breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking News – एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत जीता, 164 वोट मिलें शिंदे को

शक्ति परिक्षण में शिंदे के पक्ष में 164 लोगों ने मतदान किया l वही विपक्ष को 99 वोट मिलें

Breaking News Eknath Shinde wins trust vote Shinde gets 164 votes

मुंबई (समयधारा) : Breaking News – एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत जीता,

164 वोट मिलें शिंदे को जो कल विधानसभा अध्यक्ष को भी मिले थे l वही विपक्ष को 99 वोट मिलें l

शक्ति परिक्षण में शिंदे के पक्ष में 164 लोगों ने मतदान किया l 

एकनाथ शिंदे ने विश्वास मत जीत लिया है l इस तरह से बीजेपी समर्थित एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया l 

 

Live विधानसभा अध्यक्ष चुनाव- BJP के राहुल नार्वेकर बने नए स्पीकर, 160+ से ज्यादा मत

Breaking News Eknath Shinde wins trust vote Shinde gets 164 votes

इससे पहले, 

कल #Live विधानसभा अध्यक्ष चुनाव- राहुल नार्वेकर बने नए स्पीकर, 164 से ज्यादा मत l

बीजेपी के राहुल नार्वेकर को चाहिए थे 145 वोट l

फिलहाल बीजेपी के राहुल नार्वेकर जो कोलोबा से विधायक है वह स्पीकर का चुनाव जीत गए है l

विपक्षी उमीदवार राजन साल्वी को 107 मत मिलें l

इससे पहले, 

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद, अब राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ रही है l

आज यानी 3 जुलाई को विधानसभा में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है l

शिवसेना विधायक दल का कार्यालय सील कर दिया गया है। मराठी में एक नोटिस के साथ बाहर चिपका हुआ है,
जिसमें लिखा है यह कार्यालय शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के निर्देश के अनुसार बंद है।

​महाराष्ट्र विधानसभा में दो दिन के विशेष सत्र के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होने हैं।

Breaking News-आदित्य ठाकरे सहित शिवसेना के सभी विधायकों को शिंदे ग्रुप ने जारी किया व्हिप,स्पीकर पर है चुनाव आज

इसके लिए उद्धव और शिंदे गुट दोनों ने व्हिप जारी कर दिया है।

Reliance-ONGC में आई तेज गिरावट, निवेशक क्या करें..?

Udaipur हत्याकांड के आरोपी रियाज का BJP के साथ कनेक्शन!कांग्रेस ने जारी की फोटोज,BJP ने खारिज किए आरोप

शिवसेना के सचेतक सुनील प्रभु ने सभी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में सदन में मौजूद रहने को कहा है।

Assembly Speaker Shinde Bjp Group ke Rahul Narvekar jite maharashtra-political-crisis-live-updates in hindi 3rd july 

वहीं शिंदे गुट के सचेतक भरत गोगावले ने भी व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है।

उन्होंने पार्टी के आदित्य ठाकरे को भी व्हिप जारी किया हैl वही विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील कर दिया गया है l  

वैसे संख्‍याबल को देखकर लग रहा है क‍ि स्‍पीकर के चुनाव में श‍िंदे गुट का पलड़ा भारी है। लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

श‍िंदे गुट का दावा है क‍ि उनके पास बीजेपी के 106 विधायकों के अलावा 40 श‍िवसेना और 10 निर्दलीय विधायकों का साथ है।

Sunday Thought – गुण 36 नहीं केवल चार चाहियें…

दावा तो यह भी है क‍ि उनके साथ कुछ और निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है।

288 सदस्‍यों वाले सदन में बहुमत के लिए 145 विधायकों का समर्थन जरूरी है। 29 जून को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्‍तीफा दिया था।

राज्य में नई सरकार बनने के बाद ही पुरानी सरकार में लिए गए फैसलों को बदलने की कवायद शुरू हो गई है।

इसकी शुरुआत आरे में कारशेड बनाने को लेकर की गई है।

Assembly Speaker Shinde Bjp Group ke Rahul Narvekar jite maharashtra-political-crisis-live-updates in hindi 3rd july 

नई सरकार की मंशा को देखते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने भी आरे बचाव के लिए ऐक्शन प्लान बनाना शुरू कर दिया है।

इसके तहत एक बार फिर पर्यावरण प्रेमियों ने आरे बचाव के लिए सड़क पर उतरने का निर्णय लिया है।

इसकी शुरुआत रविवार से होगी। बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी आरे के पिकनिक पॉइंट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Reliance-ONGC में आई तेज गिरावट, निवेशक क्या करें..?

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button