breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

अब WhatsApp के एक ही अकाउंट को 4 अलग-अलग मोबाइल पर चला सकेंगे आप,जानें कैसे?

अगर आप कभी गलती से अपना एक फोन भूल गए, तो अपना वहीं व्हाट्सएप आप अपने दूसरे फोन या डिवाइस पर चला सकेंगे,बस इसके लिए प्राइमरी फोन पर आएं OTP या स्कैन कोड से आपको लॉगिन करना होगा।

Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now

व्हाट्सएप(WhatsApp)विश्वभर के यूजर्स के लिए आज एक नितांत जरुरत बन चुका है। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स के एप यूज एक्सपीरियंस को रोचक बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स के अपडेट(WhatsApp new feature)लाती रहती है। 

अब व्हाट्सएप के नए अपडेट (WhatsApp latest update)के मुताबिक,यूजर्स अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को चार-चार अलग-अलग मोबाइल फोन्स या डिवाइसेज में चला(Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now)सकेंगे।

Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now-How-to-Use-WhatsApp-Multi-Device-feature
व्हाट्सएप को चार डिवाइस पर कैसे चलाएं

यानि अगर आप कभी गलती से अपना एक फोन भूल गए, तो अपना वहीं व्हाट्सएप आप अपने दूसरे फोन या डिवाइस पर चला सकेंगे,बस इसके लिए प्राइमरी फोन पर आएं OTP या स्कैन कोड से आपको लॉगिन करना होगा।

इसके लिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर(WhatsApp Multi Device Feature)लेकर आया है।

मौजूदा वक्त में दुनियाभर के यूजर्स की लाइफ व्हाट्सएप पर सिमट गई है।

अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

बिजनेस(Whatsapp Business)हो या फिर नाते-रिश्तेदारों से चैटिंग,वीडियो कॉल(Whatsapp video call) या फिर पेमेंट्स(Whatsapp Payments) हर काम आजकल व्हाट्सएप (WhatsApp)के जरिए कुछ ही सेकेंड्स में होे जाता है।

ऐसे में कंपनी META के सीईओ मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg)ने अपने यूजर्स को खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि अब आप अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसेज में चला सकते है।

आपको बता दें कि पहले व्हाट्सएप ने इस नए फीचर(Whatsapp new feature) को बीटा टेस्टिंग के माध्यम से रिलीज किया गया था लेकिन अब इसे सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है।

अब व्हाट्सएप अकाउंट को आप चार अलग-अलग डिवाइस में चला सकते(Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now)है, इस बात की खबर लगते ही यूजर्स ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के मल्टी डिवाइस फीचर पर एक से बढ़कर एक मीम्स बनाने शुरू कर दिए।

Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now

https://twitter.com/ColorsTV/status/1651451328114327552?s=20

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल-How to Use WhatsApp Multi Device feature

1.सबसे पहले अपने व्हाट्सएप मैसेंजर को किसी अन्य स्मार्टफोन/टैबलेट/पीसी/लैपटॉप पर इंस्टॉल करें।

2.अब रजिस्ट्रेशन विंडो पर लिंक का डिवाइस ऑप्शन को सेलेक्ट करें

3.अपने प्राइमरी फोन पर अपना व्हाट्सए खोलें यानि आज तक आप अपना व्हाट्सएप जिस मोबाइल पर चला रहे थे,वहां पर व्हाट्सएप ओपन करें।

अपने प्राथमिक फोन पर व्हाट्सएप खोलें।

4.अब यहां सेटिंग्स खोलें और link a device” ऑप्शन को देखें।

5.बस, ऐसा करते ही आप अपने एक व्हाट्सएप अकाउंट को 2- या 4 अलग-अलग फोन्स,लैपटॉप,डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर सकते है।

Whatsapp-update-download-use-same-whatsapp-account-on-4-phones-now

 

इतना ही नहीं, आप कई अन्य तरीकों से भी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक कर सकते(How-to-Use-WhatsApp-Multi-Device-feature)है। 

-आप अपने प्राइमरी फोन पर व्हाट्सएप(WhatsApp)चलाने के साथ-साथ अन्य डिवाइस पर भी लॉग इन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने सेकेंडरी डिवाइस यानि दूसरे फोन या लैपटॉप(Laptop)के व्हाट्सएप में जानकर मोबाइल नंबर डालना होगा।

-अब आपको अपने प्राइमरी मोबाइल पर एक OTP दर्ज करना होगा।

-ठीक इसी तरह आप अपने प्राइमरी फोन पर कोड स्कैन करके भी अपने व्हाट्सएप को दूसरे मोबाइल में लिंक कर सकते है।

इस फीचर के आने से जहां यूजर्स एक ओर बहुत खुश है तो वहीं सीक्रेट रिलेशन्स में रहने वालों की आफत आ गई है।

उनका तर्क है कि व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर(WhatsApp Multi Device Feature)से उनकी निजता को खतरा पहुंचेगा चूंकि सभी कॉल,मैसेज की जानकारी दूसरे डिवाइस से एक्सेस की जा सकेगी और उनकी प्राइवेसी खत्म हो जाएगी।

 

क्या गलती से डिलीट हो गया आपका खास WhatsApp Message? डोंट वरी! इस ट्रिक से पाएं वापस

 

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button