Motorola का यह रफ एंड टफ स्मार्टफोन साबुन-पानी से धो सकते है,जल्द हो रहा लॉन्च
दावा किया जा रहा है कि मोटोरोला डिफाई रग्ड 1.5 मीटर पानी की गहराई में 35 मिनट तक रह सकता है...
Motorola-new-phone-defy-rugged-to- be-launch-soon
नई दिल्ली:Motorola new phone की रेंज में अब जल्द ही एक ऐसा स्मार्टफोन ला रहा है जिसे साबुन-पानी के साथ-साथ कीटनाशक से भी साफ किया जा सकता है।
जी हां, देश में मोटोरोला बजट और मिड रेंज के कई फोन्स लॉन्च करता ही रहा है।
अब इसी श्रृंखला में मोटोरोला इंडिया(Motorola India)अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला डिफाई रग्ड(Motorola-new-phone-defy-rugged-to-be-launch-soon)जल्द ही लॉन्च करने वाला है।
इस फोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स और इमेजेस लीक हुई है।
यह फोन अपनी रफ एंड टफ डिजाइन और फीचर्स की वजह से लॉन्च से पहले ही खासी सुर्खियां बटोर रहा है।
कहा जा रहा है कि Motorola Defy Rugged मिलिट्री ग्रेड की स्ट्रॉन्गनेस लिए हुए है।तभी तो दावा किया गया है कि यूजर्स इसे साबुन-पानी और सैनेटाइजर से भी धो सकते है।
अभी हाल ही में मोटोरोला डिफाई रग्ड को Google Play Console और Geekbench लिस्टिंग पर Motorola Athena कोडनेम से देखा गया था।
मोटोरोला का दावा है कि उसकी अपकमिंग डिवाइस डस्ट और वॉटर रजिस्टेंटहोगी,इसलिए यह IP68 सर्टिफाइड होगी।
लोकप्रिय टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने Twitter पर मोटोरोला डिफाई की इमेज और स्पेसिफिकेशन डीटेल्स शेयर की,
जिसके अनुसार, यह फोन मिलिट्री ग्रेड खूबियों से लैस है, जिसमें वाइब्रेशन रजिस्टेंट, ह्यूमिडिटी और साल्ट मिस्ट रजिस्टेंस सर्टिफिकेशन उपलब्ध है।
मोटोरोला की फाड़ू डिवाइस माइनस 30 डिग्री सेल्सियस से 75 डिग्री सेल्सियस तक टेंपरेचर को सह सकती है।
Motorola Defy रग्ड है वॉटर रजिस्टेंट
जहां तक मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो लीक इमेजेस से पता चल रहा है कि Motorola Defy Rugged में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले हो सकता है।
इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल हो सकता है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन से लैस है जोकि IP68 सर्टिफाइड है।
जिसके विषय में दावा किया जा रहा है कि मोटोरोला डिफाई रग्ड 1.5 मीटर पानी की गहराई में 35 मिनट तक रह सकता है।
इतना ही नहीं, आप इस स्मार्टफोन की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इसे तकरीबन दो मीटर की ऊंचाई से गिराएंगे तो भी यह नहीं टूटेगा।
मोटोरोला डिफाई रग्ड एंड्रॉयड 10ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा,इसे एंड्रॉयड11 में अपग्रेड किया जा सकेगा।
Motorolaके इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 622 SoC प्रोसेसर उपलब्ध है।
इसे दो वेरिएंट्स 4GB और 6GB RAM के साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है।
जहां तक बैटरी की बात है तो Motorola Defy Rugged में 5,000mAh की बैटरी होगी,जोकि 20W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है।
आजकल फोटोज और वीडियोज का क्रेज चरम पर है तो इस लिहाज से देखें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा,
जोकि 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस होगा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।
लॉन्चिंग में मोटोरोला का यह स्मार्टफोन ब्लैक और फॉर्ज्ड ग्रीन कलर विकल्प में उतारा जाएगा।
Motorola-new-phone-defy-rugged-to- be-launch-soon