंच गए हैं। आज शाम अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा सौंप देंग l 

 

इससे पहले, 

Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-To-Resign-In-2-Day 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है।

उन्होंने कहा है कि वो दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की भी मांग की है।

उन्होंने रविवार को कहा कि मैंने देश के संविधान और गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था,

लेकिन अब दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती।

‘ना झुकेंगे ना बिकेंगे’

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं।

बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं।

आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था।

दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।

महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराने की अपील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती।

आज से कुछ महीने बाद दिल्ली के चुनाव है, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तो आने वाले चुनाव में मेरे पक्ष में वोट दे देना।

आपका एक एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। इन्होंने आरोप लगाया है कि केजरीवाल चोर है,

मैं सत्ता का खेल खेलने के लिए नहीं आया था, देश के लिए कुछ करने आया था। जब 14 साल बाद भगवान राम वनवास से लौटे, सीता मैया को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी।

आज मैं जेल से आया हूं और अग्निपरीक्षा देने के लिए तैयार हूं। ये कुछ लोग बोल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशंस लगाई हैं, काम नहीं कर पाएंगे।

पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फरवरी में चुनाव है, आज इस मंच से मैं मांग करता हूं कि ये चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं।

Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-To-Resign-In-2-Day 

‘हमने बीजेपी के फॉर्मूला को कर दिया फेल’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं देश के सारे नॉन बीजेपी मुख्यमंत्रियों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं,

अगर प्रधानमंत्री आप पर फर्जी केस करके आपको जेल में डाले, तो किसी भी हालत में इस्तीफा मत देना, हमारे लिए पद नहीं, देश संविधान और जनतंत्र जरूरी है।

इतने भारी बहुमत से जीती हुई सरकार, आप जेल में डालकर कहोगे कि इस्तीफ दें, इनका ये नया फार्मूला भी आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है।

इससे पहले, 

Delhi-CM-Arvind-Kejriwal-To-Resign-In-2-Day 

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला केस में सीबीआई की तरफ से दर्ज मुकदमे में जमानत मिल गई है।

उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमे में पहले से ही जमानत मिली हुई है।

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही केजरीवाल के जेल से बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।

Arvind Kejriwal Biography

किन-किन शर्तों पर जमान, पूरी लिस्ट देखिए

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए क्रिमिनल अपील की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल को निम्नलिखित नियमों और शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाता है।’
➤ हम अपीलकर्ता को ट्रायल कोर्ट में नहीं भेज रहे हैं।
➤ हम अरविंद केजरीवाल को 10 लाख के बेल बॉन्ड के अधीन जमानत पर रिहा करने का निर्देश देते हैं।
➤ अरविंद केजरीवाल इस मामले के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे और छूट मिलने तक ट्रायल कोर्ट के समक्ष सभी सुनवाई में उपस्थित रहेंगे।

Breaking News-Kejriwal Gets Conditional Bail From SC

वो अभी दिल्ली के ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने केजरीवाल की जमानत अर्जी पर मुहर लगा दी।

केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, वो गिरफ्तारी वैध थी या नहीं, इस पर दोनों जजों ने परस्पर विरोधी विचार दिए।

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सीबीआई की गिरफ्तारी में कानूनी दृष्टि से कोई खामी नहीं है, यानी गिरफ्तारी पूरी तरह वैध है।

वहीं, जस्टिस भुइयां ने कहा कि सीबीआई ने सिर्फ और सिर्फ इसलिए केजरीवाल को गिरफ्तार किया था

क्योंकि उन्हें ईडी केस में जमानत मिलने के बाद जेल से निकलने का मौका नहीं मिले।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की इस पीठ के सामने केजरीवाल की तरफ से दो अर्जियों पर फैसला देना था,

एक तो यह कि क्या सीबीआई की गिरफ्तारी वैध थी और क्या केजरीवाल को जमानत मिलनी चाहिए?

आइए जानते हैं कि इन दोनों मामलों पर किस जज ने क्या कहा।

ED मुझे गिरफ्तार करने पहुँचीं है – अमानतुल्लाह खान

केजरीवाल की जमानत पर जस्टिस सूर्यकांत

अब जमानत पर बात। विकसित समाज के लिए जमानत को लेकर एक विकसित न्यायशास्त्र जरूरी है और मुकदमे के दौरान अभियुक्तों को लंबे समय तक जेल में रखना उचित नहीं ठहराया जा सकता है,

इस न्यायालय के निर्णयों में यह माना गया है। जब मुकदमा पटरी से उतर जाता है तो (संविधान के) अनुच्छेद 21 के मद्देनजर न्यायालय स्वतंत्रता की ओर झुकता है।

अगस्त 2022 को एफआईआर दर्ज की गई और 4 आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। ट्रायल कोर्ट ने संज्ञान लिया है और 17 अभियुक्तों की जांच की जानी है।

निकट भविष्य में ट्रायल पूरा होने की संभावना नहीं है। केजरीवाल जमानत देने के लिए तीन शर्तों को पूरा करते हैं। इस कारण हम (जमानत का) आदेश देते हैं।

Atishi-Will-Be-Next-Chief-Minister-Of-Delhi

सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी पर जस्टिस उज्जल भुइयां

पहले बात गिरफ्तारी की आवश्यकता और जरूरत की। सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी से जवाब से ज्यादा सवाल उठते हैं!

उनसे (केजरीवाल से) मार्च 2023 में पूछताछ की गई थी, तब सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत महसूस नहीं की।

लेकिन ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगने के बाद सीबीआई सक्रिय हो गई और उसने केजरीवाल की हिरासत मांग ली।

इस तरह 22 महीने से अधिक समय तक गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं पड़ी। सीबीआई की ऐसी कार्रवाई गिरफ्तारी के समय पर गंभीर सवाल उठाती है

और सीबीआई द्वारा की गई ऐसी गिरफ्तारी केवल ईडी मामले में दी गई जमानत को विफल करने के लिए थी।

सस्ते में कैसे खरीदें iPhone 16 जानें प्री-ऑर्डर डेट

ऐसा नहीं हो सकता कि अभियुक्त केवल अभियोजन पक्ष के अनुसार ही उत्तर दे रहा हो, इसका अर्थ होगा कि वह सहयोग कर रहा है और उसके चुप रहने के अधिकार का अर्थ टालमटोल करना नहीं है।

अभियुक्त की चुप्पी से कोई उलटा निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। ईडी मामले में जमानत पर होने के बावजूद केजरीवाल को जेल में रखना न्याय का उपहास होगा।

गिरफ्तारी की शक्ति का प्रयोग संयम से किया जाना चाहिए और मोहम्मद जुबैर मामले में ऐसा ही माना गया था।

अर्नब गोस्वामी में यह माना गया था कि कानून का इस्तेमाल निशाना साधाकर प्रताड़ित करने के लिए नहीं किया जा सकता।

एएसजी (अडिशनल सॉलिसिटर जनरल) एसवी राजू ने जोरदार ढंग से तर्क दिया कि केजरीवाल को जमानत के लिए पहले ट्रायल कोर्ट जाना होगा।

इस तरह की दलील को स्वीकार नहीं किया जा सकता और जब केजरीवाल को ईडी मामले में जमानत मिल गई है

तो इस मामले में आगे हिरासत में रखना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जमानत का न्यायशास्त्र विकसित न्यायशास्त्र प्रणाली का एक पहलू है।

जमानत नियम है और जेल अपवाद है। मुकदमे की प्रक्रिया या गिरफ्तारी की ओर ले जाने वाले कदम उत्पीड़न नहीं बनने चाहिए।

इस प्रकार सीबीआई की गिरफ्तारी अनुचित है और इसलिए अपीलकर्ता को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।

Atishi-Will-Be-Next-Chief-Minister-Of-Delhi

केजरीवाल के ऑफिस जाने से रोकने के विरोध में जस्टिस उज्जल भुइयां

मुझे उन शर्तों पर गंभीर आपत्ति है जो केजरीवाल को सचिवालय में प्रवेश करने या फाइलों पर हस्ताक्षर करने से रोकती हैं, लेकिन मैं न्यायिक संयम के कारण टिप्पणी नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह एक अलग ईडी मामले में था।

सीबीआई को जस्टिस भुइयां की फटकार

सीबीआई को निष्पक्ष रूप से देखा जाना चाहिए और हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ताकि गिरफ्तारी मनमानी तरीके से न हो। देश में धारणा मायने रखती है और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह पिंजरे से बाहर तोता है। सीबीआई को सीजर की पत्नी की तरह होना चाहिए, संदेह से परे।

इससे पहले,

ED के याचिका पर सुनवाई करते हुई निचली अदालत के जमानत के आदेश को बरकरार रखा है l

उन्होंने  ED की दलीलों को नजरअंदाज करते हुए अरविंद केजरीवाल की जमानत को सही ठहराया है l

ED की याचिका पर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी की   

  • बेल पर रोक का कोई औचित्य नहीं l
  • ट्रायल कोर्ट में 5 घंटे सुनवाई हुई l  

वही दूसरी और आम आदमी पार्टी की और से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है l 

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा की

  • ऐसा लग रहा है जैसे की केजरीवाल कोई आतंकवादी हैl
  • आर्डर अपलोड नहीं हुआ और ED हाईकोर्ट पहुँच गयीl 
  • देश में तानाशाही बढ़ गईं हैl  

वही दूसरी और आप के संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा :  मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?

ED ने हाईकोर्ट में कहा की

  • केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द की जाए l
  • सह-आरोपियों को बेल नहीं तो केजरीवाल को कैसे l   

इससे पहले, आज सुबह यानी 21 जून को ED ने हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत को नरस्त करने के लिए याचिका डाली थी l 

उस वजह से केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी गयी थी,  हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही कोई फैसला आयेगाl

दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है l

Breaking News – केजरीवाल की जमानत पर रोक.. हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आयेगा फैसला

हाई कोर्ट ने जब तक फैसला नहीं होगा तब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा l

इसे अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है l 

Breaking News:शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत,ED ने शराब घोटाले में किया था गिरफ्तार

इससे पहले, 

Delhi-Liquor-Policy-Case-Arvind-Kejriwal-gets-bail-दिल्ली कथित शराब घोटाले(Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली हैा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज,गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) की शराब घोटाले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी (Breaking Delhi-Liquor-Policy-Case Kejriwal’s Bail Stayed Decision Will Come After Hearing In HighCourt) है।

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत 21मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।

ईडी(ED)ने केजरीवाल की जमानत का कल ही विरोध किया था, लेकिन आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत और राहत मिल गई है।

उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money Laundering Case)में जमानत मिल गई है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल दिल्लीवासियों और आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) व अरविंद केजरीवाल के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।

अरविंद केजरीवाल कल ही तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकेंगे। हालांकि अगर कल ईडी हाईकोर्ट में निचली अदालत के जमानत के फैसले को चुनौती देगी।

अगर विशेष अदालत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट स्टे नहीं लगाता तो अरविंद केजरीवाल कल ही जमानत पर जेल से बाहर आ सकेंगे।

Atishi-Will-Be-Next-Chief-Minister-Of-Delhi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Thoughts Motivational Quotes Status Shorts Reels Krishna Janmashtami-कान्हा के जन्म वाला दुर्लभ योग,पूजन शुभमुहूर्त Arvind Kejriwal Biography बॉलीवुड-2024 की सुपर-डुपर फ्लॉप फ़िल्में Dahi Handi – Govinda Ala Re Ala… Jara Matki..Krishna Janmashtami सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई श्री कृष्ण जन्मोत्सव l Shree Siddhi Vinayak Mandir Shri Krishna Janmotsav SEBI का वार ..! अनिल अंबानी का हुआ बंटाधार..!! Latest Trending Shayari In Hindi जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज NBCC Share Price तूफ़ानी तेजी के बाद क्या करें निवेशक Relationship Thoughts Status Quotes In Hindi Teacher’s Day 6 Teachers The Pride of India पर्युषण महापर्व जाने जैन धर्म के इस महापर्व के बारें में Rules Change From September 1 ED मुझे गिरफ्तार करने पहुँचीं है – अमानतुल्लाह खान जरुर पढ़ें  टीचर्स डे के यह अनमोल सुविचार  Jio दे रहा 100GB Free क्लाउड स्टोरेज, Google के छूटे पसीने ! गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ..! कब है गणेश चतुर्थी , जानें गणपति स्थापना पूजन शुभ मुहूर्त
Thoughts Motivational Quotes Status Shorts Reels Krishna Janmashtami-कान्हा के जन्म वाला दुर्लभ योग,पूजन शुभमुहूर्त Arvind Kejriwal Biography बॉलीवुड-2024 की सुपर-डुपर फ्लॉप फ़िल्में Dahi Handi – Govinda Ala Re Ala… Jara Matki..Krishna Janmashtami सिद्धि विनायक मंदिर मुंबई श्री कृष्ण जन्मोत्सव l Shree Siddhi Vinayak Mandir Shri Krishna Janmotsav SEBI का वार ..! अनिल अंबानी का हुआ बंटाधार..!! Latest Trending Shayari In Hindi जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज NBCC Share Price तूफ़ानी तेजी के बाद क्या करें निवेशक Relationship Thoughts Status Quotes In Hindi Teacher’s Day 6 Teachers The Pride of India पर्युषण महापर्व जाने जैन धर्म के इस महापर्व के बारें में Rules Change From September 1 ED मुझे गिरफ्तार करने पहुँचीं है – अमानतुल्लाह खान जरुर पढ़ें  टीचर्स डे के यह अनमोल सुविचार  Jio दे रहा 100GB Free क्लाउड स्टोरेज, Google के छूटे पसीने ! गणेश चतुर्थी पर भूल से भी न करना ये काम,वर्ना हो जाएगा अनर्थ..! कब है गणेश चतुर्थी , जानें गणपति स्थापना पूजन शुभ मुहूर्त