breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेल

Tokyo Olympic Live : पी वी सिंधु-पूजा रानी हारी

भारत की पी वी सिंधु अपना पहला सेट गँवा चुकी है वह पहला से 18-21 से हार गयी है l

Tokyo Olympic Live Updates In Hindi

टोक्यो/जापान (समयधारा) : टोक्यो ओलिंपिक में भारत की तीसरें पदक की आस में एक गहरा धक्का लगा l

पूजा रानी चीनी बॉक्सर से हार गई l सिंधु भी सेमीफाइनल में हार गयी l 

इससे पहले, पर भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी पी वी सिंधु ने आस जगा रखी है,

और वह अपने मैच में कड़ा मुकाबला कर रही है l   पर निराशा की बात यह है की TAI TZU ने पहला मुकाबला 21-18 से जीत लिया है l 

भारत की पी वी सिंधु ने पहले सेट में काफी कड़ी टक्कर दी थी पर अंत में वह लय बराबर नहीं रख पायी और उसे पहला सेट गँवा दिया l 

Breaking News : Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक

Breaking News : Tokyo Olympic में भारत को पहला पदक, मीराबाई ने जीता पहला पदक

इससे पहले, 

भारत के लिए पहला मेडल मीराबाई चानू ने जीता था उसके बाद से अब तक एक भी मेडल भारत को नहीं मिला है। क्वार्टर फाइनल में पूजा रानी को हार मिली है।

भारत की ओर से 75 किलोग्राम वर्ग में पूजा रानी का ओलिंपिक सफर खत्म हो चुका है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूजा रानी को चीन की खिलाड़ी ने 5-0 से हरा दिया है।

ये मुकाबला एकतरफा ही रहा। चीनी खिलाड़ी लि कियान तीनों राउंड में हावी रहीं।

Tokyo Olympic Live Updates In Hindi

इससे पहले भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ओलिंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए

शुरुआती मुकाबले में अल्जीरिया की इचरक चाएब को 5-0 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

Olympic स्पेशल जोक्स : क्या आप जानते हैं….ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली

तीस साल की भारतीय ने पूरे मुकाबले के दौरान अपने से 10 साल जूनियर प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाए रखा था।

वह कंधे की चोट से जूझती रहीं जिससे उनका करियर खत्म होने का भी डर बना हुआ था,

उनका हाथ भी जल गया था। वित्तीय सहयोग की कमी के बावजूद वह यहां तक पहुंची हैं।

उनके पिता पुलिस अधिकारी हैं जो उन्हें इस खेल में नहीं आने देना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि मुक्केबाजी आक्रामक लोगों के लिए ही है।

Olympic 2020 : लवलीना बोर्गोहैन ने भारत के लिए एक और पदक किया पक्का

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button