हम मुंबई आ रहे है,अब भी शिवसेना में है,बालासाहेब के हिंदुत्व के साथ है:एकनाथ शिंदे
वहीं, आज ही महाराष्ट्र का सियासी संकट(Maharashtra Political Crisis)इतनी तेजी से बदला है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सरकारी फैसलों की फाइलें मंगवाई है।

We-are-coming-to-Mumbai-still-in-Shiv-Sena-with-Balasahebs-Hindutva-Eknath-Shinde
गुवाहाटी:महाराष्ट्र सरकार(MVA Govt)को अल्पमत में लाने वाले बागी मंत्री एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde) आज,मंगलवार को गुवाहाटी होटल से कुछ देर के लिए बाहर आएं
और मीडिया से मुखातिब होकर बोले-हम जल्द ही मुंबई आ रहे (We-are-coming-to-Mumbai-still-in-Shiv-Sena-with- Balasahebs-Hindutva-Eknath-Shinde)है।
उन्होंने कहा कि हम अब भी शिवसेना में है और शिवसेना(ShivSena)में ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के हिंदुत्व(Hindutva)के साथ है और उनके हिंदुत्व को ही आगे ले जा रहे है।
एकनाथ शिंदे(Eknath Shinde)ने ये भी दावा किया कि उनके पास 50 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे मुंबई के लिए रवाना (We-are-coming-to-Mumbai-still-in-Shiv-Sena-with-Balasahebs-Hindutva-Eknath-Shinde)होंगे।
इससे पहले आज शिंदे खेमे ने सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)के अंतरिम आदेश का जश्न मनाया और विशेष सेवइयों के लिए आर्डर दिए गए।
इस अंतरिम आदेश के मुताबिक उन्हें अयोग्यता नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया गया है।
स्थानीय उत्सवों और शादियों में इस्तेमाल होने वाले असम के स्वदेशी हरे रंग के चमचमाते पटाखों का ऑर्डर दिया गया है।
सूत्रों ने संकेत दिया है कि अगर गुवाहाटी से निकलने से पहले सब चीजें ठीक हो जाती हैं तो जश्न मनाने के लिए पटाखों के तीन बड़े डिब्बों को भी तैयार रखा गया है।