breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज

रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने Hero और Bajaj ला रहे है 300cc में नई बाइक

भारतीय ऑटो मार्केट में 300cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को ग्राहक काफी पसंद करते है। वर्तमान में मार्केट में इसका 97 फीसदी कब्जा है...

नई दिल्ली:Hero and bajaj set to launch 300cc segment bike-देश के लोकप्रिय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो और बजाज 300cc सेगमेंट में नई बाइक पेश करने की योजना बना रहे है।

इसका मुकाबला सीधे-सीधे रॉयल एनफील्ड की बाइक से होगा। हालांकि इससे पहले होंडा(Honda) ने भी Royal Enfield को चुनौती देने के लिए Highness CB350 क्लासिक मोटरसाइकल लॉन्च की थी।

होंडा ने Highness CB350 क्लासिक बाइक को 1.85 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। इसे भारतीय बाजार में Royal Enfield को कड़ी टक्कर देन के लिए लॉन्च किया गया था।

अब इसी कड़ी में Hero और Bajaj भी मार्केट में नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे है।

ये दोनों ब्रैंड्स नई बाइक 300cc सेगमेंट में पेश करने वाले(hero and bajaj set to launch 300cc segment bike) हैं।

 

300cc सेगमेंट में Royal Enfield का है दबदबा

royal-enfield_optimized

भारतीय ऑटो मार्केट में 300cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को ग्राहक काफी पसंद करते है। वर्तमान में मार्केट में इसका 97 फीसदी कब्जा है।

होंडा के बाद अब हीरो और बजाज भी इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को चुनौती देंगे।

 

बजाज-ट्रायम्फ की पार्टनरशिप (Bajaj- Triumph Partnership)

वर्ष 2019 में बजाज और ब्रिटिश कंपनी ट्रायम्फ (Bajaj- Triumph Partnership) के बीच वर्ष 2019 में पार्टनरशिप हुई थी।

इस साझेदारी के अंतर्गत दोनों कंपनियां क्रूजर मोटरसाइकल सेगमेंट में अपने प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करेंगी।

ट्रायम्फ बजाज की बड़ी सप्लाई चेन का इस्तेमाल करेगी जिससे कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत को कम रख सके।

इसके अतिरिक्त हीरो (Hero) भी मिड साइज बाइक्स ला रहा है। कंपनी अपनी XPulse लाइन अप के अंतर्गत नई 300cc मोटरसाइकल पेश कर सकती है।

 

Honda पेश कर चुका है क्लासिक बाइक

होंडा की Honda H’Ness CB 350 बाइक 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वहीं DLX Pro वेरियंट ड्यूल टोन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगा।

इस बाइक को कंपनी बिगविंग डीलरशिप के जरिए सेल करेगी। यह प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी।

 

 

 

hero and bajaj set to launch 300cc segment bike

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button