breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

Online free pdf editor:जानें बिना किसी एप के PDF फाइल को चंद सेकेंड्स में कैसे करें एडिट?

आज हम इसका सिंपल सा तरीका आपको बताने जा रहे है,जिसे अपनाकर आप किसी भी पीडीएफ टेक्स्ट को तुरंत एडिट कर सकते है

Online-free-pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app

अक्सर पीडीएफ फाइल को एडिट(PDF File Edit)करने की जरुरत पड़ती ही रहती है। हालांकि परेशानी तब खड़ी होती है,जब यह पीडीएफ(PDF)फाइल काफी बड़े साइज की हो या फिर इसमें काफी सारा टेक्स्ट लिखा हो।

तब दिक्कत आती है कि आखिर इतने सारे टेक्स्ट को आप एडिट कैसे करेंगे?

चूंकि पीसी/लैपटॉप(PC/Laptop)या फिर Smartphone में तो पीडीएफ टेक्स्ट को सिर्फ पढ़ा जा सकता है,इसे एडिट नहीं किया जा सकता।

हालांकि पीडीएफ फाइल को एडिट(PDF Edit)करने के लिए आप ऑनलाइन काफी सारे एप्स का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उन्हें डाउनलोड करने का झंझट बना रहता है और आपके डाटा की प्राइवेसी खतरे में पड़ने का डर भी बना रहता है।

चूंकि इन्हें डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए आपको काफी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करना पड़ता है।

WhatsApp लाया धांसू फीचर, Android से iPhone में अपने व्हाट्सएप डाटा को कैसे करें ट्रांसफर?

ऐसे में आप सोचते है कि कितना अच्छा होता जो बिना किसी एप के आप महज कुछ ही सेकेंड्स् में अपने पीडीएफ टेक्स्ट को आराम से एडिट कर(how-to-edit-pdf-text-without-app)सकते।

आपने सोचा और आज हम खास आपके लिए इसका हल भी लेकर आ गए है।

जी हां,ऑनलाइन फ्री पीडीएफ एडिटर(Online-free-pdf editor)की मदद से अपनी पीडीएफ फाइल या टेक्स्ट को चंद सेकेंड्स में ए़डिट कर सकते(Online-free-pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app)है।

Read: whatsapp-tricks-कमाल के है ये WhatsApp Features,सेकेंड्स में करते है काम,जानें कैसे?

 

PDF Text को फ्री में ऑनलाइन कैसे करें एडिट?-How-to-edit-pdf-text

Online-free-pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app

आप ऑफिस में हो या किसी ट्रैवलिंग में। अक्सर कई बार सिचुएशन ऐसी आ जाती है कि किसी पीडीएफ फाइल को एडिट(how to edit PDF file)करना बहुत जरुरी हो जाता है।

अगर आपके सामने भी ऐसी सिचुएशन आ जाती है और आपको पता नहीं कि आप इतनी बड़ी या छोटी या फिर किसी भी साइज की पीडीएफ फाइल को कैसे एडिट(Pdf file ko kaise edit kare)करें।

तो आज हम इसका सिंपल सा तरीका आपको बताने जा रहे है,जिसे अपनाकर आप किसी भी पीडीएफ टेक्स्ट को तुरंत एडिट कर सकते(Online-free-pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app)है।

 

 Read: आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup

 

तो चलिए बताते है स्टेप बाय स्टेप इसको इस्तेमाल करने का तरीका:

1.सबसे पहले आप अपने सिस्ट में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें।

2.अब इस ब्राउजर में Google पर Sejda टाइप करें या फिर डायरेक्ट आप इस लिंक पर क्लिक पर क्लिक भी कर सकते है।

3.इसके बाद आपके सामने Sejda pdf editor टूल खुल जाएगा।

4. इस पेज पर आपको अपने सामने एक Option “Edit a PDF document-it’s free“,लिखा दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।

Online free pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app
सेजदा पीडीएफ एडिटर

5.अब यहां पर अपनी उस पीडीएफ फाइल को अपलोड कर दें,जिसे आप एडिट (PDF Edit) करना चाहते हैं।

6. जैसे ही आपकी PDF File अपलोड हो जाएगी,तो टॉप पर कुछ ऑप्शन्स आपको दिखने लगेंगे,जैसेकि Image, Sign एड करना है या फिर Text को एडिट करना है, अपनी जरुरत के विकल्प पर क्लिक कर दें।

7.पीडीएफ टेक्स्ट को एडिट करने के लिए Text ऑप्शन पर टैप करें और फिर नीचे टेक्स्ट को एडिट करना शुरू कर दे।

Online free pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app-2

8.जैसे ही आपका सारा टेक्स्ट एडिट हो जाएं तो Apply changes पर क्लिक कर दें।

9.अब आपने जिस पीडीएफ फाइल को एडिट किया है,उसे डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक कर दें।

10.बस इस तरह से बिना किसी एप की मदद से आपका पीडीएफ टेक्स्ट एडिट(edit pdf text) हो जाएगा।

दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता

 

Read:अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

 

 

Online-free-pdf editor-Sejda-how-to-edit-pdf-text-without-app

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button