
covid-19 world-news-updates-in-hindi
 नई दिल्ली, (समयधारा) : कोरोना का कहर विश्व भर में थमने का नाम ही नहीं ले रहा l अभी तक पूरे विश्व में कोरोना के कुल 22,64,990 केस दर्ज किये गए है l  
 जिसमें से 159,300 लोगों की मौत हो गयी है वही करीब 578334 मरीज ठीक भी हुए है l   
 वही 1527356 एक्टिव केस अभी भी है l अमेरिका में तो यह सबसे ज्यादा अपना भयावह रूप दिखा रहा है l 
 अमेरिका में अभी तक कोरोना के 734969 संक्रमित व्यक्ति पाए गए है वही इसमे से 41555 लोगों की मौत भी हो गयी है l
  यहाँ विश्व में कोरोना से मरने वाले सबसे ज्यादा व्यक्ति है l  बात करें यूरोप की तो यहाँ भी हालात कुछ कम ख़राब नहीं है l 
 इटली-स्पेन-इंग्लैंड और फ्रांस में कुल कोरोना के 1013527 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पायें गए है वही 99063 लोगों की मौत भी हो चुकी है l  देखा जाएँ तो 
 दुनिया के अन्य देशों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है।
 covid-19 world-news-updates-in-hindi
- स्पेन – 1,94,416 केस – मौतें : 20043
- इटली – 175,925 केस – मौतें : 23227
- फ्रांस – 1,52,978 केस – मौतें : 19323
- जर्मनी – 1,43,724 केस
- चीन – 83,804 केस
- यूके – 1,15,314 केस – मौतें : 15464
- ईरान – 80,868 केस – मौतें : 5031
- टर्की – 82,329 केस – मौतें : 1890
- बेल्जियम – 37,183 केस
- इसराइल – 13265 केस – मौतें : 164
वही अपने देश भारत का हाल भी बहुत ही ख़राब होता जा रहा है l 
 कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भारत में थमने का नाम ही नहीं ले रही l 
 मुंबई-इंदौर-जयपुर-दिल्ली आदि बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते केस से हालात चिंताजनक हो गए है l 
 भारत में कोरोना के अबतक 15,712 मामले सामने आए हैं। इसमें कोरोना के 12,974 एक्टिव केसेज हैं l 
 कोरोना से यमलोक जानेवालों लोगों का आंकडा बढ़ता ही जा रहा है l यह मौतें 507 तक जा पहुंची है l वही ठीक होने वाले मरीज 2231 हो गए है l 
 पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में (शनिवार रत 9 बजे तक) कोरोना के 2,154 नए मरीज बढ़े हैं। covid-19 world-news-updates-in-hindi
 इससे पहले 17 अप्रैल को 920, 16 अप्रैल को यह आंकड़ा 1,062 था।
  मुंबई में एक दिन में मरीजों की संख्या में इतना बड़ा इजाफा कभी नहीं हुआ था। वहीं, पुणे में 78 केस सामने आए। 
 महाराष्ट्र में 328 नए मामलों के साथ शनिवार को कोरोना पॉजिटव मामलों की संख्या बढ़कर 3,638 हो चुकी है। 
 लेकिन हैरत की बात यह है कि कोविड मरीजों की संख्या के लिहाज से राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र के टॉप रहने के बावजूद कुछ लोग सुधर नहीं रहे।
 देश के 23 राज्यों के 47 जिलों से खुशखबरी आई है, जहां कभी कोरोना मरीज पाए गए थे। वहां पिछले 14 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित कोई केस नहीं आया है l 
  कोरोना वायरस महामारी ने राजस्थान के भीलवाड़ा के मजदूरों के लिए दो वक़्त की रोटी तक का संकट खड़ा कर दिया है।
  हालात ये हैं कि मजदूर दो वक़्त की रोटी के लिए किसानों के खेत में फसल कटाई और समेटने के बाद जो एक-एक दाना होता है 
 उसको समेट कर शाम की रोटी का इंतजाम कर रहे हैं। एक महिला मजदूर ने बताया कि हमें कोरोना की वजह से रोज़गार नहीं मिल रहा है। 
 शाम के भोजन के लिए यहां एक-एक दाना बीन कर इसको बेच कर शाम के भोजन की व्यवस्था करते हैं। 
 मास्क लगाने के सवाल पर वो कहती हैं- हम पुरानी संस्कृति की महिला हैं जो मास्क की जगह हमेशा घूंघट निकालती हैं।
 जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l 
 covid-19 world-news-updates-in-hindi
- महाराष्ट्र – 3651, मौतें – 211
- तमिलनाडू – 1372, मौतें – 15
- दिल्ली – 1893, मौतें – 42
- तेलंगाना – 809, मौतें – 18
- राजस्थान – 1351, मौतें – 11
- उत्तर प्रदेश – 969, मौतें – 14
- आंध्रप्रदेश – 603, मौतें – 15
- केरल – 400, मौतें – 3
- मध्य प्रदेश – 1407, मौतें – 70
- कर्नाटक – 384, मौतें – 14
- गुजरात – 1376, मौतें – 53
- जम्मू कश्मीर – 341, मौतें – 5
- हरियाणा – 225, मौतें – 3
- वेस्ट बंगाल – 310, मौतें – 12
- पंजाब – 202, मौतें – 13
- ओडिशा – 61, मौतें – 1
- बिहार – 86, मौतें – 2  coronaindia news updates in hindi 
- उत्तराखंड – 42, मौतें – 0
- नार्थ ईस्ट – 44, मौतें – 0
- चंडीगढ़ – 23, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 39, मौतें – 1
- लद्दाख – 18, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 14, मौतें – 0
- छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
- गोवा – 7, मौतें – 0
- पांडेचेरी – 7, मौतें – 0
- झारखंड – 34, मौतें – 2
- असम – 35, मौतें – 1
covid-19 world-news-updates-in-hindi


 
 






