Trending

ब्रिटेन की पीएम Liz Truss ने महज 45 दिन में दिया इस्तीफा,कहा-मैं जिम्मेदारी पूरी न कर सकी,जानें अगले दावेदार

आपको बता दें कि ब्रिटेन वर्तमान में आर्थिक संकट(Britain Economic Crisis)से जूझ रहा है और महंगाई, हाई टैक्स सरीखे मोर्चों पर लिज़ ट्रस असफल साबित हुई है और इसलिए उन्होंने यूके का पीएम पद छोड़ दिया है।

Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post

कुछ ही समय पहले ब्रिटेन(Britain)की कमान संभालने वाली नई प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया(Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post)है।

लिज़ ट्रस(Liz Truss)ने महज 45 में यूके(UK) का पीएम पद छोड़ दिया और इसके साथ ही पद छोड़ने की वजह भी(Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post-after-45-days-tenure)बताई।

लिज़ ट्रस ने पीएम पद(Liz Truss UK PM)से इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं कर सकी। मैं भागी नहीं हूं बल्कि बतौर पीएम मैं जनादेश पर अमल नहीं कर सकी,इसलिए नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए ब्रिटेन का पीएम पद छोड़ने का एलान कर रही(Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post) हूं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन वर्तमान में आर्थिक संकट(Britain Economic Crisis)से जूझ रहा है और महंगाई, हाई टैक्स सरीखे मोर्चों पर लिज़ ट्रस असफल साबित हुई है और इसलिए उन्होंने यूके का पीएम पद छोड़ दिया है।

हालांकि वह अगले नेता के चयन तक पर बनी रहेंगी।

पद छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भागी नहीं हूं, जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पायी इस कारण पद छोड़ने की घोषणा कर रही(Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post) हूं।

ब्रिटेन के नए महाराजा बने चार्ल्स-III,एक्सेशन काउंसिल के ऐतिहासिक समारोह में राज्याभिषेक

गौरतलब है कि उनके आर्थिक कार्यक्रम के कारण ब्रिटेन के बाजार में उथल-पुथल मच गई थी और कंजरवेटिव पार्टी में बहुत से लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पार्टी के सांसदों का कहना है कि उनके उत्तराधिकारी या तो ऋषि सुनक होंगे, या पेनी मोर्डंट।

बताते चलें कि लिज़ ट्रस के चयन के दौरान ऋषि सुनक(Rishi Sunak) दूसरे स्थान पर रहे थे।

सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान की वजह से तस्वीर अभी साफ नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन(Boris Johnson)के करीबी लोगों का कहना है कि 2019 के आम चुनाव में उन्हें मिले जबरदस्त जनादेश को देखते हुए पार्टी को उन्हें वापस लाना चाहिए।

हालांकि, ट्रस की मौजूदा परेशानी इस बात की याद दिलाती है कि किस तरह जॉनसन को उनकी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों की खुली बगावत के बीच जुलाई में पद छोड़ने और इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था।

एक दिन पहले ही सुएला ब्रेवरमैन ने ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

 

Breaking: नहीं रही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II,बाल्मोरल कैसल में 96 की उम्र में निधन,प्रिंस चार्ल्स बने नए किंग

 

 

 

 

 

 

 

चलिए अब बताते है लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद कौन है ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की रेस में ।who- will-be-next-Britain-PM

1. ऋषि सुनक (Rishi Sunak)

लिज ट्रस से पूर्व वित्त मंत्री को टोरी नेतृत्व के मुकाबले में आसानी से हराया।  उन्होंने टैक्स कटौती के वादे और सरकार के खर्चे कम ना करने के दावे पर पार्टी सदस्यों के वोट जीते।

वहीं 42 साल के सुनक लगातार यह कहते रहे कि लिज ट्रस की वित्तीय योजना सोच-समझ कर नहीं बनाई गई है और इससे दशकों में सबसे ऊंची महंगाई दर और बदतर हो सकती है और ब्रिटिश बाजार के हालात बिगड़ सकते हैं। 

अब ऋषि सुनक पूरी तरह से सही साबित होते नज़र आते हैं। लिज ट्रस ने अपनी योजना पूरी तरह से बदल दी है और ऋषि सुनक को समर्थन देने वाले जेरेमी हंट को उन्हें वित्त मंत्री के तौर पर नियुक्त करना पड़ा।  

कुछ लोगों को लगता है कि लिज ट्रस को हटा कर(Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post) प्रधानमंत्री पद पर ऋषि सुनक को लाया जाना सबसे सही रहेगा।  

सुनक ने नेतृत्व के मुकाबले की शुरुआत में टोरी सांसदों के सबसे अधिक वोट जीते थे, और अभी भी उन्हें संसदीय पार्टी में अच्छा खासा समर्थन हासिल है।  

मंगलवार को जारी हुए एक नए YouGov poll में दिखाया गया है कि ट्रस के विकल्प के तौर पर ऋषि सुनक को सबसे बेहतर रेटिंग मिली हैं।  हालांकि उनकी कुल फेवरेबिलिटी रेटिंग अभी भी -18 है।  लेकिन उनकी छवि निर्णायक है। लेकन पार्टी के कुछ अहम सदस्य उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को पद हटाने में उनकी भूमिका के लिए माफ करने को तैयार नहीं हैं।   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2. बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)

पार्टी के पूर्व मुखिया ने बड़े विद्रोह के बाद पिछले महीने की शुरुआत में ही पद से इस्तीफा दिया। कई महीनों के विवाद के बाद ऋषि सुनक और अन्य के उनके कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद उनके लिए हालात खराब हो गए थे। जॉनसन की तरफ से ही मिले कई संकतों के बाद ऐसा लगता है कि आखिरकार वो फिर से प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर सकते हैं। ब्रिटेन में अब भी ब्रेग्जिट के चेहरे के नाम पर कंजरवेटिव सांसदों के एक धड़े में उनकी लोकप्रियता है। लेकिन बड़े चुनाव जीतने के लिए उनकी ब्रांड को कई विवादों ने नुकसान पहुंचाया है। मंगलवार को जारी हुए यूगॉव के जनमत में दिखा कि 58 साल के बोरिस अभी भी ट्रस से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं।  लेकिन कुल जनमत के दो तिहाई लोग उन्हें समर्थन नहीं देते। बोरिस फिलहाल सुर्खियों से दूर रह रहे हैं।  

 

 

 

 

 

बोरिस जॉनसन आज ब्रिटिश PM पद से दे सकते है इस्तीफा,कैबिनेट में इस्तीफों की बाढ़ के बाद बना दबाव:रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

3. जेरेमी हंट (Jeremy Hunt)

लिज़ ट्रस के नए वित्त मंत्री पिछले दो लीडरशिप मुकाबलों के उम्मीदवार रह चुके हैं। वह 2019 में जॉनसन के साथ आखिरी मुकाबले में हारे थे और इस साल हुए सांसदों के पहले मतदान में आखिरी स्थान पर आए थे। लेकिन सरकार में दूसरे सबसे शक्तिशाली पद पर उनकी नियुक्ति से  पूर्व विदेश मंत्री फिर से राजनीति के मंच पर केंद्र में हैं।  जब कुछ कंज़रवेटिव नेता ट्रस को पद से निकालना चाह रहे हैं तब कुछ जेरेमी हंट का नाम सुझा रहे हैं।  

 

 

 

 

 

COVID19 के चलते ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने 26 जनवरी की भारत यात्रा रद्द की

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

4. पेनी मॉरडॉन्ट (Penny Mordaunt)

फिलहाल कैबिनेट सदस्य पेनी जॉनसन के उत्तराधिकारी के पर दावेदारी कर चुकी हैं और सुनक के मुकाबले में केवल 8 वोटों से हारीं थीं।  पूर्व रक्षा और व्यापार मंत्री टोरी सदस्यों के बीच लोकप्रिय हैं और 2016 में ब्रेग्जिट का कड़ा समर्थन कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में हुए नेतृत्व के मुकाबले में कंज़रवेटिव दल के सदस्यों ने उनकी आलोचना की थी और कुछ ने उन पर सरकार में दिए गए पूर्व पदों पर सही से काम ना करने का आरोप लगाया था।  मॉरडॉन्ट का प्रोफाइल इस हफ्ते सोमवार को बढ़ गया जब उन्हें आर्थिक उठा-पटक के बीच विपक्षी लेबर पार्टी के ज़रूरी आपात  सवालों का जवाब देने के लिए ट्रस की जगह भेजा गया।

मंगलवार को आईं रिपोर्ट के अनुसार, 49 साल की पेनी ने पिछले हफ्ते सुनक के साथ एकता बनाने के लिए निजी बात की थी लेकिन पूर्व वित्त मंत्री ने इससे इंकार कर दिया और कहा कि वो कनिष्ठ साथी नहीं बनना चाहते हैं।  

 

Liz-Truss-Resigns-as-UK-Prime-Minister-post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button