breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजी
Trending

Teachers Day पर 200 से ज्यादा लोगों को एकसाथ ऐसे भेजें Whatsapp Message

अगर आप सोच रहे है कि इसके लिए आपको कोई एप डाउनलोड करना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सच्चाई तो यह है कि व्हाट्सएप के अंदर ही एक ऐसा फीचर मौजूद है जिससे मैसेज लिमिटेशन के झंझट के बिना आप आराम से एकसाथ 256 लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते है।

tips to send whatsapp messages more than 200 people at a time

5 सितंबर टीचर्स डे(Teacher’sDay) है। ऐसे में आप भी अपने फेवरेट टीचर्स या फ्रेंड्स को टीचर्स की डे की शुभकामनाएं व्हाट्सएप(Whatsapp) पर भेजना चाहेंगे ही।

इतना ही नहीं,देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है और ऐसे में आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को व्हाट्सएप(Whatsapp)पर बधाई जरूर देंगे लेकिन परेशानी तब आती है जब मैसेजेस एकसाथ पांच से ज्यादा लोगों को भेजना हो।

चूंकि व्हाट्सएप की फॉरवर्ड मैसेज लिमिटेशन के कारण आप एकसाथ पांच से अधिक अपने कॉन्टैक्ट्स को या ग्रुप में लोगों को मैसेज भेज नहीं पाते।

इसलिए जरूरी है कि कोई तो ऐसा तरीका हो आपके पास जिससे आप एकसाथ सिर्फ पांच से ज्यादा नहीं बल्कि 200 से भी ज्यादा लोगों को मैसेज भेज(tips to send whatsapp messages more than 200 people at a time)सकें।

जानें चोरी-छिपे सबसे ज्यादा कौन देखता है आपका WhatsApp Profile

आपकी इसी परेशानी को समझते हुए हम आज आपको व्हाट्सएप की एक इतनी सिंपल ट्रिक बता रहे है जिससे आप 100-200 नहीं(trick to send whatsapp message more than 200 people)

बल्कि पूरे 256 लोगों को एकसाथ व्हाट्सएप मैसेज(Whatsapp message) सेंड कर सकते है और आपको किसी लिमिटेशन का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

खतरनाक है WhatsApp का ये वर्जन,चुरा रहा आपका डाटा,न करें डाउनलोड,जानें अभी

अगर आप सोच रहे है कि इसके लिए आपको कोई एप डाउनलोड करना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सच्चाई तो यह है कि व्हाट्सएप के अंदर ही एक ऐसा फीचर मौजूद है जिससे मैसेज लिमिटेशन के झंझट के बिना आप आराम से एकसाथ 256 लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते है

आप चाहें तो अपने फ्रेंड्स,ऑफिस कलीग्स और फैमिली मेंबर्स व रिलेटिव्स के लिए अलग-अलग ग्रुप बना सकते है। इतना ही नहीं, अपनी सहूलियत के हिसाब से आप इस ग्रुप या लिस्ट को कोई भी नाम देकर सेव कर सकते है।

फिर इसके बाद आप जो भी मैसेज इन्हें एकसाथ भेजना चाहते है भेज सकते है। बस इसके लिए जरूरी है कि आप जिन लोगों को एकसाथ मैसेज सेंड करना चाहते है उनका नंबर आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव होना चाहिए।

व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों कर सकते है।

चलिए बताते है व्हाट्सएप पर एकसाथ 200 से ज्यादा लोगों को मैसेज सेंड करने का तरीका:

tips to send whatsapp messages more than 200 people at a time

 

Android यूजर्स 256 लोगों को एकसाथ ऐसे भेजे मैसेज

– आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में चैटिंग एप व्हाट्सएप को खोलें। यहां आपको राइट साइड में टॉप पर तीन डॉट्स दिखेंगे इन पर क्लिक करें।

तीन डॉट्स पर क्लिक करते ही आपको New Broadcast ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।

-अब यहां आपको अपने सभी कॉन्टैक्ट्स के नाम दिखेंगे, जिन्हें अपनी लिस्ट में आप शामिल करना चाहते है,उनके नामों को सेलेक्ट करते चले जाएं।

how-to-send-whatsapp-messages-256-people-at-a-time-2_optimized

-इसके बाद नीचे की ओर राइट साइड में आपको एक ग्रीन टिक दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।

-बस अब आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट(Broadcast) तैयार है।

whatsapp-broadcast_optimized

-अब आप बिना ग्रुप बनाएं एकसाथ कई लोगों को मैसेज,फोटोज,वीडियोज जो भी आप सेंड करना चाहते है,सेंड कर सकते है।

how-to-send-whatsapp-messages-256-people-at-a-time-3_optimized

अपनी सहूलियत के लिए आप इस ब्रॉडकास्ट लिस्ट को किसी भी नाम के साथ सेव कर सकते है। जैसेकि-फ्रेंड्स, फैमिली, ऑफिस कलीग्स और नेबर्स।

 

tips to send whatsapp messages more than 200 people at a time

whatsapp new update:अब हैंग नहीं होगा आपका फोन,WhatsApp लाया नया फीचर

IOS  यूजर्स 256 लोगों को एकसाथ ऐसे भेजे मैसेज

-सबसे पहले आप अपने आईफोन में Whatsapp को खोलें।

-यहां स्क्रीन पर नीचे दिए गए चैट्स टैब पर जाएं और टॉप पर राइट साइड में दिए ब्रॉडकास्ट लिस्ट पर क्लिक कर दें।

-बस अब आप 200 या 256 लोगों को एड करके एक लिस्ट बना लें और फिर जितने भी लोगों को आप मैसेज सेंड करना चाहते है,एकसाथ मैसेज सेंड कर दें।

तो देखा आपने आप बिना किसी लिमिटेशन के कभी भी एकसाथ 100-200 से भी ज्यादा लोगों को व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते है।

खासकर फेस्टिव सीजन में और न्यू ईयर के मौके पर आप एकसाथ काफी सारे लोगों को व्हाटसएप मैसेज भेजकर विश कर सकते है और अपना समय बचा सकते है।

आपको यह व्हाट्सएप ट्रिक (Whatsapp Trick) कैसी लगी हमें अपनी रॉय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा।

 

tips to send whatsapp messages more than 200 people at a time

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button