Twitter को टक्कर देने आ गया Threads एप,मेटा ने किया लॉन्च,जानें कैसे करें इस्तेमाल

अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर थ्रेड्स एप है क्या(What is Threads)? इसका इस्तेमाल कैसे करते है(How to use threads app) और इसे ट्विटर के लिए खतरा क्यों बताया जा रहा (Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta-know-how-to-use-threads)है। चलिए विस्तार से बताते है।

Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta-know-how-to-use-threads

लोकप्रिय माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर(Twitter)को टक्कर देने मेटा(Meta पूर्व में Facebook नाम) ने थ्रेड्स (Threads) एप को गुरुवार को लॉन्च कर दिया(Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta)है।

लॉन्चिंग के शुरूआती 7 घंटों में थ्रेड्स एप को एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए और मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग(Mark Zuckerberg)ने दावा किया कि थ्रेड्स एप(Threads App launch)को लॉन्चिंग के पहले ही दिन तीस मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

थ्रेड्स एप को मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश किया है और विशेषज्ञ इसे ट्विवटर के लिए अब तक का सबसे बड़ा खतरा बता रहे(Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta-know-how-to-use-threads)है।

लेकिन ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो ने कहा कि हालांकि ट्विटर की ‘अक्सर नकल’ की जाती है, लेकिन इसके समुदाय की ‘कभी भी नकल नहीं की जा सकती’।

खासकर जब हाल ही में ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क(Elon Musk limited twitter post for reading)ने ट्विटर पोस्ट्स को लेकर कई अहम बदलाव किए है,जिनसे यूजर्स खुश नहीं है। ऐसे में मेटा ने थ्रेड्स (Threads) को लॉन्च करके यूजर्स को ऑप्शन दे दिया है और ट्विटर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर थ्रेड्स एप है क्या(What is Threads)? इसका इस्तेमाल कैसे करते है(How to use threads app) और इसे ट्विटर के लिए खतरा क्यों बताया जा रहा (Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta-know-how-to-use-threads)है। चलिए विस्तार से बताते है।

 

 

जानें क्या है Threads App – What is Threads App


माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को कंप्टीशन देने मेटा ने थ्रेड्स एप लॉन्च किया(Meta launched Threads app to give competition to Twitter)है।

जोकि यूजर्स को 500 अक्षरों तक पोस्ट करने की अनुमति देता है और इसमें ट्विटर के समान कई सुविधाएं उपलब्ध है।

इसे एंड्रॉयड(Android) और आईओएस(iOS)प्लेटफॉर्म्स के लिए पेश किया गया है।

हालांकि अभी इसका डेस्कटॉप वर्जन नहीं लाया गया और न ही अभी इसमें ट्विटर की तरह डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा है।

लेकिन टेक्स्ट करने सहित बाकी सभी सुविधाएं बिल्कुल ट्विटर(Twitter)की ही तरह थ्रेड्स एप में मिलती है। बस यह 500 वर्ड्स को पोस्ट करने की इजाजत देता है।

 

Twitter लाया voice tweets में captions फीचर,हिंदी में बोलकर टाइप होगा मैसेज

 

 

थ्रेड्स एप कैसे करें इस्तेमाल? How to Use Threads App

यूजर्स बहुत आसानी से गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)या एपल स्टोर पर जाकर थ्रेड्स एप को डाउनलोड कर सकते है।

मेटा(Meta)ने इसमें लॉगिन को आसान बनाने के लिए सुविधा दी है कि यूजर्स अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट से ही थ्रेड्स एप में लॉगिन कर सकते है यानि आपको थ्रेड्स को इस्तेमाल करने के लिए अलग से अकाउंट बनाने के झंझट में पड़ने की आवश्यकता नहीं।

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप जिनको फॉल कर रहे है,थ्रेड्स पर भी आप उन सभी को फॉलो कर सकते है।

इतना ही नहीं, थ्रेड्स एप पर यूजर्स 500 अक्षर तक की पोस्ट शेयर कर सकते है। इस पोस्ट में फोटोज,वीडियोज जोकि 5 मिनट की टाइम लिमिट वाले होने चाहिए और GIFs शामिल कर सकते है।

यूजर्स इंस्टाग्राम वाला यूजरनेम ही थ्रेड्स पर रख सकते है। चूंकि फिलहाल इसे इंस्टाग्राम के क्रेडेंशियल के साथ ही लॉगिन किया जा सकता है।

थ्रेड्स एप के लिए मार्क जुकरबर्ग ने संकेत दिए है कि फिलहाल इस साल के लिए इसमें विज्ञापन नहीं दिए जाएंगे। यानि मेटा थ्रेड्स को इस साल मॉनिटाइज नहीं करेगी।

Elon Musk सभी यूजर्स को फ्री में देंगे Twitter का यह विशेष फीचर,ट्विट करना होगा और आसान

 

 

 

क्या थ्रेड्स अकाउंट को पब्लिक और इंस्टाग्राम को प्राइवेट रख सकते है?

कई यूजर्स अपने सोशल मीडिया(Social Media) इंस्टाग्राम (Instagram)अकाउंट को प्राइवेट रखना पसंद करते है और थ्रेड्स को आप इंस्टाग्राम अकाउंट से ही लॉगिन कर सकते है।

ऐसे में यूजर्स के बीच कंफ्यूजन है कि क्या थ्रेड्स को पब्लिक और इंस्टाग्राम को प्राइवेट रखा जा सकता है। तो इसका जवाब है कि जी हां, आप बिल्कुल अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट और थ्रेड्स को पब्लिक सेटिंग पर रख सकते है।

जिस तरह इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए यूजर्स की आयु सीमा 16 वर्ष रखी गई है,ठीक उसी तरह थ्रेड्स पर भी एज लिमिट रखी गई है।16 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए थ्रेड्स अकाउंट प्राइवेट ही रखा जाएगा।

हालांकि सभी यूजर्स को पूरी छूट दी गई है कि वह कभी भी अपने थ्रेड्स अकाउंट को प्राइवेट रख सकते है। साथ ही आपकी शेयर पोस्ट पर कौन-कौन कॉमेंट कर सकता है,इस चुनाव का अधिकार भी यूजर्स के हाथ में दिया गया है।

 

 

 

 

Twitter-rival-Threads-app-launched-by-Meta-know-how-to-use-threads

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button