![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
corona-hanta-now-new-virus-maize-msaic-dwarf-reach-china-from-chile
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ विश्व कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहा है l
तो दूसरी तरफ चीन में वायरस पर वायरस हमला कर रहे है कोरोना के बाद,
एक और वायरस ने जन्म लिया जिसका नाम था हंता वायरस-यह वायरस चूहों से इंसान में आया l
और अब एक नया वायरस चीन में दस्तक दे चुका है l
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चिली से करीब 4 टन कॉर्न के बीज मंगाए गए थे।
चीन पहुंचने पर शंघाई के कस्टम ऑफिसर्स ने पाया कि इसमें फसलों का खतरनाक वायरस मौजूद है।
फसलों में लगने वाला वायरस यहां आ पहुंचा जिससे बचने के लिए टनों फसल नष्ट करनी पड़ गई।
मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है।
इसके चलते फसलों को होने वाले नुकसान से भारी आर्थिक चपत भी लग सकती है।
इसे फैलने से रोकने के लिए कस्टम ऑफिसर्स ने 2 बैचों में आए बीजों को नष्ट कर दिया।
corona-hanta-now-new-virus-maize-msaic-dwarf-reach-china-from-chile
गौरतलब है कि चीन से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है l
बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तो यह आकड़ा विश्व में 15 लाख को भी पार कर चुका है l
वही 1 लाख से भी ज्यादा लोगों को यह काल के ग्रास में ले गया है l
भारत में भी कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है l
इस समय कोरोना के करीब 7500 से भी ज्यादा मामले भारत में आ चुके है वही इनसे मरने वालों की संख्या भी 250 को पार कर चुकी है l
चीन में फैले दुसरें वायरस हंता ने पहली जान ले ली है l और अब यह नया मेज ड्वार्फ मौजैक वायरस पूरी की पूरी फसल तबाह कर सकता है।
इन वायरस के वजह से चीन तो परेशान हे ही पर इस वजह से पूरा विश्व तबाह हो रहा है l
कोरोना से कराह रहे विश्व पर अब हंतावायरस का खतरा, जानें क्या है हंतावायरस,बचें कैसे?
corona-hanta-now-new-virus-maize-msaic-dwarf-reach-china-from-chile