Highlights INDvsRSA 1st ODI south africa beat india by 31 runs
साउथ अफ्रीका (समयधारा) : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत आज हो गयी l
एकदिवसीय मैच में अफ्रीका ने इंडिया को 31 रनों से मात दे दी l
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनायें l
जवाब में भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी l
Thursday Thought – जो लोग अंदर से मर जाते है, अक्सर वही लोग, दूसरों को जीना सिखाते है…
मैच की शुरुआत में साउथ अफीका बल्लेबाजी करने उतरी l शुरुआत के 3 विकेट जल्दी से पवेलियन चले गए l मैच भारत की मुट्ठी में लग रहा था l
पर चौथे विकेट के लिए कप्तान Bavuma (110) और Van Der Dussen (129) ने शानदार धमाकेदार पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 296 रन बनायें l
जवाब में भारत ने शुरुआत अच्छी की पर शिखर धवन और विराट कोहली के आउट होते ही,
कोई भी अन्य बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया l शिखर धवन ने 79 रन और विराट कोहली ने 51 रन बनायें l
और अंत में भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी और वह साउथ अफ्रीका के 296 रन से कुल 31 रन पीछे रह गयी l
मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब Van Der Dussen को उनकी धमाकेदार 129*(96) रनों की पारी की बदौलत मिला l
अपनी 129 रनों की पारी में उन्होंने शानदार 4 छक्के और 9 चौके लगाये l भारत की और से बुमराह ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया l
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
Friday Thoughts : चिड़िया जब जीवित रहती है, तब वो किड़े-मकोड़ों को खाती है..
Morning Thoughts : फर्क सिर्फ सोच का होता हैं.. सकारात्मक या नकारात्मक…!
Highlights INDvsRSA 1st ODI south africa beat india by 31 runs
Saturday Thought’s : मत कर यकीन किसी पर यहाँ पलभर की मुलाकात में…!!
Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे
Friday Thoughts : जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती, उन्हें जिंदगी तजुर्बें बहुत देती है