Trending

WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना भी अब कर सकते है चैट,आया नया फीचर,जानें तरीका

व्हाट्सएप(Whatsapp)यूजर्स काफी समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर चैट होनी चाहिए और कंपनी ने अपने यूजर्स की इच्छा को अब पूरा करने की कोशिश की है। जहां, पहले किसी अनजान नंबर से अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर पिंग करता था तो उसका नंबर सेव करके ही आप चैट कर सकते थे ,यह झंझट अब नहीं रहा।

WhatsApp-new-Feature-let-users-chatting-on-whatsapp-without-saving-number-here-trick

व्हाट्सएप(WhatsApp)विश्व का एक ऐसा सर्वाधिक लोकप्रिय एप है जिसे हर वर्ग,हर क्लास इस्तेमाल करता है।ढ़ेर सारी सुविधाओं और सहूलियत भरे फीचर से लैस व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स(Whatsapp new feature)के अपडेट लाता रहता(Whatsapp update)है ताकि उसके यूजर्स की चैंटिंग दिन पर दिन रोचक और आरामदायक होती चली जाएं।

अभी तक व्हाट्सएप पर किसी अनजान से चैटिंग के लिए आपको उसका नंबर सेव(Whatsapp chat without saving number)करना पड़ता था तभी आप चैट आराम से कर पाते(Whatsapp Chat)थे लेकिन अब व्हाट्सएप एक नया फीचर लाया है,जिसकी मदद से आप बिना नंबर सेव किए भी सामने वाले से व्हाट्सएप पर आराम से चैट कर सकते(WhatsApp-new-Feature-let-users-chatting-on-whatsapp-without-saving-number)है।

दरअसल,व्हाट्सएप(Whatsapp)यूजर्स काफी समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर चैट होनी चाहिए और कंपनी ने अपने यूजर्स की इच्छा को अब पूरा करने की कोशिश की है।

जहां, पहले किसी अनजान नंबर से अगर कोई आपको व्हाट्सएप पर पिंग करता था तो उसका नंबर सेव करके ही आप चैट कर सकते थे ,यह झंझट अब नहीं रहा।

WhatsApp के नए-नए फीचर्स की जानकारी देने वाली WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अब व्हाट्सएप एंड्रायड और iOS दोनों तरह के यूजर्स के लिए बिना नंबर सेव किए चैटिंग करने की सुविधा लेकर आया(WhatsApp-new-Feature-let-users-chatting-on-whatsapp-without-saving-number)है।

आपको बस अपने व्हाट्सएप पर किसी भी अनजान नंबर को खोजना होगा और आप आराम से उससे चैट(WhatsApp Chat)कर सकते है।

इस फीचर को व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में इंस्टॉल किया गया है और यह iOS Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

आपको बता दें कि पहले जिन कॉन्टैंक्ट का नंबर यूजर्स के मोबाइल में सेव नहीं होता था,उनसे चैट करते समय काफी दिक्कत होती थी और काफी सारी बंदिशों का सामना करना पड़ता था।

कई बाार लोग इसके लिए थर्ड पार्टी एप्स का सहारा  लेते थे या फिर उस अनजान कॉन्टैक्ट का नंबर सेव करते थे और फिर चैट कर पाते थे,लेकिन अब इस सारे झंझट से मुक्ति मिल गई है।

अब व्हाट्सएप के नए फीचर से यूजर्स अनजान नंबरों के साथ आराम से चैट कर सकते(WhatsApp-new-Feature-let-users-chatting-on-whatsapp-without-saving-number)है।चलिए बताते है तरीका:

whatsapp-tricks-कमाल के है ये WhatsApp Features,सेकेंड्स में करते है काम,जानें कैसे?

 

बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप पर ऐसे करें चैट-How to chat on whatsapp without saving number

 

-एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों को सर्च बार में ढूंढ के या फिर नंबर डालकर तुरंत चैट कर सकते है।

 

-iOS यूजर्स भी व्हाट्सएप लिस्ट में स्टार्ट न्यू चैट बटन पर क्लिक करें और फिर सर्च बार में अनजान नंबरों को दर्ज करके चैट शुरू कर सकते है।

 

-किसी अनजान नंबर ने अगर आपको सामने से चैट के लिए कॉन्टैक्ट किया है तो आप आराम से उसे खोलकर चैट कर सकेंगे।

 

 

गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही एक स्पेशल फीचर(Whatsapp feature)शुरू किया है,जिसके तहत यूजर्स अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने व्हाट्सएप अकाउंट को वेब से लिंक कर सकते है।

ध्यान दें कि पहले व्हाट्सएप वेब(Whatsapp Web)का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ स्कैनिंग सिस्टम उपलब्ध था।

 

 

 

क्या आपको भी WhatsApp पर विदेशी नंबरों से आ रहे है फोन,जॉब ऑफर,गलती से भी न उठाना वर्ना..

 

 

 

 

WhatsApp-new-Feature-let-users-chatting-on-whatsapp-without-saving-number

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button