breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

ओमिक्रोन जाने WHO ने क्या कहा COVID-19 के इस नए वैरिएंट के बारें में

omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani 

नयी दिल्ली (समयधारा) : इन दिनों एक बार फिर कोरोना का आतंक भारत सहित विदेशों में देखा जा रहा है l

इस बार यह कोरोना के नए वैरिएंट OMICRON के रूप में यह दहशत फैला रहा है l

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक सलाहकार समिति ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) को ‘बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक प्रकार’करार दिया हैl

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

इसके अलावा इस वैरिएंट का नाम भी ग्रीक वर्णमाला के तहत ‘ओमिक्रॉन’ रखा हैl

यह वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया हैl जिसके बाद से पूरे विश्व में चिंता देखने को मिल रही हैl

सभी देश इस वैरिएंट को अपने अपने देशों में घुसने से रोकने की कोशिश कर रहे हैंl

omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani 

इस वैरिएंट को लेकर विश्व में बढ़ती चिंताओं के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर कुछ बातें रखी हैं l

Jokes : भारतीय इतिहास में सबसे सज्जन व्यक्ति कौन है? उत्तर-फिरोज खान..!

शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि दक्षिण अफ्रीका में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में इजाफा हुआ हैl

लेकिन यह केवल ‘Omicron’से संक्रमण की बजाय कल हुए लोगों की बढ़ती संख्या की वजह से भी हो सकता हैl

कोरोना के इस वैरिएंट की गंभीरता को समझने में कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक का समय लग सकता हैl

शायरी : देखकर आपकी मुस्कुराहट.. हम होश गवा बैठे..

कोरोना के ‘Omicron’ वैरिएंट का कोविड 19 वैक्सीन पर क्या असर पड़ेगा, यह जानने के लिए अभी डब्ल्यूएचओ काम कर रहा हैl

अभी तक यह भी पता नहीं लग पाया है कि ‘Omicron’ से संक्रमण अधिक गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है या नहींl

हाल में यह भी कोई जानकारी नहीं है कि ‘Omicron’ से जुड़े लक्षण दूसरे वैरिएंट से अलग हैंl

WHO के मुताबिक, शुरुआती साक्ष्यों से पता चला है कि जो लोग पहले कोरोना संक्रमण हुआ है,

omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani 

वे दोबारा कोरोना के इस नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैंl दोबारा से संक्रमण का खतरा इस वैरिएंट के साथ बना हुआ हैl

अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना के डेल्टा और दूसरे वैरिएंट की तुलना में ‘Omicron’ ज्यादा संचरणीय (एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अधिक आसानी से फैलना) है या नहींl

शेयर मार्केट ऊपर, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

अभी केवल आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए ही इसका पता लगाया जा सकता हैl

बहुत खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन,जानें लक्षण,नई गाइडलाइन

देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दक्षिण अफ्रीका से सामने आया नया कोरोना वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron)चिंता का सबब बन चुका है।

इसके ऊपर विश्वभर के डॉक्टर्स और रिसर्चर्स स्टडीज कर रहे है।

भारत में जहां लग रहा था कि अब देश कोरोना मुक्त होने की कगार पर है वहीं एक और नए कोरोना वेरिएंट ने सरकार और देशवासियों की चिंता को बढ़ा दिया है।

ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर कोरोना के इस नए वेरिएंट ओमिक्रोन के क्या कोई नए लक्षण(Corona new variant Omicron symptoms)है?अगर है तो वो क्या है?

इन सभी सवालों के बीच दक्षिण अफ्रीका के एक डॉक्टर ने कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में बताया है।

Coronavirus pandemic: बढ़ रहा है कोरोना, फल-सब्जी को अब ऐसे धोना

ओमिक्रोन के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी तो नहीं है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के जिन डॉक्टर ने ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों का इलाज किया है उन्होंने कहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट(Corona new variant) के लक्षण उन मरीजों में अपरिचित थे।

हालांकि, ये लक्षण हल्के थे और मरीज बिना अस्पताल में भर्ती हुए पूरी तरह से ठीक हो गए।

दक्षिण अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि उन्होंने बीते 10 दिनों में इस वेरिएंट से संक्रमित 30 रोगियों को देखा, उनमें संक्रमण के लक्षण अपरिचित थे।

Corona new variant Omicron symptoms (omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani )

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Corona new variant Omicron)को लेकर एएफपी से बातचीत में डॉक्टर एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि ओमिक्रोन रोगियों में अत्यधिक थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश और सूखी खांसी ज्यादा देखी गई। कुछ रोगियों में तापमान थोड़ा ज्यादा था।

Alert! Corona की दूसरी लहर नहीं हुई खत्म,त्योहारों में बरतें सावधानी-स्वास्थ्य मंत्रालय

कोएत्जी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सतर्क किया था कि देश में कोरोना की मौजूदा तस्वीर पुराने वेरिएंट डेल्टा(Delta Variant) से बिल्कुल अलग है। हालांकि उस वक्त तक वैज्ञानिक पहले ही वेरिएंट पर काम कर रहे थे।

कोएत्जी ने कहा, “हम यह नहीं कह रहे हैं कि आगे कोई गंभीर बीमारी नहीं आएगी। लेकिन अभी के लिए यहां तक ​​कि जिन रोगियों को हमने देखा है जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है, उनमें भी हल्के लक्षण हैं।

omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani 

“मुझे पूरा यकीन है यूरोप में पहले से ही बहुत से लोग हैं जो इस नए वेरिएंट से संक्रमित हैं।”

कोएत्जी ने जिन रोगियों का इलाज किया उनमें ज्यादातर 40 वर्ष से कम आयु के पुरुष थे और उनमें से आधे से कम ही वैक्सीन लगा चुके थे।

Corona new variant Omicron symptoms govt new guideline

Corona-third-wave: 6-8 महीने बाद कोरोना की तीसरी लहर,जुलाई-अगस्त से बच्चों को मिलेगा टीका:सरकार

 

कोरोना के नए वेरिएंट की खोज हमने की: कोएत्जी

एंजेलिक कोएत्जी जो दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि वैज्ञानिकों ने जो सतर्कता दिखाई है, उसके लिए दक्षिण अफ्रीका की प्रशंसा की जानी चाहिए और उसकी निंदा नहीं की जानी चाहिए।

एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा संदेह यह है कि क्योंकि हमारे वैज्ञानिक बहुत सतर्क हैं और इस मामले में बेहद गंभीरता से काम कर रहे हैं। शायद ही उन यूरोपीय देशों ने इन लक्षणों को गंभीरता दिखाई होगी।”

देश में Corona की तीसरी लहर ला सकता है डेल्टा प्लस वेरिएंट: एक्सपर्ट्स

दुनिया में कोरोना (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) के सामने आने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है।

omicron corona new variant more dangerous than delta jane who ne kya di chetavani 

सरकार ने कोरोना के इस नए वेरिएंट को देश में घुसने से रोकने के लिए नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किए हैं।

Corona: 6 फीट से भी ज्यादा दूर हवा में फैल सकता कोरोना,US की नई गाइडलाइंस

 

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लिए सरकार की नई गाइडलाइन

Corona new variant Omicron symptoms govt new guideline

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए SOP के मुताबिक अब प्लेन के जरिए विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों को Air Suvidha पोर्टल पर अपने RT PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

यात्रा से 14 दिनों पहले तक वह कहां कहां गया, उसका विस्तृत ब्योरा भी अपने आवेदन में लिखना होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ऐसे जोखिम वाले देशों की लिस्ट भी अब दोबारा से संशोधित की गई है, जहां से आने वाले यात्रियों के कोरोना प्रोटोकॉल पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

मंत्रालय के मुताबिक ऐसे देशों से आने वाले यात्रियों के पास नेगेटिव RT PCR रिपोर्ट होने के बावजूद उनका दोबारा से एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट लिया जाएगा।

जब तक उस टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, तब तक उन यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रुकना होगा।

अगर वह रिपोर्ट पॉजिटिव निकलती है तो उन्हें आइसोलेशन सेंटर्स में भेज दिया जाएगा।

वहीं नेगेटिव रिपोर्ट मिलने पर भी उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 7 दिनों तक घर में अनिवार्य क्वारंटीन रहना होगा।

क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के अगले दिन उन यात्रियों का फिर से कोरोना टेस्ट होगा और फिर अगले 7 दिनों तक उनकी सेहत पर निगरानी रखी जाएगी।

Corona new variant Omicron symptoms govt new guideline

Corona in Delhi:80फीसदी दिल्लीवाले हो चुके कोरोना संक्रमित,तभी कम हुए केस

 

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कोरोना वैक्सीन के प्रभाव की जांच हो

दिल्ली एम्स(AIIMS) के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं।

इसकी वजह से यह कोरोना वैक्सीन(Corona vaccine) के असर से खुद को बचा सकता है।

लिहाजा इस वेरिएंट के खिलाफ कोरोना के मौजूद टीकों की प्रभावशीलता का मूल्याकंन गंभीरता से करने की जरूरत है।

 

Corona new variant Omicron symptoms govt new guideline

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button