breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

WHO का एक और खुलासा, असल में कोरोना संक्रमित 10 करोड़ (10 गुना) से ज्यादा

COVID19 संक्रमित को लेकर WHO ने चेताया, कहा की 10 गुना ज्यादा हो सकते है कोरोना संक्रमित

who-chiefscientist says-actual-coronavirus-infections-numbers could-be-ten-times-more-than-known
नई दिल्ली (समयधारा) : विश्वभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इज़ाफा होता जा रहा है l 
इस समय  WORLD में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख के पार हो गयी है l
जिनमें से 61 लाख 75 हजार से  ज्यादा मरीज ठीक भी हो  चुके हैं। 
ऐसे में WHO के एक चीफ साइंटिस्ट ने यह बयान दिया कि असल में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 10 गुना ज्यादा है l 
इसका मतलब विश्व में कोरोना संक्रमित करीब-करीब 10 करोड़ लोग  है ..!!
हाँ सच में ऐसा ही है ..!
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आंकड़ों को लेकर एक अहम जानकारी दी है।
WHO का कहना है कि अभी तक इन्फेक्शन के जितने मामलों के बारे में पता है, असल मामले दरअसल उससे 10 गुना ज्यादा हो सकते हैं।
who-chiefscientist says-actual-coronavirus-infections-numbers could-be-ten-times-more-than-known
WHO की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामिनाथन का कहना है कि किसी समुदाय में कितने लोगों को इन्फेक्शन हुआ है, यह नहीं पता है।

WHO का एक और खुलासा, असल में कोरोना संक्रमित 10 करोड़ (10 गुना) से ज्यादा
WHO का एक और खुलासा, असल में कोरोना संक्रमित 10 करोड़ (10 गुना) से ज्यादा
यह पता है कि जो लोग ज्यादा बीमार होते हैं, वे टेस्ट कराते हैं और उनमें से पॉजिटिव लोगों के बारे में पता चलता है।
उन्होंने बताया है कि आमतौर पर इन्फेक्शन का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा ऐसे लोगों की तुलना में दस गुना है,
जो इलाज के बाद ‘केस’ के तौर पर गिने जाते हैं। स्वामिनाथन ने बताया कि इन्फेक्शन की मुत्युदर कम है और औसतन 0.6 प्रतिशत है।
अब बात करें भारत की तो भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनदुनी रात चौगुनी तरीके से बढ़ रही है l
और जल्द ही भारत  कोरोना संक्रमितों  में विश्व में तीसरे नंबर पर आ जाएगा l 

COVID 19 के प्रकोप से दहला हिन्दुस्तान, कोरोना के कुल मामलें – 6,25,544

कोरोना से  कुल मौतें-18,213, एक्टिव केस-2,27,439ठीक हुए मरीज-3,79,892.

राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l

who-chiefscientist says-actual-coronavirus-infections-numbers could-be-ten-times-more-than-known

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 92,000 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी 90 हजार कोरोना संक्रमित  हो चुके है l आज कोरोना के कुल 20,903 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 2,27,439 हैl 
पिछले 24 घंटे में 379 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18,213 हो गयी है l
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-625544
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 20,032 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 3,79,892 मरीज ठीक हो चुके हैl

who-chiefscientist says-actual-coronavirus-infections-numbers could-be-ten-times-more-than-known

पिछले 20 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस
  • 24 जून – 15,968 नए केस
  • 25 जून – 16,922 नए केस
  • 26 जून – 17,296 नए केस
  • 27 जून – 18,552 नए केस
  • 28 जून – 19,905 नए केस
  • 29 जून – 19,459 नए केस
  • 30 जून – 18,522 नए केस
  • 1 जुलाई – 18,653 नए केस
  • 2 जुलाई – 19,148 नए केस
  • 3 जुलाई – 20,903 नए केस

covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-625544

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-186626 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-98392, दिल्ली-92175,गुजरात-33913, उत्तरप्रदेश-24825, पश्चिमबंगाल-19819, राजस्थान-18662, तेलंगाना-18570, कर्नाटका- 18016, आंध्रप्रदेश-16097, हरियाणा-15509,सहित कई राज्य आते है l  

who-chiefscientist says-actual-coronavirus-infections-numbers could-be-ten-times-more-than-known

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button