
UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-7thphase-finished
नई दिल्ली:आखिरकार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Elections 2022)में सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान संपन्न हो(UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-7thphase-finished)गया।
यूपी विधानसभा चुनावों में सातवें चरण के लिए कुल 54 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए।
शाम पांच बजे तक 54.18% मतदान हुआ था।
यूपी चुनावों में आज आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ।
UP Assembly Elections 2022:उप्र. में 5वें चरण के लिए वोटिंग जारी,12जिलों की 61 सीटों पर मतदान
अब जब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव खत्म हो गए(UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-7thphase-finished) है तो सभी की नजरें चुनाव परिणाम के दिन यानि 10 मार्च पर लगी है।
10 मार्च को सिर्फ उत्तर प्रदेश चुनावों(Uttar Pradesh elections)का परिणाम ही नहीं आएगा बल्कि पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में भी मतगणना की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और अखिलेश यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ में भी आज वोटिंग हुई. 2017 में बीजेपी ने 54 सीटों में 36 सीटें जीती थीं। वहीं सपा ने 2017 में 11 सीटें जीती थीं।
मायावती(Mayawati)ने भी 6 सीटें जीती थीं. वाराणसी में सभी पार्टियों के बड़े नेताओं ने प्रचार किया था। यहां पर पीएम मोदी(PM Modi), प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से वोट मांगते दिखे।
इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे।
इन महारथियों की साख आज दांव पर
उप्र. चुनाव के अंतिम चरण(UP-chunav-antim-din-voting)के चुनाव में भाजपा के कई मंत्रियों की साख दांव पर है।
योगी कैबिनेट के मंत्री अनिल राजभर (शिवपुर), रवींद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), गिरीश यादव (जौनपुर सदर), रमाशंकर सिंह पटेल (मड़िहान), संगीता यादव बलवंत (गाजीपुर सदर) और राज्य मंत्री संजीव गोंड (ओबरा सीट) से मैदान में हैं।
इसके अतिरिक्त सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के चीफ ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद सीट), बाहुबली धनंजय सिंह (मल्हनी सीट), मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर), अल्का राय (मोहम्मदाबाद ), पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव (मल्हनी सीट), बाहुबली बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह (सैय्यदराजा सीट) और आगरा जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा (ज्ञानपुर विधानसभा सीट) की किस्मत दांव पर है।
UP-Assembly-Elections-2022-voting-for-7thphase-finished
(इनपुट एजेंसी से भी)