Kisan rally: किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ दिल्ली आने की मिली अनुमति, 3 दिसंबर कृषि मंत्री करेंगे बात
किसान दिनभर दिल्ली में आने के लिए प्रदर्शन करते रहे और पुलिस उन्हें रोकने के लिए एक्शन करती दिखी। किसानों को रोकने के लिए न केवल उनके ऊपर वॉटर कैनन छोड़े गए...
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
नई दिल्ली/चंडीगढ़:Kisan rally-Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest– गुरुवार से किसान रैली (Kisan rally)शुरू हो गई है।किसान (Farmers)दिल्ली में कूच करने के लिए निकल पड़े है।
दिल्ली में दाखिल होने के लिए विभिन्न सीमाओं पर एकत्र हुए किसान प्रदर्शनकारियों को आज,शुक्रवार को नॉर्थ दिल्ली ग्राउंड में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की अनुमति दे दी गई है।
नतीजतन, सुबह से बॉर्डर पर उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति में कमी आई है।इसके साथ ही हरियाणा ने भी अपने बॉर्डर खोल दिए है।
किसानों के प्रदर्शन(Farmer protest) के कारण बाधित दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro)भी शाम होते-होते सामान्य रूप से चलने लगी।
वैसे शहर की सीमा पर अफरातफरी की स्थिति है।चूंकि कई जगह पर पुलिस किसानों को रास्ता दिखा रही है कहीं पर किसान दुविधाग्रस्त नजर आ रहे है कि उन्हें कहां पर और कैसे जाना है।
इतना ही नहीं, इन हालातों में आम यात्रियों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
किसानों पर पानी की बौछार,आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज और पुलिस पर भी पथराव
किसान दिनभर दिल्ली में आने के लिए प्रदर्शन करते रहे और पुलिस उन्हें रोकने के लिए एक्शन करती दिखी। किसानों को रोकने के लिए न केवल उनके ऊपर वॉटर कैनन छोड़े गए
बल्कि आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज भी किया गया। बदले में पुलिस पर भी किसानों ने पथराव किया। पूरा दिन माहौल बहुत तनावपूर्ण बना रहा।
कहीं किसानों पर इस कड़ाके की ठंड में पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गईं तो कहीं आंसू गैस के गोले छोड़े गए।
दूसरी ओर,प्रदर्शनकारी किसानों ने कहीं पुलिसवालों को पथराव किया तो कहीं बैरिकेड्स तोड़ डाले।
घंटों चले इस गतिरोध के बाद आखिरकार किसानों को दिल्ली आने और बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत दी गई।
आंसू गैस का धुआं और पानी की बौछारें, दिल्ली में किसान आंदोलन की ये 10 तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं।
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
कैप्टन अमरिंदर सिंह का केंद्र को सुझाव, बातचीत में न करें देरी
किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत दिए जाने का पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने और प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार की अनुमति देने के लिए मैं केंद्र के निर्णय का स्वागत करता हूं। कृषि कानूनों पर किसानों की चिंताओं का समाधान करने के लिए अब उन्हें तुरंत वार्ता शुरू करनी चाहिए।’
किसान नेताओं को कृषि मंत्री ने दिया बातचीत का न्योता
उधर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों को 3 दिसंबर को बातचीत के लिए बुलाया(3 Dec agriculture Minister will talk) है।
उन्होंने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है। तोमर ने किसानों से आंदोलन वापस लेने की अपील की और फिर दोहराया कि नए कानून आने वाले वक्त में किसानों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
सामान्य दिल्ली मेट्रो की सेवाएं
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च के मद्देनजर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित रहीं।
लेकिन दोपहर बाद जैसे ही किसानों को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आने की इजाजत मिली, स्थितियां धीरे-धीरे सामान्य हो गईं।
शाम साढ़े 5 बजे के बाद से दिल्ली की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं पूरी तरह सामान्य हो गईं।
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
हरियाणा ने पंजाब से लगी अपनी सीमाओं को खोला
किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए गुरुवार से ही हरियाणा(Haryana) ने पंजाब से लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया था।
शुक्रवार को काफी वक्त तक हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर किसानों और पुलिस बल में टकराव की स्थिति बनी रही।
लेकिन जब किसानों को दिल्ली आने की इजाजत मिली उसके बाद हरियाणा ने पंजाब(Punjab) से सटी अपनी सीमाओं को पूरी तरह खोल दिया।
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
हुड्डा की हरियाणा के लोगों से प्रदर्शनकारी किसानों की मदद करने की अपील
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य के लोगों से दिल्ली कूच कर रहे किसानों के लिए भोजन और ठहरने जैसी हर संभव मदद करने की अपील की है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, ‘ठहरने और भोजन के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। किसानों की हरसंभव मदद करनी चाहिए। हो सकता है कि उन्हें दवा, चिकित्सा की जरूरत हो।’
बुराड़ी में किसानों के लिए जरूरी सुविधाओं का इंतजाम कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली के बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक ने पुलिस अफसरों से मुलाकात कर उनसे गुजारिश की कि निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शनाकारी किसानों को कोई परेशानी न होने पाए।
वहीं दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया कि निरंकारी ग्राउंड पर वह किसानों को हर जरूरी सुविधाएं देगी। वहां पीने के पानी समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है।
सरकार के अफसर मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने अपने विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को बुराड़ी पहुंचकर खुद व्यवस्था का जायजा लेने को भेजा है।
चड्ढा ने कहा, ‘हम यहां किसानों के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था करने आए हैं। आप सरकार किसानों के साथ है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली सरकार उनका ख्याल रखेगी।’
Kisan rally:Farmers gets permission to enter in delhi with peaceful protest
(एजेंसियों से इनपुट)