breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 11th Match LSGvsPBKS-लखनऊ की पंजाब पर सुपर जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के ग्यारहवें मुकाबलें में लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से हराया.

Highlights 11th Match LSGvsPBKS Lucknow Super Giants Beat Punjab Kings By 21 Runs 

लखनऊ: ओपनर क्विंटन डिकॉक की फिफ्टी, मिडिल ओवर्स में निकोलस पूरन के धमाके और आखिरी ओवर्स में क्रुणाल पंड्या की तूफानी पारी के बाद,

युवा गेंदबाज मयंक यादव की तूफानी रफ्तार के चलते लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपना खाता खोल ही लिया।

पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होमग्राउंड एकाना स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए

आठ विकेट खोकर 199 रन बनाए और फिर पंजाब को 178 रन पर ही रोकते हुए 21 रन से मैच जीत लिया।

यह लखनऊ की दो मैच में पहली जीत जबकि पंजाब की तीन मैच में दूसरी हार है।

Highlights 10th Match KKRvsRCB : कोहली की तूफानी पारी भी नहीं रोक पाई बैंगलोर की हार

200 रन के विशाल स्कोर के जवाब में पंजाब किंग्स ने शानदार शुरुआत की थी।

ओपनिंग विकेट के लिए कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो के बीच 102 रन की तेज पार्टनरशिप हुई। 12वें ओवर में डेब्यूटेंट पेसर मयंक यादव ने 29 गेंद में 42 रन बनाकर खेल रहे बेयरस्टो को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

तीसरे नंबर पर आए प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को लगातार 14वें और 16वें ओवर में मयंक यादव ने अपना दूसरा और तीसरा शिकार बनाते हुए पंजाब किंग्स को दबाव में ला दिया।

50 गेंद में 70 रन बनाने वाले शिखर धवन के आउट होते ही मिडिल ऑर्डर की कमर टूट गई।

सैम करन तो खाता तक नहीं खोल पाए। लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंद में 28 रन बनाकर शशांक सिंह के साथ नाबाद लौटे।

Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

Highlights 11th Match LSGvsPBKS Lucknow Super Giants Beat Punjab Kings By 21 Runs 

क्रुणाल पंड्या की आखिरी ओवरों में अटैकिंग बल्लेबाजी के दम पर ही लखनऊ 199 रन तक पहुंच पाई थी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंद में 54 रन बनाए जबकि कार्यवाहक कप्तान निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 42 रन की पारी खेली।

क्रुणाल ने दो छक्के और चार चौके लगाकर 22 गेंद में 43 रन बनाए और टीम को दो सौ के पास पहुंचाया।

पूरन को कप्तानी सौंपकर इस मैच में ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में खेल रहे केएल राहुल कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

Highlights Match 8th SRHvsMI-278 रन, धमाकेदार शुरुआत IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को नहीं पार कर पाई MI

राहुल ने अर्शदीप को छक्का लगाया और अगली गेंद पर चौका भी जड़ा।

अर्शदीप ने हालांकि उन्हें बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपकवाकर उनकी नौ गेंद में 15 रन की पारी का अंत किया।

देवदत्त पड्डिकल (9), मार्कस स्टोइनिस (19) बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे 21 वर्षीय मयंक यादव ने लगातार 150 किमी प्रति/घंटे से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए हर किसी का दिल जीत लिया।

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

12वें ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 155.8 kmph की रफ्तार से गेंद फेंकी।

मैच में मयंक यादव ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन अहम विकेट झटके।

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मयंक की तूफानी गेंदों का बड़े-बड़े धुरंधरों के पास भी कोई जवाब नहीं था।

लखनऊ ने 2022 के मेगा ऑक्शन में मयंक यादव को 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा था।

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

केएल राहुल ने खेलकर भी नहीं की कप्तानी मैच की शुरुआत में उस वक्त हर कोई हैरान रह गया,
जब टॉस के लिए कप्तान केएल राहुल की जगह निकोलस पूरन ग्राउंड पर पहुंचे।
टॉस जीतने के बाद पूरन ने बताया कि इंजरी और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते केएल राहुल विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस मैच में खेलेंगे।
ऐसे में पूरन ने मैच में लखनऊ की कमान संभाली।
Highlights 11th Match LSGvsPBKS Lucknow Super Giants Beat Punjab Kings By 21 Runs 

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा 

Highlights Match 8th SRHvsMI-278 रन, धमाकेदार शुरुआत IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को नहीं पार कर पाई MI

Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

Highlights 10th Match KKRvsRCB : कोहली की तूफानी पारी भी नहीं रोक पाई बैंगलोर की हार

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button